Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश नवादा बिहार अपडेट

मंदिर के गुंबद से करोड़ों का स्वर्ण कलश उड़ाया

नवादा : जिले में चोरों ने अति प्राचीन मंदिर के गुंबद पर लगे स्वर्ण कलश की चोरी कर ली। घटना नवादा जिले के पकरीबरावां क्षेत्र के बुधौली मठ का है। बताया जा रहा है की मंदिर के ऊपर गुम्बद पर लगे करीब पन्द्रह किलो सोने के कलश की चोरी हुई है। इसके बाद गाँव में सनसनी फ़ैल गयी है।

बताया जा रहा है की आज सुबह ग्रामीणों की नजर मंदिर के गुंबद पर पड़ी तो वहां के सोने के कलश को गायब देख सभी सकते में आ गए।

ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि  चोरों के द्वारा मंदिर पर रस्सी के सहारे चढ़कर गुंबद की चोरी की गई है। पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मंदिर के ऊपर गुंबद पर लगा कलश पन्द्रह किलो ग्राम सोने का  है जिसका मूल्य करोड़ों का है। जिसे रात्रि में चोरों ने गायब कर दिया है। वर्ष 2016  में इसकी करायी गयी जांच से पता चला था।

ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि जांच के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है । आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही कलश की बरामदगी की जाएगी। कलश सोने का है या फिर पीतल का कहना मुश्किल है।

Comments are closed.