Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

23 दिसंबर : बाढ़ की प्रमुख ख़बरें

बाढ़ प्रखंड के पंचायतों के निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को दिये गये प्रमाण – पत्र

बाढ़ : प्रखंड के कुल 13 पंचायतों से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से प्रमाण पत्र दिये जा रहे हैं।सोमबार को नदावां पंचायत समेत कई पैक्स अध्यक्षों ने अपना-अपना प्रमाण पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों प्राप्त किये। ज्ञात हो कि बाढ़ प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव चाक-चौबंद सुरक्षा के तहत शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हुआ था।

कुल 13 पंचायत में 6 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किये गये थेऔर सात पंचायत में चुनाव कराया गया था। जिसमें क्रमशःराणा बिगहा पंचायत से अनिल सिंह, बेढ़ना पश्चिमी पंचायत से जयप्रकाश सिंह, भटगांव पंचायत से जितेंद्र यादव उर्फ जीतू,नदावां पंचायत से मृत्युंजय कुमार, धनमां- मुबारकपुर पंचायत से महेश प्रसाद सिंह, इब्राहिमपुर पंचायत से राघवेंद्र नारायण सिंह, निर्विरोध घोषित किये गये थे। जबकि रूपश पंचायत से विजय कुमार सिंह, अगवानपुर पंचायत से अनोज कुमार, बेढ़ना पूर्वी पंचायत से सुजीत कुमार, नवादा पंचायत से आदित्य कुमार, शहरी पंचायत से सूरज कुमार सिंह, एकडंगा पंचायत से कन्हैया कुमार सिंह, और सरकट्टी पंचायत से रिंकू सिन्हा चुनाव लड़कर पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं।

कार्यकर्ताओं ने जद(यू)जिलाध्यक्ष का पुतला दहन किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित अनुमंडल के प्रखंडों के दौरा के पूर्व जद(यू) कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया। जद(यू) के अकलियत कार्यकर्ताओं ने संगठन जिला बाढ़ जद( यू ) जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल का पुतला दहन करते हुये जमकर पटेल विरोधी नारें भी लगाये। नगर थाना चौक स्थित जनता दल (यू ) कार्यालय के पास अकलियत जद(यू) कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जद(यू) जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल का पुतला दहन कर अपने ही पार्टी में अंतर्कलह होने का संकेत दे दिया। वह भी उस समय जब फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘जल – जीवन – हरियाली योजना’ को लेकर मोकामा आदि प्रखंडों का संभावित दौरा होने का कयास लगाया जा रहा है। पुतला दहन के समय नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष के प्रति आक्रोशित अकलियत नेता अनवर ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार मुस्लिम समुदाय को गले लगाने की बात करते हैं तो वही दूसरी ओर जद(यू)जिलाध्यक्ष द्वारा सक्रिय अकलियत कार्यकर्ताओं की हर आयोजन या बैठक में उपेक्षा किया जाता है। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष द्वारा अकलियत नेताओं को भी कोई तवज्जो नहीं दिया जाता है और इस शिकायत को मोकामा आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखने का प्रयास जरूर करेंगे।

सरस्वती विद्या मंदिर में बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का उदघाटन अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने किया

विद्या भारती के तत्वाधान में भारती शिक्षा समिति बिहार द्वारा दो दिवसीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन नगर के गुलाबबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया तथा बालिकाओं के इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का उदघाटन अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखिका डॉ०चंद्रावती,विशिष्ट अतिथि प्रीति रश्मि तथा अतिथि गोपेश कुमार घोष, पंकज कुमार तिवारी, करुणानिधि आर्य मंच पर मंचासीन थे।इसकी अध्यक्षता महिला सुरक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुधा सिंह राठौर ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था कुमकुम कुमारी तथा कार्यक्रम का संयोजन सुषमा गुप्ता ने किया।

इस कार्यक्रम के बारे में विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस शिविर का उदेश्य बालिकाओं को हर परिस्थिति से मुकाबला करने योग्य बनाना है कि बालिकायें किस परिस्थिति से वह कैसे निपटेगी ? इसी के बारे में फिल्म के माध्यम से बालिकाओं को विशेष जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम को भब्य एवं सफल करने में प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार सिंह के साथ समस्त आचार्यगणों ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

सत्यनारायण चतुर्वेदी,बाढ़(पटना)