नहर में आवश्यकता से अधिक पानी छोड़े जाने पर किसानों को हुआ लाखों का नुकसान
नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड में इन दिनों वगैर किसानों की आवश्यकता के ही नहर में विभाग के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा पानी छोड़ दिये जाने से प्रखण्ड के ढाब गाँव के दर्जनों किसानों का करीब 50 एकड़ भूमि जल मग्न हो गया है। ऐसे में पूर्व से लगी धान का फसल एवं गेहूँ के फसल पानी मे डूब गया हैं।
किसान अशोक यादव, रविन्द्र यादव, सतेंद्र यादव, केशो पंडित, अर्जुन यादव, ब्यास यादव, कोमल यादव ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई आला अधिकारी को जानकारी देकर नहर की पानी बन्द कराने का मांग किया है। मंगलवार की दोपहर अंचल अधिकारी ने एस डी ओ के निर्देश पर स्थल निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि लाखों रुपया मूल्य की फसल बर्बाद हुआ है। किसानों ने नहर विभाग के लापरवाह अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग किया है। साथ ही चेतावनी दिया है नहर की पानी को बंद नही किया गया तो सड़क जाम कर नहर का भिंड को काट दिया जाएगा।
पॉश मशीन में नेट काम नही करने से वितरण कार्य काफी धीमी
नवादा : जिले के जनवितरण दुकान पर पॉश मशीन हुआ प्रभावशाली तो आने लगी शिकायतें। जी हां! दिसम्बर माह का खाद्यान्न का वितरण आरम्भ हो गया है। मंगलवार को सिरदला प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी के समक्ष कई जन वितरण बिक्रेताओं ने मशीन का नेट स्लो चलने की शिकायत किया है।
एम ओ ने बताया कि धीरे धीरे इंटरनेट फ़ास्ट चलने लगेगा। किसी भी हाल में वितरण शत प्रतिशत दिखाना होगा। वितरण में कोताही बरतने वाले पी डी एस बिक्रेता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित है।
एम ओ ने अमोखरी, लौंद,सिरदला, कुशाहन,बभनी, शाहोपुर नरौली आदि बाजार और गांव के पी डी एस दुकान का औचक निरीक्षण किया है।
सेवा नियमित करने को ले आदेश की जलाई प्रतियां
नवादा : जिले के विभिन्न सरकारी विभागों में बेल्ट्रान के माध्यम से कार्यरत डाटा आपरेटर यूनियन ने उच्चस्तरीय कमिटि के अवधि विस्तार के पत्र को समाहरणालय, नवादा के गेट पर अग्नि प्रवाह कर विरोध किया गया।
बिहार सरकार के द्वारा संविदा कर्मियों के समायोजन के लिए बनायी गयी उच्चस्तरीय कमिटि का गठन दिनांक 24.04.2015 को गठित किया गया था, जो लगातार दिनांक 17.12.2019 को पुनः उच्चस्तरीय समिति का विस्तार दिनांक 29.02.2020 तक के लिए कर दिया गया है। यह उच्चस्तरीय कमिटि का विस्तार सातवीं बार किया गया है।
समिति ने बेल्ट्रॉन से कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामर/आई0टी0ब्यॉज/गर्ल्स को लिपिक के पद पर समायोजन 1900 ग्रेड पे देने का आदेश निर्गत किया था, लेकिन उच्चस्तरीय कमिटि के अवधि विस्तार सरकार बार-बार करती हीं जा रही है, जिसके कारण सभी बेल्ट्रॉन से कार्यरत कर्मी आज दिनांक 24.12.2019 को 2ः00 बजे अपराह्न में उच्चस्तरीय कमिटि के अवधि विस्तार के पत्र को समाहरणालय, नवादा के गेट पर अग्नि प्रवाह कर विरोध किया।
सरकार अगर इस विरोध से नही सुनती है तो सभी बेल्ट्रॉन संविदाकर्मी जनवरी, 2020 में अनिचिकालीन हड़ताल पूरे बिहार में किया जाएगा।
मौके पर बेल्ट्रॉन से कार्यरत कर्मी अध्यक्ष, विवेकानन्द सागर, सचिव, रविन्द्र कुमार, रजनी कुमारी, अध्यक्षा, मीडिया प्रभारी, गुड्डू कुमार, अन्य सदस्य ऋषि कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, जीतेन्द्र पंडित, राजन कुमार, शेखर कुमार, अनि कुमार, भारती कुमारी शामिल हुए।
जलजीवन हरियाली को साक्षरता कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक
नवादा : जिले के नारदीगंज में जल, जीवन,हरियाली अभियान के तहत साक्षरता कलाकारों ने प्रखंड के विभिन्न स्थलों में नुक्कड नाटक का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को भटटा हाट के अलावा कहुआरा,परमा गांव में नुक्कड़ नाटक हुआ,और लोगों को जल,जीवन,हरियाली के बारें में विस्तृत जानकारी दिया गया । कार्यक्रम केआरपी रामचंद्र प्रसाद के देखरेख में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में साक्षरता कलाकारों के माध्यम से गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के जरिये जल,जीवन,हरियाली को बढाने के साथ बचाने के लिए अपील किया।
