24 दिसंबर : सारण की प्रमुख ख़बरें

0
chhapra news

छात्रा के साथ प्राचार्य को अश्लील हरकत करना पड़ा महंगा

सारण : छपरा सोनपुर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डायट के प्राचार्य संजय ठाकुर का छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई है. छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में उन्हें पद से हटा दिया गया है. वायरल वीडियो में वे एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद संस्थान की कई छात्राओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सोनपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपनिदेशक को रिपोर्ट भेजी. जिसके आधार पर उप निदेशक ने संजय कुमार ठाकुर को पद से हटा दिया और संस्थान की उप प्राचार्य नन्दनी कुमारी को तत्काल प्रचार्य पद का प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया।

swatva

शादी के लिए युवती का अपहरण

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के पचड़ौर गाँव मे शादी के नियत से युवती का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में युवती के पिता के कोर्ट परिवाद के आलोक में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें पचौड़र के कन्हैया माँझी,लालपड़ी देवी,राजू माँझी,वीरेंद्र माँझी एवं हरखपुरा निवासी ललन माँझी को अभियुक्त बनाया गया है।पीड़ित का आरोप है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री रिम्मी कुमारी एवं 13 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी पचड़ौर बाजार पर समान खरीदने गयी थी।तभी षडयंत्र के तहत रिम्मी कुमारी को ललन माँझी कही ले जाकर कही छुपा दिया है।जब मैं ललन माँझी के घर गया तो वह नही था।मेरे गाँव के कन्हैया माँझी उसके संबंधी है।जब मैंने उनसे उसके बारे में पूछा तो वह और उसके परिवार के अन्य उक्त लोग मारपीट करने लगे और मेरे पॉकेट से पाँच हजार रुपया निकाल लिये। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू

सारण : छपरा जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पे प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गाँधी मध्य विधालय दौलतगंज छपरा में किया गया है।यह शिविर 23/12/2019(सोमवार) से लेकर 28/12/2019(शनिवार) तक चलेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में सुरेश (H.W.B स्काउट मास्टर) और गाइड में श्रीमती ज्ञानती सिंह(जिला आयुक्त गाइड) को नियुक्त किया गया है। शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज तथा गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।

आज शिविर का उदघाटन भारत स्काउट गाइड सारण के जिला आयुक्त गाइड सह शिविर प्रधान श्रीमती ज्ञानती सिंह,और वरीय शिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।उदघाटन समारोह में जिला आयुक्त गाइड श्रीमती ज्ञानती सिंह ने कहाँ की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।वही वरीय शिक्षक श्री वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है।

उदघाटन समारोह में गाँधी मध्य विधालय के शिक्षक श्री प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार,लालदेव मांझी,श्याम बिहारी यादव, नूतन कुमारी,उर्मिला कुमारी, सुमन देवी, रमा खातून,नसरी महमूद अन्य शिक्षक मौजूद है शिविर में गाँधी उच्य विधालय,गाँधी मध्य विद्यालय,राजकीय मध्य विधालय श्यामचक, मध्य विद्यालय नवीगंज,रघुनाथ सिंह मध्य विद्यालय दौलतगंज के लगभग 80 स्काउट और 125 गाइड भाग ले रहे है।

शिविर में सहायता के लिए राष्ट्रपति स्काउट अंकित कुमार श्रीवास्तव और राज्य पुरुस्कार स्काउट सुमित सिंह,चंदन पंडित,अखिल राज,अमन सिंह,आयुष कुमार मिश्रा,विकाश कुमार,रौशन को लगाया गया है।

भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी सारण द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के पूर्व पार्टी द्वारा स्वच्छता अभियान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जी के नेतृत्व में नगर पालिका चौक पर चलाया गया जिसमें भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारक को सफाई किया गया एवं आस पास के सरक को भी सफाई किया गया।

