Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

10 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पैक्स प्रत्याशियों के साथ बीडीओ की बैठक

नवादा : 13 दिसंबर कौआकोल प्रखण्ड में होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी पैक्स प्रत्याशियों की प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार झा ने बुधवार को बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ श्री झा ने बताया कि बैठक में पैक्स प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनावी व्यय एवं आचार संहिता से सबंधित जानकारियों से अवगत कराते हुए हर हाल में उन्हें पालन करने का निर्देश दिया जाएगा।

चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

नवादा : पैक्स चुनाव को ले थाना क्षेत्र के कदहर नहर एवं कौआकोल थाना के पास मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस द्वारा दर्जनों वाहनों की चेकिंग कर बगैर कागजात व हेलमेट वाले वाहन मालिकों व चालकों से जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि असामाजिक तत्वों एवं   शराबियों व शराब तस्करों पर कड़ी नजर पुलिस रख रही है। जिसको लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

नवोदय विद्यालय में अन्तरसदनीय मैथ क्विज प्रतियोगिता

नवादा : जिले के पकरीबरावां स्थित रेवार नवोदय विद्यालय में सीसीए के अंतर्गत आयोजित  अन्तरसदनीय मैथ क्विज प्रतियोगिता में अरावली सदन के अंशु, शेक्सपीअर, सुवन और नीतू को प्रथम, उदयगिरि के मुस्कान, दीपक, रविराज और किरण को द्वितीय तथा नीलगिरी के राहुल, आशीष, अनुशुर्या तथा रिया को तृतीय स्थान घोषित किया गया। क्विज मास्टर चाँद आलम और रंजीत कुमार थे।

वहीं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों व बच्चों के भटकाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में उदयगिरि ब सदन के आर्यन, सन्नी, रविराज, नीतीश, राहुल राज, अभिनव, सुधीर, अमन, विवान राज, विशाल और प्रतीक को प्रथम, अरावली व के चंदन, शेक्सपीअर, बीरेंद्र, अमर, शाहिल, सागर, अंकित, सत्यम, यश, सुमंत, आर्यन को नशाखोरी एक अभिशाप के सफल मंचन के लिए तथा अरावली उदयगिरि बालिका सदन की अंजलि, सृष्टि, नीतू, आलिया, श्रीलक्ष्मी, इरा, सृति रंजन, किरण को मैन का भटकाव के मंचन के लिए संयुक्त रूप से द्वितीय स्थानतथा नीलगिरी शिवालिक सदन के सलोनी, शालिनी, सुप्रिया, अनुष्का, सिमी, प्रियंका, रश्मि, नीतीश, नीरज, रणवी, देवराज, भरत, सुमन, रंजीत, रितिक, अंशु और कृश और अन्नू को तृतीय घोषित किया गया।

प्राचार्य टीएन शर्मा, सीसीए प्रभारी अरुण कुमार साह, वरीय शिक्षक दुलाल साह, हरेंद्र कुमार, जेके सिंह, चाँद आलम, नीरज पांडे, काकोली हांसदा आदि शिक्षकों ने सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है। मौके पर सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

18-19 दिसंबर को नियोजन मेला का होगा योजन

नवादा : श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालाय, नवादा द्वारा 18 एवं 19 दिसंबर को औद्योगिक प्रिक्षण संस्थान (आईटीआई कैम्पस), नवादा के प्रागंण में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गर्दान मेला आयोजित किया जा रहा है।

नियोजन मेले में बिहार राज्य एवं अन्य राज्यो से लगभग 15-20 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। साथ ही इस कार्यक्रम में स्वरोजगार एवं कौल विकास हेतु मार्गर्दशन कार्यक्रम एवं सरकारी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। बेरोजगारों के साथ अन्य जरूरतमंद अधिक से अधिक लाभार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

चावल कालाबाजारी मामले में व्यवसायी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने पीडीएस चावल कालाबाजारी मामले में व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर व्यवसायी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। गिरफ्तार व्यवसायी नरहट प्रखंड सैदपुर गांव के मुकेश कुमार बताये गये हैं।

बता दें अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने रविवार की देर शाम फतेहपुर-गोविन्दपुर पथ पर फतेहपुर मोड़ के पास शिबू साव के दुकान के पास ट्रक नंबर एचआर 55 एल 6331 पर लोड 150 बोरा अरवा चावल जब्त कर सूचना रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद को दी थी। सूचना के आलोक में उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार को जांच का आदेश निर्गत किया था।

