पटना : नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार का साथ देने के जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के फैसले का प्रशांत किशोर के बाद अब एक और नेता ने विरोध किया है। जदयू महासचिव पवन वर्मा ने नीतीश कुमार के निर्णय पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘नीतीश जी नागरिकता संशोधन बिल वाले निर्णय पर आप फिर से विचार कीजिए। विधेयक जेडीयू के सिद्धांतों के खिलाफ है’।
पवन वर्मा से पहले प्रशांत किशोर ने भी नीतीश के फैसले का विरोध किया था। पवन वर्मा ने भी इसे जदयू के पार्टी संविधान के खिलाफ बताते हुए पार्टी के रुख से अलग मंतव्य रखा। सोमवार को लोकसभा में जेडीयू ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था। सांसद राजीव सिंह रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में कहा कि यह बिल खास लोगों को सम्मानित करने के लिए नहीं है। यह बिल धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में है।