रांची/पटना : प्राइवेट सुरक्षा देनेवाली मशहूर कंपनी SIS के दो कर्मचारियों ने झारखंड की राजधानी रांची में दो बैंकों को करोड़ों का चूना लगा दिया है। ये दोनों कर्मी कंपनी की तरफ से एसबीआई और यूनियन बैंक के एटीएम में रुपए डालने के लिए भेजे गए थे। लेकिन उन्होंने एटीएम में डालने के लिए ली गई कुल राशि में से चार करोड़ सात लाख तिरपन हजार रुपए बचा लिये और उसे लेकर फरार हो गए। इस संबंध में कंपनी और उसके कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार रांची स्थित एसबीआई और यूनियन बैंक ने अपने एटीएम कैश डालने की जिम्मेदारी SIS सुरक्षा एजेंसी को दी थी। SIS ने अपने दो कर्मियों को यूनियन बैंक के पांच और एसबीआई के 15 एटीएम में पैसा डालने भेजा।
दोनों कर्मियों ने कुछ एटीएम में पैसे डाले। लेकिन उन्होंने करीब चार करोड़ सात लाख 53 हजार की राशि बचा ली। जब दोनों को SIS एजेंसी ने फोन किया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। घर पर भी वे नहीं मिले। इसके बाद एटीएम का आडिट किया गया जिसमें खुलासा हुआ कि 4 करोड़ 7 लाख 53 हजार की राशि मिसिंग है। इसके बाद दोनों पर एफआईआर कराया गया।