Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

बीएमसी में रेडियो में अवसर पर कार्यशाला; एक्सपर्ट बोले— रेडियो में उच्चारण एवं स्पष्टता का रखें खास ख्याल

पटना : पटना काॅलेज के हिन्दी सह जनसंचार विभाग में शुक्रवार को मेधा फांउडेशन के तत्वावधान में ‘रेडियो में कौशल एवं अवसर’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में मेधा फांउडेशन की प्रतिनिधि श्रिमोना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व के बारे में बताया। कार्यशाला में रेडियो मिर्ची के कार्यक्रम प्रमुख संदीप पांडे ने रेडियो के क्षेत्र में जॉब अवसरों के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।

संदीप पांडे ने आरजे, शो प्रोड्यूसर, विज्ञापन और सृजनात्मक लेखन पर प्रकाश डाला। कंटेंट लेखन पर पांडे ने कहा कि “दुनिया में दो तरह के लोग हैं। एक जो कंटेंट लिखते हैं और दूसरे जो कंटेंट के उपभोक्ता हैं। आप मीडिया के छात्रों को कंटेंट लेखक बनना हैं। सृजनात्मक लेखन कीजिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रोता आपके कार्य को पसंद करें।” उन्होंने रेडियो में करियर बनाने वाले युवाओं से उच्चारण एवं स्पष्टता का खास ख्याल रखने की नसीहत दी। शुद्ध उच्चारण का अभ्यास कक्षा के साथ-साथ घर में भी किया जाए, तो प्रभावकारी होगा। बने-बनाए कोर्स करने के अलावा खुद से अभ्यास करने से ही आवश्यक कौशल का विकास हो सकता है।

प्रशिक्षक ने उत्सुक छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। छात्रों ने उनसे कम्युनिटी रेडियो, एक अच्छे आरजे के गुणों समेत कई प्रश्न पूछे। इस दौरान विभाग के अध्यक्ष प्रो. तरुण कुमार, डॉ. कुमारी विभा, डॉ. गौतम कुमार, मुदस्सिर सिद्दीकी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

(निशा भारती)