अगामी 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृखंला के निर्माण में आपकी भागीदारी आवश्यक है। कला जत्था के कलाकारों में टीम लीडर राखी कुमारी के अलावा कलाकार अविनाश कुमार,प्रभात कुमार,मुरलीमनोहर,धर्मेदेव कुमार,अनुपम कुमारी,राकेश कुमार,सुधीर सिंह,गुडिया कुमारी,नवलेश कुमार,अभिषेक कुमार ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया। केआरपी श्री प्रसाद ने कहा 25 दिसम्बर यानि बुधवार को साक्षरता कलाकारो के माध्यम से ओड़ो,हंडिया,नारदीगंज,मसौढा़,पकरिया,पेश,डोहडा समेत अन्य गांव में नुक्कड़ नाटक कर जल,जीवन,हरियाली को बचाने के साथ 19 जनवरी को मानव श्रृखंला में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस दौरान काफी संख्या में लोग नुक्कड़ नाटक देखने के लिए उमड़ पड़े।
दिव्यांग शिविर में 32 लोगांं का हुआ पंजीकरण
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में ज्वाला रामबुनियाद संजीवनी सेवा के सौजन्य से मंगलवार को दिव्यांग स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नारदीगंज में किया गया।
मौके पर केंद्र मे कार्यरत डॉ0 अखिलेश प्रसाद,डॉ0 विमलेन्द्र कुमार,डॅा0 इरशाद हसन के अलावा बुनियाद संजीवनी सेवा के फिजियोथेरेपी मुकेश कुमार सिन्हा,वैभव कुमार के माध्यम से उपस्थित दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के 32 दिव्यांगो का पंजीकरण किया गया। वही युडीआई के लिए 10 लोगों को पंजीकृत किया गया।
जांच के दौरान मानसिक रोग से ग्रसित पांच दिव्यांगों को स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है। कहा गया कि सभी दिव्यांगों को स्वास्थ्य के उपरांत प्रमाण पत्र दिया जायेगा। मौके पर प्रधान लिपिक ज्वाला राम,बीआरपी सह समावेशी शिक्षक आनंद कुमार के अलावा लाभुक नदंलाल साहु,अंजली कुमारी,सिद्धि कुमारी,शिवशंकर कुमार,सिम्पी कुमारी,योगेश कुमार समेत अन्य दिव्यांगो ने स्वास्थ्य जाचं कराया।
अवैध रूप से बालू चोरी करने के आरोप में चार ट्रैक्टर एक जे सी बी वाहन पर प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र में मंगलवार को थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने अवैध रूप से बालू चोरी के मामले में पकड़े जाने पर पांच वाहनों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया है।
बताते चले सोमवार की देर संध्या बडगांव मिडिल स्कूल के समीप धनार्जय नदी बालू घाट से एक जे सी बी मशीन की मदद से चार ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू की ढुलाई माफियाओ के द्वारा किया जा रहा था। जिसकी जानकारी के वाद बडगांव गांव के दर्जनों लोगो ने मिलकर सभी वाहन को रात्रि करीब नौ बजे रोक कर वाहन के चक्का से हवा खोल रहा था कि इसी बीच ए एस आई इन्द्रदेव राय की गश्ती वाहन बडगांव हनुमान मन्दिर के समीप पहुंचा तो ग्रामीणों ने सभी वाहन को सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस वाहन पर लदी बालू के कागजातों की जांच में जुट गई है।
खनन विभाग के अधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग का राजस्व की नुकसान पहुंचाने एवम राजस्व की चोरी करने के आरोप में वाहन एवम वाहन मालिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है।
विद्यालयों के बजाय घरों में मौज कर रहे शिक्षक
नवादा : जी हां ! जिले में बढ़ते कंपकंपाती ठंढ को देखते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बच्चों का विद्यालय में पठन पाठन कार्य 24 दिसम्बर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया। जिसका भरपूर फायदा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक उठा रहे हैं।
मंगलवार को सिरदला प्रखंड के विद्यालय भ्रमण के दौरान अब्दुल, लौंद,बांधी, घ घट, और चौवे पंचायत में कई विद्यालय बन्द देखने को मिली है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी जिले के चार प्रखण्ड में प्रभार रहने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। बताते चले सिरदला प्रखण्ड क्षेत्र में शिक्षक शिक्षा को छोड़ राजनीति पर विशेष ध्यान देते हैं।
संतोष बने हैंडबॉल टीम के दल प्रबंधक
