बिहार के उच्चतम पर्वत शिखर सोमेश्वर पर शनिवार को तिरंगा झंडा लहरा मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एडुकेशन के तीन छात्रों ने अपनी यात्रा में एक अहम कड़ी और जोड़ी। अब तक वे 12 राज्यों की सबसे ऊंची पहाड़ियों पर अपना झंडा फहरा चुके हैं। जहां उन्होंने अत्यंत कठिनाइयों से भरी यात्राएं कर चुके हैं। वे तिरंगा दामोदर टीम का हिस्सा बन गोबर्द्धना वन कार्यालय में पहुंचे। जहां से वे सोमेश्वर पहाड़ के पिलर नंबर 452 तक चढ़े। फिर वहां पहुंच अपने देश का राष्ट्रध्वज लहराया। वे जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूकता फैलाने का लक्ष्य है। यहां पहुंचे अंकित जाजू वाईस प्रेसिडेंट, प्रत्यूष वाघे बोर्ड मेंबर और ऋषभ राज हेड ऑफ मेडिकल रहे। इन्होंने बताया कि अभी तक हमारी टीम ने मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में अपनी पर्वत यात्रा कर चुकी हैं। मणिपाल में जहां ऋषभ फिजियोथेरेपी के छात्र हैं। वही इनमें से दो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे ही ये 28 अलग राज्यो में अपनी यात्रा को पूरा करेंगे, उनका नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में शामिल कर दिया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity