मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर में हैं। लेकिन बेखौफ अपराधियों ने उनका भी कोई लिहाज नहीं किया। इधर जल, जीवन और हरियाली मिशन के तहत यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर कलेक्टेरियट में अफसरों संग मीटींग कर रहे थे, और उधर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक एटीएम वैन से 24 लाख रुपए लूट लिया। वैन के गार्ड का राइफल भी अपराधियों ने छीन लिया और आराम से फरार हो गए।
पुल निर्माण में लगी कंपनी से नक्सलियों ने मांगी लेवी, काम बंद
फायरिंग के बाद गार्ड की राइफल छीनी
मिली जानकारी के मुताबिक इस बड़ी लूट को अपराधियों ने मुजफ्फरपुर सदर थाना इलाके में अंजाम दिया। अपराधियों की संख्या छह बताई जाती है और सभी बाइक पर सवार थे। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश वैन पैसा लोड करने गई थी। कैश वैन के कर्मचारी पैसा लोड कर रहे थे। तभी अचानक फायरिंग कर अपरधियों ने गाड़ी रुकवा ली और गार्ड को काबू में कर लूट को अंजाम दिया।
वारदात की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शीघ्र ही जिले की सीमाओं को सील कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। आस पास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस को इस कांड के सिलसिले में कुछ प्रारंभिक सुराग हाथ लगे हैं जिनके आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है।
Comments are closed.