नवादा : हरियाणा के रोहतक में 65वें राष्ट्रीय विद्यालय बालक एवं बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप जो 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित है उस प्रतियोगिता में नवादा जिले के आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा का चयन किया गया है। चीफ द मिशन व दल प्रबंधक के रूप में इनका चयन किया गया है। बिहार अंडर-17 बालक एवं बालिका हैंडबॉल टीम के लिए दल प्रबंधक के रूप में इनका चयन किया गया है।
संतोष कुमार वर्मा खेल के क्षेत्र में 20 वर्षों से जुड़े हुए हैं। नरहट प्रखंड के चांदनी चौक निवासी संतोष ने अपनी प्रतिभा 23 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बतौर खिलाड़ी, प्रशिक्षक, दल प्रबंधक, तकनीकी पदाधिकारी के रूप भाग ले चुके हैं। यह इनकी 24वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता है।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ियों को दी है ट्रेनिग
संतोष कुमार वर्मा द्वारा प्रशिक्षित किए गए कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं। खुशबू कुमारी जो बिहार पुलिस में है और वह 5 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले चुकी है उसका प्रथम प्रशिक्षक होने का गौरव प्राप्त है। इसके अलावा जिले के सैकड़ों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लिए उन्हें जिला स्तर पर ट्रेनिग दी।
संतोष फिलहाल आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला में शारीरिक शिक्षक के पद पर नियुक्त हैं। वह आगे आने वाले समय में समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे। खेलकूद के अलावे समाजसेवा के कई ऐसे कार्य हैं जैसे सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुकता फैलाना, स्काउट एंड गाइड, सेल्फ डिफेंस टेक्निक, खेल के माध्यम से योग कार्यक्रम, महापुरुषों की जयंती कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं के लिए क्लब निर्माण आदि से भी जुड़े रहते हैं।
इनके द्वारा बिहार में होने वाली सभी हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का संचालन करते हैं। संतोष की इस नयी उपलब्धि पर नवादा जिला हैंडबॉल परिवार डॉ. अनुज कुमार, डॉ. आरपी साहू, शिव कुमार प्रसाद, अलखदेव प्रसाद, रामविलास प्रसाद, ओहारी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक यमुना प्रसाद, राम किशुन महतो, प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद ,आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, संजीत कुमार दास, सुनील कुमार राऊत, संजय कुमार, सुधीर कुमार, आनंदी प्रसाद, वेद नारायण प्रसाद ने बधाई दी है।
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, मजदूर जख्मी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौबे टोला नवादा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह सात बजे 40 वर्षीय धर्मेन्द्र राजवंशी बालू लाने नदी की ओर जा रहा था कि अचानक संतुलन खोने से ट्रैक्टर गड्ढे में पलटने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं उसी गांव के एक मजदूर छोटेलाल राजवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिरदला पी एच सी ने नवादा रेफर कर दिया है।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कालाबाजारी को ले जाते जा रहे पीडीएस का 25 बोरा गेहूं जब्त
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने फरहा गांव से कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे पीडीएस का 25 बोरा गेहूं जब्त किया है। सूचना के आलोक में जब्त गेहूं की जांच आपूर्ति पदाधिकारी ने आरंभ कर दी है।
बताया जाता है कि गश्त में रहे पुलिस अधिकारी को पीडीएस बिक्रेता ब्रम्हदेव प्रसाद द्वारा गेहूं की कालाबाजारी के उद्देश्य से दूसरे बोरा में पलटी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पलटी करते हुए रंगे हाथ देखने के बाद बोरा के साथ गेहूं को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि जब्त किए जाने की सूचना रजौली एसडीएम समेत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई है। जांच के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग को बेचने के मामले में थाने को आवेदन दे कार्रवाई की मांग
