Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

एसएससी परीक्षा में All इंडिया टॉपर बने नवादा के ऋषि आनंद

नवादा : एसएससी द्वारा आयोजित सीएचएसएल परीक्षा में नवादा के हिसुआ निवासी ऋषि आनंद ने आल इंडिया में टॉप किया है। उनके देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खबर से समूचे जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ऋषि आनंद हिसुआ प्रखंड के भदसेनी गांव निवासी बाल्मीकि प्रसाद के पुत्र हैं। उनके टॉपर बनने पर माता-पिता, सगे-संबंधियों, मित्रों में काफी खुशी देखी जा रही है।
ऋषि आनंद ने बताया कि 2008 में 92 फीसदी अंकों के साथ उन्होंने डीएवी विद्यालय चाईबासा से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। जबकि इंटर की परीक्षा डीपीएस बोकारो से 2010 में 93 फीसदी अंक के साथ पास की। इसके बाद कुसैट इंजीनियरिग कॉलेज केरला से 85 फीसदी अंकों के साथ 2014 में बीटेक की परीक्षा पास किया तथा बीटेक में बेहतर अंक आने के कारण उन्हें कैंपस सिलेक्शन के तहत एलएनटी कंपनी दिल्ली में इंजीनियर के पद पर जॉब मिला।
2014 से 2017 तक एलएनटी कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्य करते हुए वे यूपीएससी की परीक्षा में भी अपीयर हुए थे। कम मॉ‌र्क्स आने के कारण उनका चयन यूपीएससी में नहीं हो पाया। लेकिन हौसला बुलंद रखते हुए ऋषि ने एसएससी द्वारा आयोजित सीएचएसएल परीक्षा में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और देश में प्रथम स्थान पाकर अपने गांव भदसेनी सहित नवादा जिले का नाम रोशन किया।