Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

22 दिसंबर : नवादा की प्रमुख खबरें

दुकान में लगी आग से लाखों का नुक़सान

नवादा : नगर के विजय बाजार स्थित कृष्णा केक पैलेस में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों रुपए मुल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम व पुलिस बल के जवानों ने कङी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आग लगने के कारणों पता लगाया जा रहा है। आग से दुकान को भारी नुक़सान हुआ है। नवादा नगर में इस माह में आग लगने की यह पहली घटना है। समझा जाता है कि आग संभवतः शार्ट सर्किट से लगी है।

ऋषि आनंद एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में बने टॉपर

नवादा : हिसुआ प्रखंड के भदसेनी गांव निवासी बाल्मीकि प्रसाद के पुत्र ऋषि आनंद ने एसएससी द्वारा आयोजित सीएचएसएल परीक्षा 2017 में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान पाकर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया। टॉपर बनने पर माता-पिता, सगे-संबंधियों, मित्रों में काफी खुशी देखी जा रही है।
ऋषि आनंद ने बताया कि 2008 में 92 फीसद अंकों के साथ डीएवी विद्यालय चाईबासा से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया। जबकि इंटर की परीक्षा डीपीएस बोकारो से 2010 में 93 फीसद अंक के साथ उत्तीर्ण हुआ। इसके बाद कुसैट इंजीनियरिग कॉलेज केरला से 85 फीसदी अंकों के साथ 2014 में बीटेक की परीक्षा पास किया। बीटेक में बेहतर अंक आने के कारण उन्हें कैंपस सिलेक्शन के तहत एलएनटी कंपनी दिल्ली में इंजीनियर के पद पर जॉब मिला।
2014 से 2017 तक एलएनटी कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्य किया। जॉब करते हुए हुए यूपीएससी की परीक्षा में भी अपीयर हुए थे। कम मॉ‌र्क्स आने के कारण उनका चयन यूपीएससी में नहीं हो पाया। लेकिन हौसला बुलंद रखते हुए ऋषि ने एसएससी द्वारा आयोजित सीएचएसएल 2017 परीक्षा में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और देश में प्रथम स्थान पाकर अपने गांव भदसेनी सहित जिले का नाम रोशन किया।

धूमधाम से मनी महाराजा बिजली पासी की जयंती

नवादा : नगर के चौधरी नगर स्थित चौधरी धर्मशाला में पासी सामाज के पुरोधा महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा । जयंती समारोह अखिल भारतीय पासी सामाज के जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी के अध्यक्षता में मनाया गया । मंच का संचालन जिला महासचिव श्यामदेव चौधरी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवादा जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती एवं विशिष्ट अतिथि पासी सामाज के संरक्षक मंडल के सदस्य राजकिशोर महथा थे ।
कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत अतिथियों एवं कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया । उनके बाद सामाज के पूर्वज लखनऊ प्रक्षेत्र के महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण औऱ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । पासी समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्षा पिंकी भारती ने कहा कि विकास के लिए समाज के सभी लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। बेटों के साथ बेटियों को भी स्कूल भेजना होगा। बिना शिक्षा के विकास की बात बेमानी है। हक की रक्षा के लिए संगठन की मजबूती जरूरी है। एकजुट होकर संघर्ष करने पर ही अधिकार मिलेगा।
महाराजा बिजली पासी एवं पासी समाज के राजाओं का स्वर्णिम इतिहास रहा है । पासी राजाओं के समय कोई अपने घरों में ताला नहीं लगाया जाता था । एक बेहतर शाशक के रूप में कार्य करते थे । आज भी उत्तर प्रदेश की कई प्रमुख स्थान का नामकरण पासी महाराजाओं के नाम से है ।
वरीय कार्यकर्ता केके चौधरी अधिवक्ता ने हमें अपने सामाज के स्वर्णिम इतिहास क़ो जानने की आवश्यकता है । कार्यक्रम क़ो अखिल भारतीय पासी सामाज के जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी , राज किशोर महथा , मुन्द्रिका चौधरी , कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी , कोषाध्यक्ष राजीव नयन चौधरी , महासचिव श्यामदेव चौधरी , प्रमोद पेंटर मुखिया , पूर्व मुखिया राजेंद्र चौधरी , राजेश चौधरी , दिनेश महथा , महावीर चौधरी नेहालुचक , गनौरी चौधरी , संजय चौधरी कुशा , विजय चौधरी , गोरेलाल चौधरी , उमेश हरि , राजेंद्र कुमार भारती , विजय चौधरी मिस्त्री समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बस पड़ाव के अभाव में सिरदला बाजार मेंं रोजाना जाम

नवादा: उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार की मुख्य सड़कों पर रोज जाम लगता है। वजह वाहन पड़ाव का नहीं होना है। वाहन पड़ाव नहीं रहने के कारण चालक वाहनों को सड़क पर ही लगा देते हैं। सिरदला से नवादा,सिरदला से हिसुआ, राजगीर जाने वाली मार्गों पर हमेशा जामलगा रहता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

बताते चले कि सिरदला से नवादा करीब 18 बस, लौंद से रजौली करीब आठ बस और सिरदला रजौली से गया फतेहपुर के लिए 9 बस वहीं सिरदला से लौंद हिसुआ मार्ग में करीब 12 बस का आवागवन होती है। साथ सैकड़ो टेम्पो और मैजिक का परिचालन होती है। बावजूद सिरदला बस स्टैंड के लिए कोई निर्धारित जगह नही रहने से आये दिन सड़क जाम होता है। जाम को हटाने के लिए प्रतिदिन प्रशासन को मश्क्कत करनी पड़ती है।कभी कभी तो अंचल अधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की भी गाड़ी घण्टो जाम में फंसे रहने को मजबूर हैं।
सिरदला से रजौली नवादा पटना जाने वाली बसे एवं अन्य तरह के वाहन सिरदला फूल बगान चौक के पूर्वी भाग में सड़क पर ही लगा दिया जाता है। जिसके कारण सिरदला बाजार के तीनों दिशा में वाहन खड़ी रहने से सड़क जाम हो जाता है। सबसे बङे मजे की बात तो यह है कि पिछले कई वर्षों से सिरदला में बस स्टैंड के लिए निविदा होती रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