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के परमचक गांव निवासी कृष्णा साव के बेटे सोनू कुमार ने रजौली थाने में आवेदन देकर नाबालिग बहन को बेच दिए जाने के मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शनिवार को मामले से संबंधित आवेदन भाई सोनू कुमार द्वारा रजौली थाने को दी गई। लेकिन पुलिस को आवेदन दिए जाने के बाद भी अब तक पुलिस आवेदन लेने की बात से इंकार कर रही है। थाने को दिए आवेदन में परमचक गांव निवासी सोनू कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे गांव के लोगों श्याम सुंदर साव व उसके दो बेटे विकास कुमार एवं विनय कुमार द्वारा उसकी नाबालिग बहन 17 वर्षीय उषा कुमारी का अपहरण कर कहीं बेच दिया गया है।
जानकारी मिलने पर परिजनों ने नाबालिग की खोजबीन की, लेकिन कहीं भी उसका अता-पता नहीं चला। तब उसने श्याम सुंदर साव व उसके दोनों बेटे से अपनी बहन के बारे में पूछा तो उक्त लोग उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए और उसे जान से मार देने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित के भाई सोनू कुमार ने रजौली थाने को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। लेकिन यहां भी पुलिस दगा दे गई।
थाने को आवेदन दिए जाने के बाद भी एसआई भोला प्रसाद सिंह ने पुलिस द्वारा आवेदन लिए जाने की बात से इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा मामले को टालमटोल करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला सब जूनियर कबड्डी टीम का चयन 26 को
नवादा : बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में 19 वी बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक ३ जनवरी २०२० से राजेपुर, पूर्वी चंपारण में किया गया है
नवादा जिला की बालक टीम के गठन हेतु चयन दिनांक 26 दिसंबर 2019 को विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित किया जाएगा। चयन में भाग लेने हेतु इच्छुक बालक कबड्डी खिलाड़ी सुबह 10 बजे चयन स्थल पर उपस्थित हो चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। वैसे खिलाड़ी जिनकी उम्र 1 जनवरी 2004 के बाद हो तथा वजन 55 किलोग्राम से कम हो वे चयन प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे। उपरोक्त जानकारी राकेश रंजन संयोजक नवादा जिला कबड्डी संघ ने दी है।
बंद समर्थक 8 नामजद, 45 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
नवादा : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शनिवार को प्रदेश राजद के आह्वान पर हुए बिहार बंद के तहत रोड जाम करने के मामले में राजद कार्यकर्ताओं पर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में 8 लोगों को नामजद व 45 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।जिन राजद कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी, मुसाफिर चौधरी, मो साबिर, बालेश्वर यादव, मिश्री यादव, मदन पांडेय, मनोज यादव शामिल हैं। इसके अलावे 45 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि एनआरसी व सीएए नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सड़क जाम कर मजमा लगाने व सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिक्षक नियोजन में धांधली की नहीं हुई जांच
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड में शिक्षक नियोजन में हुए धांधली की शिकायत के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं हुई।
एक ओर जहां उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वर्ष 08 के द्वितीय चरण नियोजन प्रखंड स्तरीय नियोजन में अनियमितता की जांच में जुटी है। नियोजन के नाम पर आज भी नियोजन माफिया बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की वसूली कर रहे है। ताजा मामला सिरदला प्रखण्ड के 131 रिक्तियां पर 103 शिक्षकों का नियोजन वर्ष 016 में कर दिया गया था, इस नियोजन में एक वैसे अभ्यर्थी का नियोजन दे दिया गया जिसकी उम्र वर्ष 08 में मात्र 17 वर्ष था। इसी तरह कई पंचायतों में नियोजन 08 में धांधली किया गया है।
