Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

आईपीसी कार्ड से गर्भवती महिलाओं के पोषण में आएगा सुधार

सारण : छपरा अब गभर्वती महिलाओं को खानपान, गर्भवस्था में उचित देखभाल व टीकाकरण सहित अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने में अधिक सहूलियत होगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग उन्हें आईपीसी कार्ड मुहैया करा रहा है। इस इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन यानी अंतर व्यक्तिगत संचार कार्ड को केयर इंडिया के सहयोग से तैयार किया गया है। कार्ड की मदद से आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल रही है। यह कार्ड कुपोषण के चक्र से सुरक्षित रखने के लिए भी तैयार किया गया है। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण संबंधित व्यवहारों में सुधार लाने की दिशा में इस सकारात्मक पहल के बाद बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

आरोग्य दिवस पर वितरण :

केयर इंडिया के डीटीओ-ऑन प्रणव कुमार कमल ने बताया कि आरोग्य दिवस पर गर्भवती माताओं को यह कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है। गर्भवती माताएं इस कार्ड में दी गयी जानकारी का अपने व्यवहार परिवर्तन में इस्तेमाल कर रही हैं। कार्ड के माध्यम से बताया गया है कि गर्भावस्था में वे अपना किस तरह ख्याल रखें। इसके साथ उन्हें कार्ड के माध्यम से नियमित आयरन की गोली के सेवन का समय और विधि, पहली तिमाही व दूसरी तिमाही में गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक भोजन संबंधी जानकारी, तीसरी तिमाही में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व तैयारी, नवजात शिशुओं की देखभाल, पहले घंटे में स्तनपान व परिवार नियोजन आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी है।

 शिशुओं के टीकाकरण की दी जाती है जानकारी :

केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि माताओं को आईपीसी कार्ड के माध्यम से छह माह से कम उम्र वाले  शिशुओं के पैंटा वैक्सीन  सहित  स्तनपान पर बल, ससमय टीकाकरण आदि के बारे में बताया गया है। छह माह से अधिक उम्र वाले शिशु के उपरी आहार की शुरूआत व इसकी सूची, खसरा बचाव के लिए नौंवे महीने में टीकाकरण, अनुपूरक आहार की मात्रा एवं आहार की विविधता भी सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक जानकारी मौजूद है।

आइपीसी कार्ड का इस तरह किया जाता है इस्तेमाल :

आरोग्य दिवस के दिन एएनएम गर्भवती महिला की गर्भावस्था की आयु का पता लगाती हैं। इसके बाद एएनएम मां को गर्भावस्था की उम्र या उसके बच्चे की उम्र के आधार पर आइपीसी कार्ड सौंपती हैं। इस कार्ड के साथ गर्भवती महिला आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मुलाकात कर इसमें दिये गये सभी बातों की जानकारी प्राप्त करती हैं। आशा व आंगनबाड़ी सेविकाएं दी गयी जानकारी पर महिला की समझ क्या बनी है, इसे जानती हैं और मां की समझ और उसके अनुरूप हो रहे सही अभ्यास को सुनिश्चित करती हैं।

सोनपुर में सबसे ज्यादा आईपीसी का हुआ वितरण :

जिले के 20 प्रखंडों में 3590 आईपीसी कार्ड का वितरण किया गया जिसमें सोनपुर में सबसे ज्यादा यानि 264 वितरण किया गया है। अमनौर में 194, बनियापुर में 233, दरियापुर में 236, दिघवारा में 108, एकमा में 199, गड़खा में 133, इसुआपुर में 221, जलालपुर में 187, लहलादपुर में 73, मकेर में 81, मांझी में 258, मढौरा में 256, मशरक में 165, नगरा में 99, पानापुर में 101, परसा में 136, रिविलगंज में 130, सदर ग्रामीण में 183, सदर शहरी में 209, तरैया में 124 आईपीसी कार्ड का वितरण किया गया है।

बिहार बंद के समर्थन में उतरा रालोसपा

सारण : राजद व महागठबंधन के बिहार बंद के समर्थन में आज शनिवार को रालोसपा के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा अपने समर्थको के साथ सड़क पर उतरे व बिहार बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया

