Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट स्वास्थ्य

CAA का विरोध करने वाले देश का भला नहीं चाहते हैं : अश्विनी चौबे

पटना : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) 2019 के विरोध में वामदलों ने आज गुरुवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों के प्रमुख चौक चौराहों को जाम कर आज बिहार बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया। पटना डांक बंगला चौराहा पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ हाथ में बेड़िया पहन बिहार बंद के समर्थन में उतरे। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने को कहा और बताया कि यह कानून विभाजनकारी है। समर्थकों ने नागरिकता कानून के विरोध में नारे भी लगाए।

एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जो लोग देश का नुकसान चाहते हैं वही लोग बिहार और देश बंद के समर्थन में उतरे हैं। कुछ राजनीतिक दल देश के युवाओं को गलत ढंग से समझा-बुझाकर सड़क पर उतरवा कर उनसे हंगामा करवा रहे हैं। जो कि आने वाले दिनों में देश के लिए घातक साबित होगा। नागरिकता संशोधन बिल अब एक्ट में बदल चुका है कोई भी नेता नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं तो वे देश का कभी भला नहीं चाहते हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 सालों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने भला तो नहीं किया अब सरकार के अच्छे कामों का विरोध कर रही है। जितनी भी पार्टियां विरोध कर रही जनता उन्हें अच्छी तरह जानती है। वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन बिल किसी जाति धर्म संप्रदाय के विरोध में नहीं है। यह भारत के संविधान में जो बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा उसके अनुकूल है।

एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे चौबे ने निदेशक और उपनिदेशक को कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को इलाज में कोताही न बरतने का सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता को किफायती एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।