परेशान प्रधान शिक्षक ने भी कई बार इसकी शिकायत बीडीओ से किया है। लेकिन अधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारी शिक्षक नियोजन धांधली को रोकने में कोई दिल चस्पि नही दिखा रहे हैं। आज भी सिरदला में दर्जनों ऐसे शिक्षक हैं जिनको विद्यालय संचालित गांव के ग्रामीण तो दूर विद्यालय में नामंकित बच्चे भी नही जानते और पहचानते हैं। बावजूद हर नियमित शिक्षक की तरह वेतन भुगतान प्राप्त कर रहे हैं। कोई पटना तो कोई लखनऊ तो अन्य शहरों में रहकर वेतन भुकतान ले रहे हैं। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नही किया है जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।
पत्नी के श्राद्ध कर्म के पूर्व पति का निधन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र ओड़ों पंचायत की ओड़ों गांव में पत्नी के दशकर्म में शामिल पति का निधन हो गया | पीड़ित पुत्र अजय कुमार उर्फ टुन्नी ने बताया कि मां का दशकर्म से पहले पिता का भी निधन हो गया जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा है | पीड़ित पुत्र अजय कुमार के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद के निधन पर पूरे गांव में शोक व्याप्त है | पिता के निधन से 10 दिन पहले उनकी माता माधवी देवी का निधन हुआ था। मां का दशकर्म था उससे पहले ही पिता का भी निधन हो गया | माता-पिता दोनों के इतने कम दिनों के अंतराल में निधन पर ओड़ों के लोगों में शोक का माहौल बना हुआ है। पूरा गांव शोक में इन दिनों डूबा हुआ है । गांव के दर्जनों लोगों ने 2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति का कामना किया |
मौके पर राज कुमार, मनीष कुमार, बुलेटन कुमार, अखिलेश कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार के साथ दर्जनों वृद्धजनों ब नवयुवकों ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी . स्थानीय लोगों ने यह चर्चा करते हुए कहा की विवाह मंडप में पति और पत्नी के द्वारा जीने मरने की कसमें खाए जाने का एक उदाहरण स्वरूप आज के पीढ़ियों के लिए है |
मौजूद लोगों ने कहा कि पति-पत्नी एक धागे की डोर समान होते हैं जो एक साथ खींचे चले गए |
अनाज लदे ट्रक को पकड़कर छोड़ देने का मसला जिला पर्षद की बैठक में गूंजा
नवादा : जिला परिषद बोर्ड की सामान्य कार्यालय सभागार में की गई। इस दौरान जनता से जुड़े हुए अनेक विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पिछले दिनों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से जब्त किए गए एक ट्रक गेहूं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 10 दिसंबर की रात में एक ट्रक को गेहूं की बोरियों के साथ जब्त किया गया था। बाद में इसे छोड़ दिया गया था। इस मसले को रखते हुए जिला पार्षद राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि यदि वह अनाज किसानों का था तो फिर उसे कई दिनों तक थाना में क्यों रोककर रखा गया। यदि किसी तरह की गड़बड़ी थी तो एफआइआर दर्ज क्यों नहीं की गई।
उन्होंने इस पूरे मसले पर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया। अनाज लदे हुए ट्रक को यूं ही छोड़ देने पर भी आपत्ति जताई। इसके अलावा बैठक में मनरेगा योजनाओं पर विचार हुआ। अगले 3 दिनों के अंदर सभी जिला पार्षद व प्रमुखों से अपने-अपने इलाके की योजनाओं को लिखित रूप से कार्यालय में देने के लिए कहा गया।
रजौली में बनी 49 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से वितरित किया जाएगा
जिला परिषद अध्यक्ष पिकी भारती ने सभी विभागों में योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छी तरह से कराने पर जोर दिया। इसके साथ ही रजौली में जो भी 49 दुकानें बनकर तैयार हैं उसे लॉटरी के जरिए आवेदकों को आवंटित कराने पर भी सहमति बनी। रजौली में जिला परिषद की 46 दुकानें और बनाई जाएगी। बैठक में जिला परिषद कार्यालय को ई-कार्यालय के रूप में विकसित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में जिला पार्षद अनीता कुमारी ने शिक्षा विभाग में बरती जा रही अनियमितता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अनेक शिक्षकों की फर्जी बहाली की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। बैठक में उपाध्यक्ष गीता देवी, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पार्षद धर्मशीला देवी समेत कई पार्षद व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दूसरी ओर रजौली प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने अध्यक्ष को आवेदन देकर चितरकोली पंचायत में अधिकारियों द्वारा मनरेगा में बरती जा रही अनियमितता व लूटपाट की जांच की मांग की।
खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन
नवादा : नरहट रोड स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा नेता व पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने खादी की महत्ता समझाते हुए आम लोगों से खादी का उपयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के समय विदेशी वस्त्रों का होलिका दहन किया था तथा स्वदेश निर्मित कपड़े व अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल देशवासियों से करने का आग्रह किया था। महात्मा गांधी के आग्रह पर देशवासियों ने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया और देश में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग में लाया था। आरंभ काल में खादी उद्योग अपने चरमोत्कर्ष पर था। लेकिन देशवासियों की उपेक्षा एवं सरकार द्वारा अनुदान नहीं दिए जाने से खादी ग्रामोद्योग दिन प्रतिदिन घाटे में चलता गया। आज खादी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।
उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि खादी का उपयोग कर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करें। मौके पर व्यवस्थापक सूर्यदेव प्रसाद सिंह, बांके बिहारी सिंह, उमेश महतो, राजकुमार, अर्जुन यादव, राम अवतार सिंह, त्रिवेणी सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
जिले में बढ़ रहा ठंड का प्रकोप, अलाव की व्यवस्था नहीं
नवादा : पूस के महीने में ठंड का बढ़ना कोई नई बात नहीं है, पर इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरा जिला ठंड की चपेट में है। जिले में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे चल रही पछुआ हवा और सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से लोगों के जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। खासकर कामगार मजदूर, गरीब तबके के लोग और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया था निर्देश
बता दें कि प्रशासन की ओर से ठंड से बचने के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि बिहार राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिले के जिलाधिकारी को 10 दिसंबर को निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी जिलों में अलाव की व्यवस्था की जाए। इसके लिए विभाग ने 50-50 हजार रुपये भी प्रत्येक जिले को दिया था।
प्रशासन नहीं कर रही अलाव की व्यवस्था
विभागीय निर्देश दिए हुए तकरीबन 12 दिन हो चुके हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की है। जबकि, अब तक शहर के 15-16 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था पहले की तरह हो जानी चाहिए थी। खासकर प्रजातंत्र चौक और रेलवे स्टेशन परिसर में जहां घंटों यात्री और मजदूर रोजी-रोटी के इंतजार में बैठे रहते हैं। उनके लिए भी प्रशासन ने अब तक कोई व्यवस्था नहीं की है।
कागज जलाकर ठंड भगा रहे लोग
जिले में ठंड का असर इस क़दर बढ़ गया है कि कुछ लोग कागज़ और पुराने कुट को जलाकर ठंड दूर भगाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन अलाव की व्यवस्था नहीं करेंगी तो कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा। शहर में नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों ऐसे जगह है जहां अक्सर ठंड में अलाव जलाई जाती है। जिसमें, प्रजातंत्र चौक, बिहार बस स्टैंड, रजौली बस स्टैंड, सद्भावना चौक, इंदिरा चौक प्रमुख है।
अलाव के लिए कच्चे कोयले का किया जाएगा इस्तेमाल:- नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र सुमन का कहना है कि हम लोगों ने पूर्व निर्धारित 16 जगहों को चिन्हित कर लिया है। अलाव जलाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल होता था। लेकिन पूर्व के वर्षों का अनुभव ठीक नहीं रहा है। इसलिए अलाव के लिए कच्चे कोयले का इस्तेमाल किया जाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अलाव जलना शुरू हो जाएगा।
रवीन्द्र नाथ भैया