इस मौके पर  प्रो.डॉ.योगेंद्र प्र.यादव, रालोसपा किसान के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र राय, तरैया विधायक मुद्रिका राय, सलीम परवेज साहब, रालोसपा नेता शिवजी महतो, दलन यादव, कन्हैया यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव-जिला उपाध्यक्ष राजद, मनोहर यादव, संभु यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, रहमत अली, मो०एजाज, सरिखन चौहान, हरेन्द्र कुमार सिंह, पवन यादव, गोपाल राय व अन्य उपस्थित रहे।

कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की तैयारियों को ले हुई बैठक

सारण : छपरा जदयू प्रदेश कार्यालय पटना में आगामी 24 जनवरी को होने वाले स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती समारोह की तैयारियों को ले एक बैठक की गई। यह बैठक राज्य कार्यकारणी अतिपिछिड़ा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद परम राम चंद्र प्रसाद सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, जहानाबाद के सांसद चन्द्रेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष भारती मेहता, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी नवीन आर्या अन्य नेतागण सहित जदयू के सभी पदाधिकारीगण जिलाध्यक्ष गण भी मौजूद रहे।

बिहार बंद के समर्थन में उतरे राजद कार्यकर्ता

सारण : राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में जिला राजद अध्यक्ष मोबिन जिलानी की अध्यक्षता में मढोरा विधायक जितेंद्र राय, तरैया विधायक मुद्रिका राय सहित हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता झंडे के साथ नारे लगाते हुए दुकानों को बंद करवाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नीतीश कुमार हाय-हाय, मोदी हाय-हाय के नारे लगाए।

स्टेट टूर्नामेंट के लिए सारण की टीम हुई रवाना

सारण : छपरा बिहार राज्य कालीबारी एस्टेट कैरम बोर्ड टूर्नामेंट के लिए सारण की खिलाड़ियों का टीम रवाना हो गए है। वही संघ के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने बताया कि पटना में आयोजित स्टेट टूर्नामेंट के लिए चंदन कुमार, सोनी, राजा कुमार, सोनी, बादल कुमार, निशांत कुमार, विकास कुमार, सनी कुमार को संघ ने पटना के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, विद्या भूषण श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, ब्रज किशोर रजक, विकास कुमार, श्रवण कुमार, अशोक कुमार, प्रोफेसर रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया तथा टीम को रवाना की।

बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से 66 हजार लूटे

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज बूटन बाड़ी में अपराधियों ने बाइक सवार बंधन बैंक कर्मचारी से 66,000 हजार को लूट कर फ़रार हो गए। घटना के बाद मढोरा थाना क्षेत्र के जोधौली गांव निवासी सुबोध कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में बताया गया है कि जोगनिया कोठी स्थित बंधन बैंक के कार्यालय में कर्मचारी है, जो बुटन बाड़ी चौक के समीप माइक्रो फाइनेंस के तहत दिए गए ऋण की वसूली कर लौट रहा था। इसी क्रम में बदमाशों ने हथियार दिखाकर पैसा वाला बैग लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा थाने में सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

निगरानी के हत्थे चढ़ा लिपिक

सारण : छपरा मढोरा प्रखंड के नगर पंचायत के लिपिक सुरेंद्र कुमार को 40,000 हजार रुपए रिश्वत के साथ निगरानी विभाग की टीम ने शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित बैंक कॉलोनी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि नल-जल योजना के तहत कार्य कराने वाले तरैया थाना क्षेत्र के निवारी गांव निवासी ठेकेदार प्रेम ने लिखित शिकायत की थी कि 40,000 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इस संबंध में निगरानी विभाग ने अपना जाल बिछाया तथा देर रात पैसे के साथ लिपिक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले कर चली गई।

बिहार बंद के समर्थन में उतरे राजद कार्यकर्ता

सारण : छपरा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिहार बंद के आहवान पर आज शनिवार को सुबह से राजद कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़को उतर गए। शहर के समीप बाजार समिति के पास राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों के बीचो-बीच टायर जलाकर अगजनी  कर सड़क जाम कर किया।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लग गई। वही कार्यकर्ताओं द्वारा राजद जिंदाबाद नीतीश कुमार हाय-हाय तथा मोदी सरकार को दोषी बताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राजद युवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।