किराया विवाद में छात्र के सिर पर दे मारी ईंट, हत्या के बाद बवाल
औरंगाबाद : पुलिस की मौजूदगी में किराये को लेकर हुए विवाद में एक छात्र की हत्या कर दिये जाने की खबर मिली है। घटना औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ले में बीती देर रात को घटी। पहले मकान मालिक ने उक्त छात्र को पीटकर जख्मी कर दिया। जब छात्र मरहम पट्टी कराने के बाद पुलिस को लेकर वहां पहुंचा तो उसके सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने आज शुक्रवार को हंगामा करते हुए रमेश चौक के पास सड़क जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिले के कासमा थाना क्षेत्र के डीहवां गांव निवासी छात्र सतीश कुमार अपने भाई नीतीश के साथ औरंगाबाद के गांधी नगर मुहल्ला में नंदलाल चौरसिया के मकान में किराए पर रहता था। 17 सौ रुपए प्रतिमाह किराया की बात हुई थी। शौचालय साफ नहीं होने पर कल शाम को उन्होंने सौ रुपये कम देने की बात कही। उन्होंने मकान मालिक से कहा कि इस पैसे से वे लोग शौचालय साफ करा देंगे। रात करीब 9 बजे नंदलाल चौरसिया किराया मांगने आया और कहा कि पूरे पैसे दो नहीं तो मकान खाली कर दो। उनलोगों ने कहा कि कई महीनों से इसकी सफाई नहीं हुई है जिसके बाद और सतीश पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।
सतीश को लेकर वे लोग सदर अस्पताल आए और नगर थाना चले गए। वहां से पुलिस को लेकर वे लोग गांधी नगर स्थित नंदलाल चौरसिया के घर गए जहां उन लोगों ने चोर—चोर का शोर मचा हमला करने लगे। इसबीच घर की छत से नंदलाल चौरसिया के बेटे ने एक बड़ा पत्थर सतीश के सिर पर मारा जिससे वह बेहोश हो गया। सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।