Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

जज गए छुट्टी पर, मुजफ्फरपुर महापाप पर टला फैसला

नयी दिल्ली/पटना : बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में आज गुरुवार को आने वाला फैसला एक बार फिर टल गया। दिल्ली साकेत कोर्ट में एडीजे सौरभ कुलश्रेष्ठ के छुट्टी पर रहने के कारण ऐसा हुआ। उनकी जगह कामकाज देख रहे जज अब फैसले की नई तारीख मुकर्रर करेंगे। इसके पहले सात महीने की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। नवंबर में भी वकीलों की हड़ताल के कारण फैसला टला था।

विदित हो कि इस मामले में ब्रजेश ठाकुर मुख्य आरोपी है। कोर्ट अब 14 जनवरी को फैसला आयेगा को ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 20 आरोपितों के खिलाफ सजा का एलान करेगी। इस कांड में मुजफ्फरपुर बालिका गृह की 40 लड़कियों की प्रताड़ना व दुष्कर्म की बात सामने आई थी। काफी शोर—शराबे के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई। सुप्रीम कोर्ट इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है।