पटना : नागरिकता संशोधन बिल और बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर आज बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव राजधानी स्थित जेपी गोलंबर के पास धरने पर बैठ गए। धरना में तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे। इस दौरान तेजस्वी ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने के लिए जदयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएबी असंवैधानिक है। भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता। यदि जेल जाना पड़ेगा तो हम जेल भी जाएंगे लेकिन देश को टूटने नहीं देंगे।
तेजप्रताप भी मौजूद, रालोसपा का समर्थन
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद नेता ने कहा कि जदयू के कुछ नेता लोकसभा में बिल पास होने के बाद सीएबी पर सवाल उठा रहे हैं। यह सब नाटक का हिस्सा है। जदयू में किसी में भी नीतीश कुमार के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं। नीतीश जी ने सत्ता में बने रहने के लिए बिल का समर्थन करके समझौता किया है। मौके पर पार्टी विधायक भोला यादव, भाई वीरेंद्र और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इधर नागरिक संशोधन बिल के विरोध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने आरजेडी को समर्थन देने का ऐलान किया है। रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिक संशोधन बिल के विरोध में पटना में आरजेडी द्वारा आयोजित धरने का रालोसपा समर्थन करती है।