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छता का अभियान समय समय पर चलाया जाएगा। आज के इस अभियान में पूर्व विधायक ज्ञानचन्द्र मांझी,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह,महामंत्री रंजीत सिंह,जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान,अधिवक्ता मंच के संयोजक मनोज सिंह,महिला मोर्चा के अनु सिंह ,मीडिया प्रभारी मदन सिंह,आई टी शेल के भार्गव जी,शांतनु कु, सत्यानंद सिंह,शुसिल सिंह,जीतू कु निशांत राज,सुमन देवी,नेहा कुमारी सहित कार्यकर्ता सामिल हुआ।

बच्चों के बीच मनाया गया यीशु मसीह का जन्मदिन

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ सारण के अध्यक्ष अनु जयसवाल तथा सचिव अनीता राज के अध्यक्षता मे शहर के करीब चौक आर्य नगर साधु लाल स्कूल के समीप स्थित इम्मानुएल मिशन स्कूल परिसर में यीशु मसीह का जन्मदिन केक काटकर बच्चों के बीच मनाया गया। जहां बच्चों ने संता क्लॉज की टोपी पहन खुशी जाहिर की वहीँ, इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा गीत संगीत का घर आयोजन किया गया। जहां कई बच्चों ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी , जबकि इस अवसर पर तनु जयसवाल गुड़्डि जायसवाल, कामनी जयसवाल सुषमा गुप्ता ममता अग्रवाल विद्यालय के डायरेक्टर ओ पी मशी कालीका प्रसाद अदित्य कुमार बेबी, नरेन्द्र मशी सहित सैकड़ो के संख्या मे बच्चे मौजूद रहे।

मारपीट में दो जख्मी

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के समीप एक लाइन होटल पर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गढ़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी। जबकि मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दी। मारपीट में लगभग 20 लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
बताया जाता है कि मारपीट में बृजेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि मेरे होटल पर खाना खाने आए तथा दारु पीने का डिमांड करने लगे जहां मना किए जाने पर दुकान में तोड़फोड़ तथा मारपीट करते हुए रु 75000 छीन लिए वही मौके से पुलिस ने होटल संचालक के पुत्र बंटी कुमार संजय कुमार वरुण कुमार उमेश को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दी साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी।

किक बॉक्सिंग प्रशक्षिण शिविर शुरू

सारण : छपरा महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार किक बाॅक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू की गई । जिसका उदघाटन एसआई फुलहसन ने फीता काट कर किया। बिहार किक बाॅक्सिंग के सचिव अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा, कटिहार, सीवान, मधुबनी, पटना, बक्सर व छपरा के लगभग 35 खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं ।प्रशिक्षण 26 दिसंबर तक चलेगा जिसमें राष्ट्रीय कोच रौशन सिंह व धीरज कांत व विश्व किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में पदक प्राप्त प्रियंका, राष्ट्रीय पदक विजेता वर्षा रानी शुभम् व सुसांत किक बाॅक्सिंग के इवेंट की बारीकियां खिलाडियों को सिखायेंगे।

कराटे का ग्रेडिंग एग्जाम संपन्न

सारण : छपरा इंटरनेशनल क्योकुशीन काई कराटे डो यूनियन कि सारण जिला इकाई द्वारा शहर के शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का आयोजन किया गया ।यनियन के राज्य इकाई के टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई दीपक कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्कूलों के 40 से अधिक छात्र छात्राओं ने ग्रेडिंग में हिस्सा लिया। लगभग 2 घंटे तक चले ग्रेडिंग में बच्चों के स्टैमिना, पावर, सहनशक्ति के साथ ही उनके कराटे स्किल की जांच किया गया।

इस दौरान बच्चों के कराटे के दोनों स्पर्धा कूमीते एवं काता की जांच किया गया। इसके पूर्व जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक डा. बी बी त्रिपाठी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने वर्तमान परिवेश में लड़कियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण को अनिवार्य बताया ।वहीं उन्होंने उपस्थित बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दिया।

ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन करने वालों में दिव्या सिंह को बेस्ट फाइटर तथा कुमारी आकांक्षा को सेकंड बेस्ट फाइटर व नन्हे अक्षत को थर्ड बेस्ट फाइटर घोषित किया गया। तीनों को ट्रॉफी प्रदान किया गया। इसके अलावा 10 अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन करने पर मेडल से सम्मानित किया गया। बेल्ट एग्जाम के बाद रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बेल्ट सेरेमनी का भी आयोजन किया गया।

जिसमें विज्ञान सागर श्रीवास्तव को ब्राउन बेल्ट से एडवांस ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान किया गया वही दिव्या सिंह, समृद्धि सूर्यवंशी को ब्राउन बेल्ट शुभम ,प्रकाश, शिवसागर, समीर पटेल, संजीत को ग्रीन बेल्ट प्रशंसा ,आदित्य प्रताप ,साहिल, को ऑरेंज बेल्ट के साथ ही तुषार, कुमारी आकांक्षा, आकांक्षा, आस्था ,आकृति, दृष्टि, कौशिकी, श्रेया ,खुशी, अक्षत, शशांक, आर्यन, शिवम, रिशु, जिया, मोहित को वाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में प्रोन्नति दी गई। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, विकास कुमार ,जितेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार ,समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थें।

जनता के लिए समर्पित नेता थे कांत पांडे

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी सारण इकाई द्वारा जिला महामंत्री स्वर्गीय श्री कांत पांडे के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने किया। कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय श्री पांडे के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उनके निधन को पार्टी एवं समाज की अपूरणीय क्षति बताया।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुन्नीलाल राम के निधन एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह के पिता डा केदार सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की अपार शक्ति प्रदान करें भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने श्री पांडे एवं मुनीलाल राम के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय पांडे का योगदान अभी पार्टी को मिलना शेष था और भविष्य के पार्टी के मार्गदर्शक थे। इस अवसर पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद अशोक कुमार सिंह बंशीधर तिवारी अरुण सिंह लालबाबू राय रणजीत सिंह सुदामा तिवारी श्रीनिवास सिंह रामाशंकर शांडिल्य भाजपा प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान शत्रुघ्न भगत राम कुशवाहा तारा देवी मदन सिंह अनिल सिंह मनोज सिंह राजेश फैशन लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार कुमार भार्गव हरेंद्र सिंह राजेश ओझा धीरज कुमार आदित्य अग्रवाल सुमन देवी जीतू कुमार वीरेंद्र पांडे बलवंत सिंह मुकेश पांडे रंजन यादव सुशील सिंह अजीत सिंह विश्वास गौतम गुड्डू चौधरी रिंकू सिंह विनय शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

19 जनवरी से पोलियो अभियान

सारण : छपरा जिले में 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। अभियान की सफलता के जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक प्रखंड के एक-एक चिकित्सकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी गयी। यहां ट्रेनिंग लेने के बाद अपने-अपने प्रखंडों के अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा अभियान की सफलता के लिए सभी विभाग सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा दवाई पीने से वंचित न रह सके। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं से भी सहयोगी की भी अपील की। पल्स पोलियो अभियान के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए। जिससे की शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जा सके। अभियान के तहत पूरे जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पहले दिन बूथ पर एवं दूसरे तथा तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पिलाई जाएगी।

इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, रवि कुमार समेत सभी प्रखंडों के चिकित्सक शामिल थे।

सघन मिशन इंद्रधनु 2.0 अभियान को लेकर ट्रेनिंग

जिले में 6 जनवरी से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर छह प्रखंडों के चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी गयी। जिसमें सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि ससमय सर्वे व ड्यू लिस्ट तैयार कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया प्रथम चरण का अभियान सफल रहा है। जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया गया है। इस बार भी शत-प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में हासिल करना है। जिले के परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी एवं मशरक में यह अभियान चलाया जायेगा।

जितेन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here