‘देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार’। लेकिन, बिहार में यह गाया जाता है कि “देखा है पहली बार अपराधियों के पैरों में सरकार”
राजधानी के बापू सभागार में राजद के 11 वें खुला अधिवेशन में नेत्ता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि संभल जाईए नीतीश कुमार अगर तोड़ने पर आ गये तो आपका घऱ तोड़ देंगे। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बड़ी डरपोक हैं। उन्होनें कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने रात के अँधेरे में नागरिक संशोधन बिल, तीन तलाक और अनुच्छेद 370 का समर्थन किया। जिसके कारण अब बिहार की जनता उनको मुख्यमंत्री के रुप में नही देखना चाहती।
उन्होंने कहा कि लालू का दिल बड़ा है। गलती करने वालों को भी माफ कर देते हैं। नीतीश कुमार के बारे में सोचिए 1970 में कोई गलती हुआ होगा, तो आज तक बदला ले रहे हैं । बिहार सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हाल ही में 175 सीटों पर वैकेंसी निकली जिसमें बीटेक, एमबीए और स्नातक पास युवा माली और चपरासी के लिए आवेदन किये है। यह सरकार गरीब और रोजगार विरोधी है।
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी अपराधी, भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहा ले तो उसका सारा पाप धुल जाएगा। इसलिए अब देश में केवल लालू यादव और उनकी पार्टी राजद ही भ्रष्ट बची है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा लालू यादव ने समझौता किया होता तो आज लालू यादव जेल में नहीं होते। लेकिन, लालू ने समझौता नहीं किया क्योंकि लालू यादव अपने लिए नहीं समाज के अंतिम लोगों के लिए लड़ते हैं। इसलिए NDA के लोग साजिश के तहत उनको जेल में बंद कर रखा है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि रात के अँधेरे में क़ानून लाकर भाजपा की सरकार ने देश को बांटने का काम किया है और आज भी कर रही है।