सारण : बिहार राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष-महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उमधा मिडिल स्कूल के प्रांगण में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने की।
आयोजक मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल कुल 38 जिलों के टीमें तथा सर्विसेस के पांच टीमें भाग ले रही हैं पुलिस टीमों को कुल 8 पुल में तथा महिला को 4 पुल में बांटा गया है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि हर जिले में एक इडोर स्टेडियम सह व्यामशाला की व्यवस्था बिहार सरकार कर रही है। इसके लिए हर जिले के जिलाधीश से स्थल चयन करने का आदेश दिया गया है। प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि खेल केवल जीत हार का खेल नहीं है। खेल के द्वारा हम अपनी संस्कृति, सभ्यता तथा सबसे बढ़कर एकता का पाठ पढ़ते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र प्रताप महासचिव जनता दल यूनाइटेड, अल्ताफ राजू अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड सारण, राम दयाल शर्मा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छपरा, रामाशीष प्रसाद महासचिव, रमाकांत सोलंकी संरक्षक श्रीनिवास सिंह, भानु प्रताप सिंह, गणेश दा, किशोर कुणाल, यशपाल सिंह, अजय राय, संजय कुमार सिंह, सोनू,मुकेश कुमार यादव, हरेंद्र दास, नीलकमल, मुन्ना कुमार सिंह, राजीव कुमार, अजीत कुमार सिंह, सुनील सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।