Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

17 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

युवा सांसद का हुआ आयोजन

सारण : छपरा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा माँ यूथ ऑर्गनाईजेशन, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बंगरा, जलालपुर में पड़ोस युवा संसद का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न गांवों से क़रीब 150 की संख्या में युवा मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, अथिति व्याख्याता रामलखन यादव, विजय कुमार भास्कर, प्रभात कुमार तथा नेहरू युवा केंद्र से सत्य नारायण यादव एवं पीयूष रौठोर बजरंगी एवं मंच संचालन अमरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में आभा तिवारी प्रथम, अमन राज द्वितीय और अनुराग सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य उपस्थिति में रौशन सिंह, अनुराग सिंह, मृत्युंजय, धनेश कुमार, अमरेश कुमार, आभा तिवारी, अमन राज, आलोक राज औऱ सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।

रामदयाल शर्मा बने भाजपा जिलाध्यक्ष

सारण : छपरा रामदयाल शर्मा को सारण के भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रखंड प्रमुख सह बीजेपी नेता डॉ राहुल राज ने बधाई व शुभकामनाएं दी और अपने निजी आवास पर तमाम भाजपा सदस्यों के साथ ख़ुशी प्रकट कर ग्रामीण व भाजपा सदस्यों के बीच मिठाई का वितरण किया। सभी ने मिलकर एक विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए शपथ लिया।

डॉ राहुल ने जनकल्याण के उद्देश्य से भविष्य में पार्टी सदस्यों को सम्मिलित कर एक ऐसी सभा आयोजित करने का निश्चय लिया  जिससे सारण जिले से जुड़ी तमाम समस्याओं तथा पिछड़े कार्यो में सुधार के लिए योजना बनायी जाए। रामदयाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर अत्यधिक प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी को एक ऐसी ही सहनशील, तेजवान एवं सचरित्र व्यक्ति की अध्यक्ष के रूप में जरूरत थी। जो समस्त जनतावासियो के लिए निःस्वार्थ भाव से योग्यदान दे सके।

वही सभी भाजपा सदस्यों को धन्यवाद किया जिन्होंने पूर्ण सहभागिता देकर उन्हें इस पर मनोनीत किया। मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद रोहित कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह,पूर्व प्रमुख अजय कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह अवधेश मिश्रा जयशंकर श्रीवास्तव शैफ अली दिलीप जी अलावा दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए।

ट्रेनी आईएएस ने पदभार संभाला

सारण : छपरा जिला प्रशासन में प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव ने गरखा प्रखंड कार्यालय में वीडियो पद पर योगदान दिया। वही योगदान के बाद कार्यालय के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जनता के काम में कोताही नहीं होनी चाहिए तथा ससमय ऑफिस आए और सरकार के मापदंडों पर हो रहे कार्यों को पूरा करें।

यह पहली बार हुई है जब प्रखंड कार्यालय में किसी आईएस की तैनाती की गई हो। जिसको लेकर प्रखंड की जनता में सरकार के कार्यों के प्रति एक नई आशा की किरण जगी है। अब कार्यालय से इमानदारी पूर्वक कार्य का निपटारा होने की एक उम्मीद जगी है।

जिला प्रशासन ने अस्पताल के समीप से अतिक्रमण हटाया

सारण : छपरा जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सदर सीओ पंकज कुमार की देखरेख में शहर के अस्पताल के समीप पीर बाबा के आस-पास लगे फुटपाथ दुकानों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला कई दुकानों को हटाया।

बताया जाता है आए दिन अतिक्रमण से यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे अब लोगों को निज़ात मिलेगी। कई दुकानदार ने स्वयं ही अपना दुकान वहां से हटा लिए जबकि कइयों का दुकान जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।