Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को मिले आरक्षण: डॉ. ठाकुर

नवादा : पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद पद्म श्री डॉ. सी पी ठाकुर ने आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पुलिस की कार्यशैली अंग्रेजी शासन काल से भी बदतर हो गयी है। महिलाओं से जाति पूछकर उनकी पिटाई की जा रही है। पिछले 6 सितम्बर को गया जिला बेलागंज प्रखंड के चितौरा गांव की घटना जिसमें घर में घुस कर महिलाओं की पिटाई की गयी तथा नावालिग बच्चों की गिरफ्तारी की गयी वर्तमान सरकार के लिये वाटर लू साबित होगा। अंग्रेजों के शासन काल में भी ऐसा नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि जमींदारी के साथ सिलिंग ऐक्ट में जमीन के जाने व जनसंख्या में बृद्धि के साथ सवर्ण समाज के लोग गरीब हो गये। फिलहाल 80 प्रतिशत सवर्ण भूमिहीन होने के साथ मजदूरी कर रहे हैं। उनके पास न तो भूमि न ही रोजगार। आरक्षण का लाभ नहीं मिलने सरकारी नौकरी से भी बंचित हो रहे हैं। ऐसे में उनका आंदोलन जायज है। हक मांगना कोई गुनाह नहीं बल्कि उनका जन्म सिद्द अधिकार है। मैं वही बोलता हूं जो अपनी आंखों से देखता हूँ। उपरोक्त बातें उनहोंने नवादा परिषदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

इसके पूर्व नवादा के नारदीगंज व हिसुआ पहुंचने पर भाजपा के कृष्णदेव सिंह समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर उन्होंने नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर में एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद देर रात पटना के लिए प्रस्थान कर गये। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।