अंचल अधिकारी ठु इयाँ उरांव से पूछे जाने पर बताया कि सिरदला में वर्षो से बस स्टैंड नही है सभी प्रकार के वाहन सड़क के किनारे ही लगता है। जिला प्रशासन से अब तक किसी प्रकार की बस स्टैंड के लिए जमीन की मांग नही किया गया है। जमीन सबंधित प्रतिवेदन की मांग किये जाने पर जमीन उपलब्ध कराकर मुहैया कराया जाएगा। जिसके बाद ही सड़क जाम की समस्या से लोगो को निजात दिलाया जा सकता है।

अल्ट्रासाउण्ड सेवा बंद, मरीज हकलान

नवादा : नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज में पिछले 20 माह से अल्ट्रासाउण्ड सेवा बंद है। जिससे मरीज हकलान हो रहे है। इस केंद्र में अल्ट्रासाउण्ड होता था,लेकिन दरबाजे में ताले लटक गये है। आये दिन इलाज कराने पहुंचे मरीज दरबाजे में लगा ताला को देख निराश वापस लौट रहे है। ऐसा निविदा समाप्त होने के कारण हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस केंद्र में आईजीएमएस के माध्यम से अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था की गयी थी। गर्भवती महिलाओं के अलावा गंभीर रोग से ग्रस्ति मरीजां का अल्ट्रासाउण्ड किया जाता था,उस समय मरीजों की भीड़ लगी रहती थी,तकरीबन एक र्वष तक लोग इसका लाभ ले पाये।
बताया गया कि 18 अप्रैल 2018 को निविदा समाप्त हो गयी,इस कारण 19 अप्रैल 2018 से अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अल्टा्रसाउण्ड कराने के लिए प्राईवेट जांचघर का सहारा लेना विवशता बनी है।
इस केंद्र में आये दिन ऑउटडोर में दो सौ अधिक रोगियो का इलाज होता है। वही प्रतिदिन दर्जनों प्रसव कार्य भी सम्पादित होता है। खासकर गर्भवती महिलाओं को प्रसव की स्थिति को जानने के लिए चिकित्सक अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए परामर्श लिखते है।
प्रत्येक माह के 9 व 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया जाता है। वैसी परिस्थिति में सेवा नदारद है। मरीज प्राईवेट रूप से नवादा,राजगीर या फिर अन्यत्र जाकर अल्ट्रासाउण्ड कराते है,उस परिसिथति मे गरीब मरीजों का आर्थिक दोहन होता है। इस परिस्थिति में प्राइवेट रूप से संचालित अल्ट्रासाउण्ड की चांदी कट रही है। जिससें से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस केंद्र में नि:शुल्क व्यवस्था थी,वही प्राईवेट में 600 से 800 सौ रूपये देकर अल्ट्रासाउण्ड कराना पड़ता है।

मारपीट के चार आरोपियों को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव में दो पक्षो के बीच मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दिया। उन्होंने बताया कांड संख्या 313 व 334/2019 मारपीट के मामले में चार आरोपी को जेल भेजा गया है। जिसमें जफरा निवासी छोटकून बाबू,सुभा कुमार, बबलू कुमार सिह के अलावा रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु जागरूकता अभियान

नवादा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता नवादा के सौजन्य से जल – जीवन – हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु पर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृंखला के प्रचार प्रसार के लिए कला जत्था के 03 टीमों के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोंगो को जागरूक किया जा रहा है ।
इसी सिलसिले में नरहट प्रखंड बभनौर पंचायत की बभनौ एवं गारोबिगहा, तथा जमुआरा पंचायत के काजीपुरा एवं जमुआरा में नुकड़ नाटक के द्वारा लोंगो को जल संरक्षण के उपाय को भी बताया गया लोंगों ने नुक्कड़ नाटक का जमकर लुफ्त उठाया और तालियों से कलाकारों का हौसला बुलंद किया इस दौरान (जल-जीवन-हरियाली होगी,जीवन में खुशहाली होगी,19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला की तैयारी होगी ) स्लोगन भी दोहराया गया, 12 सदस्यीय कलाकरों के टीम में सत्येंद्र सिंह ,परमानंद कुमार, विजय, अविनाश,परशुराम सिंह, मिथलेश, अभिमन्यु,राजेश कुमार ,सृस्टि, प्रीति,गीता कुमारी एवं भोला भाई थे ।

प्रेम विवाह करना बेबी को पङा महंगा

नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बैरिया टांड गांव की महिला बेबी देवी को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ने लगा है। इस बात थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला के अनुसार उसने अपने गार्जियन के विरुद्ध जाकर बैरिया टांड के युवक दिलीप कुमार के साथ चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। समय अवधि चार वर्ष के बाद दो बच्चे पैदा होने के बाद पति का मन भर गया तथा अपनी बीबी को छोड़कर एक लड़की से रिश्ता बनाकर पत्नी के साथ मारपीट की घटना करने लगा हैं।
घटना से आहत पीड़ित ने सिरदला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उक्त जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी गोविंद प्रसाद सिंह ने दिया है।