Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश शिक्षा

जानिए क्या है सीबीएसई 10वीं—12वीं बोर्ड परीक्षा की नई तिथि?

पटना : सीबीएसई अगले वर्ष होने वाले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि बदलने जा रही है। नए शिड्यूल के अनुसार भी इस बार परीक्षा फरवरी के अंतिम हफ्ते में ही शुरू होगी। फरवरी अंतिम सप्ताह में सबसे पहले वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली जाएगी तथा मार्च के पहले सप्ताह में मुख्य विषयों की परीक्षा ली जाएगी। बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई तिथि जारी कर देगा। सूत्रों के अनुसार 2019 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में वोकेशनल के सारे विषयों की परीक्षा पहले ली जाएगी, क्योंकि इसमें कम छात्र होते हैं।
मालूम हो कि पूर्व में मुख्य विषयों की परीक्षा के बीच में ही वोकेशनल विषयों की परीक्षा भी होती थी। इससे परीक्षा अप्रैल माह के अंत तक समाप्त हो पाती थी। वोकेशनल विषयों की परीक्षा फरवरी में होने से मार्च के अंतिम सप्ताह तक सारी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। इससे मूल्यांकन जल्द हो पाएगा और रिजल्ट भी जल्दी जारी होगा। इससे पुनर्मूल्याकंन में भी मदद मिलेगा। सीबीएसई आगामी बोर्ड परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी करेगी। बोर्ड के पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि इस बार मार्च में ही परीक्षा समाप्त करने की कोशिश की जाएगी। परीक्षा के बीच गैप भी कम रहेगा।