Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

डीएम ने जन वितरण दुकानों की कराई जांच

छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी प्रखंडों में 55 जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच कराई। इस जांच को लेकर उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली को सुधारनं एवं वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस कार्य को किया जा रहा है। दुकान की जांच के लिए प्रत्येक पंचायत के एक पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसको सुबह 6:00 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से रिपोर्ट करना होगा। उनसे कहा गया है कि 7:00 से 1 बजे तक उनके नाम के सामने की दुकानों को जांच कर जांच प्रतिवेदन 2:00 बजे तक ईमेल के माध्यम से जिला आपूर्ति शाखा को उपलब्ध कराएं। जांचे गए प्रखंडों में ठाकुर्ली मुसहरी, नानी छपरा, नगर निगम के वार्ड संख्या 123, जलालपुर प्रखंड के गुमनाम भट्ट केसरी, गारखा प्रखंड के फेरूसा पचपटिया महामदा, एकमा प्रखंड के असाहनी नवादा हंसराजपुर, मांझी प्रखंड के मटियार भलुआ बुजुर्ग बरेजा, बनियापुर प्रखंड के अलावा काला हरपुर कमता मरीचा शहीद समेत जिले के 55 पंचायतों की जांच कराई गई।