पटना : पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में 19 से 22 दिसंबर 2019 तक होने वाली इंडियन रोड कांग्रेस के 80वें वार्षिक सत्र का आयोजन राजधानी के बापू सभागार में किया गया है। जिसमें देश-विदेश से आए अभियंताओं ने अपने-अपने कंपनियों के तकनीकी चीजों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं।
कार्यक्रम का उद्धघाटन करते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार बहुत महसूस कर रही है। इससे पहले 2009 में इसका आयोजन बिहार में किया गया था। उस समय भी इस आयोजन का काफी फायदा बिहार को मिला तथा इस बार भी इसका बहुत फायदा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश और विदेश की 96 कंपनियां भाग ले रही है जो पूरे विश्व में सड़क का निर्माण कार्य करती है। तथा सभी अपना-अपनी स्टॉल लगाए हुए हैं। जहाँ सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली मशीनें और सामग्री उपलब्ध है।
हालांकि इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 20 दिसंबर को होगी। जिसका औपचारिक उद्धघाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।