Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

सारण एफसीआई गोदाम में एक करोड़ के चावल का गोलमाल

छपरा : सारण बाजार समिति स्थित फ़ूड कारपोरेशन आॅफ इंडिया के सीएमआर गोदाम में सवा करोड़ रुपए के चावल की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला सामने आते ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गोदाम का भौतिक सत्यापन शुरू कराया और जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा सदर एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने गोदाम की जांच के बाद उसे सील करते हुए मुफस्सिल थाने में सहायक गोदाम प्रबंधक मुरलीधर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर विद्यानंद तथा गोदाम से संबंधित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि बाजार समिति परिसर स्थित सीएमआर गोदाम संख्या 1, 2 तथा 3 में कुल चावल का अधिग्रहण कर लिया गया है। जबकि भौतिक सत्यापन में चावल नहीं आया था। जानकारी मिलते ही जिला प्रबंधक ने सहायक गोदाम प्रबंधक से चावल स्टॉक की अद्यतन स्थिति तथा इससे संबंधित अभिलेख की मांग की। जांच पड़ताल की गई तो मामले का खुलासा हुआ। शुरू में तो सहायक गोदाम प्रबंधक टालते रहे लेकिन जब अधिकारियों का दबाव पड़ा तो अभिलेख के साथ गोदाम में 3540.43 क्विंटल चावल कम होने की लिखित जानकारी दी। इसके बाद बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम को सील कर दिया गया।