पटना : बिहार बंद के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ के लिए पटना पुलिस ने जाप नेता पप्पू यादव और जेएनयू ब्रांड वाम नेता कन्हैया कुमार पर बड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। जहां पप्पू यादव को आज शुक्रवार को एकबार फिर उनके मंदिरी स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया गया, वहीं कन्हैया कुमार समेत अन्य बंद समर्थक नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की तैयारी शुरू हो गई है।
CAA के खिलाफ कल वामदलों के बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने यह कारवाई शुरू की है। कन्हैया कुमार और पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने बंद के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के साथ ही अपने समर्थकों को हिंसा और उपद्रव के लिए भड़काते रहे। प्रशासन के आगाह करने पर भी ये नेता सड़कों से नहीं हटे।
डाक बंगला चौराहे पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने कोतवाली थाना कांड संख्या 1113/19 के तहत आईपीसी की धारा 147, 149, 188, 291, 285, 341, 342, 323, 353, 504, 507 और 427 के तहत केस दर्ज करवाया है। इसमें 20 नामजद और 200 से लेकर 250 अज्ञात लोग शामिल हैं।
इधर आज शुक्रवार को जाप अध्यक्ष पप्पू यादव एक बार फिर हाउस अरेस्ट कर लिए गये। जानकारी के अनुसार पप्पू यादव को आज पटना सिटी में एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होना था। लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पप्पू यादव वहां कानून—व्यवस्था के लिए परेशानी पैदा करने की मंशा रखते हैं। फौरन पटना पुलिस हरकत में आई और 2 थानेदारों को पप्पू यादव के आवास भेज उन्हें नजरबंद कर दिया।