Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश मधुबनी संस्कृति

मैकमिलन डिक्शनरी में ‘शामिल हुआ मिथिला का ‘पाग’

मिथिला की आन-बान और शान के प्रतीक पाग को अंग्रेज़ी भाषा की मैकमिलन डिक्शनरी में शामिल किया गया है। इस शब्द को परिभाषित करते हुए अंग्रेज़ी शब्दकोश में कहा गया है कि ‘पाग’ एक प्रकार का शिरवस्त्र है, जो भारत के मिथिला क्षेत्र के लोग धारण करते है। उदाहरणस्वरूप एक वाक्य का प्रयोग करते हुए लिखा गया है कि सदियों पुरानी परम्परा पाग संस्कृति को बचाए रखने के लिए मिथिलालोक फाउंडेशन द्वारा ‘पाग बचाओ अभियान’ चलाया गया।

मालूम हो कि बहुचर्चित ‘पाग बचाओ अभियान’ 2016 में दिल्ली से शुरू किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मिथिला पाग पर डाकटिकट जारी कर मिथिलावासियों को 2017 में एक अनूठा सौगात दिया था।

मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन एवं जाने-माने लेखक डॉ बीरबल झा ने इस मौके पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इंग्लिश डिक्शनरी में ‘पाग’ की प्रविष्टि होने से अन्य भाषा-भाषी भी ‘पाग’ शब्द एवं इसकी गरिमा से परिचित हो पाएंगे। साथ ही उनमे मिथिला संस्कृति को समझने कि जिज्ञाषा बढ़ेगी।