15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जानें कार्यक्रम

0

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। छात्र परीक्षा की तिथियां सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं। ऑफिशयल डेटशीट के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है 15 फरवरी को दसवीं कक्षा के वोकेशनल विषयों का एग्जाम है। कोर विषयों की पहली परीक्षा 26 फरवरी को इंगलिश विषय की होगी। कोर विषय का अंतिम पेपर 20 मार्च को होगा।

CLASS X_DATESHEET_2020 EXAMS

swatva

CLASS XII_DATESHEET_2020 EXAMS

इसी तरह बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बारहवीं का पहला पेपर भी वोकेशनल विषयों का है वहीं कोर विषय का पहला पेपर 27 फरवरी को आयोजित होगा जो इंग्लिश विषय का है। बारहवीं कक्षा का अंतिम पेपर 30 मार्च को आयोजित होगा जो सोशलॉजी का है। सीबीएसई बोर्ड 2020 परीक्षा का रिज़ल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here