जांच के क्रम में चावल नरहट प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर गांव के मुकेश कुमार का बताया गया था। पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा बगैर अनुज्ञप्ति व्यवसाय करने के आरोप में आपूर्ति पदाधिकारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चावल को जब्त कर लिया।

थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर व्यवसायी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें इसके पूर्व चार बार पीडीएस का अनाज जब्त किया जा चुका है जिसमें चार पांच पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अकबरपुर में पीडीएस खाद्यान्नों की कालाबाजारी चरम पर है। लगातार जब्तीके  से कालाबाजारी की पोल खुल रही है। ऐसा तब हो रहा है जब नियमित जांच का दावा प्रशासन कर रही है।

पैक्स चुनाव में महिलाओं ने दिखाया दम

नवादा : जिले में प्रथम चरण के तीन प्रखंड अकबरपुर, रजौली तथा गोविन्दपुर का पैक्स मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान का औसत 56.82 प्रतिशत रहा, जिसमें अकबरपुर में 51.59 प्रतिशत, गोविन्दपुर में 62.32 प्रतिशत तथा रजौली में 60.92 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 31 हजार 9 सौ 74 पैक्स सदस्यों ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया जिसमें 20366 पुरूष एवं 11608 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

प्रखंडवार- अकबरपुर प्रखंड के कुल 13529 मतदान में 8998 पुरूष एवं 4531 महिलाओं ने मतदान किया। गोविन्दपुर प्रखंड के कुल 6173 मत डाले गये, जिसमें 3733 पुरूष एवं 2440 महिलाओं ने मतदान किये तथा रजौली प्रखंड के कुल 12272 मतों में 7635 पुरूष एवं 4637 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पैक्स निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत रहा। कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। लोगों में निर्वाचन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। 10 दिसंबर, 2019 को 08:00 बजे पूर्वा0 से इंटर विद्यालय रजौली में मतगणना होगी।

भारत बंद को सफल बनाएं किसान : रामाधार

 नवादा : अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक सोमवार को नगर के होटल कृष्णा पैलेस में जिला संयोजक किशोरी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।

इसमें अगले साल आठ जनवरी को ग्रामीण भारत बंद, फुलवरिया जलाशय परियोजना से निकली नहरों का पक्कीकरण, सकरी नाटा नदी जोड़ परियोजना को धरातल पर लागू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह ने बाढ़-सुखाड़ के कारण फसल क्षति का मुआवजा बंटाईदारों सहित सभी किसानों को देने की मांग की।

बाढ़-सुखाड़ से निजात का स्थाई प्रबंध करने, सिचाई की गारंटी करने, बंटाईदारों को पहचान पत्र देकर किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान करने, किसानों को कर्ज से मुक्त फसलों का ड्योढ़ा दाम देने, किसानों को प्रति माह पांच हजार रुपये पेंशन देने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा नवादा में ग्रामीण भारत बंद में किसानों को उतारेगा। नवादा में अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा किसानों के बीच सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 10 हजार किसानों को भर्ती किया जाएगा। सरकार के किसान विरोधी नीतियों को लेकर 15 से 31 दिसंबर तक किसान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

मौके पर किसान महासभा के राज्य सहसचिव राजेंद्र पटेल, सुमंत यादव, जगदीश चौहान, रमेश पासवान, नारायण चौहान, राजबल्लभ यादव, माले नेता अजीत कुमार मेहता, इनौस नेता भोलाराम आदि उपस्थित थे।

हरदिया पीएचसी में जल्द मिलेगी दंत चिकित्सा व लेबर रूम की सुविधा

नवादा : जिले के एनएच-31 पर उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के हरदिया स्थित पीएचसी में अब लोगों को दांतों के इलाज व गर्भवती महिलाओं का प्रसव किए जाने की सुविधाएं मिलेगी।

उक्त बातों की जानकारी सोमवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने दी। वे सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेने रजौली आए थे।

सिविल सर्जन ने बताया कि हरदिया में दांतो के इलाज के लिए डेंटल चेयर स्थापित कर दिया गया है। गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए हरदिया में नये लेबर रूम के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं एक अन्य पुराने भवन का जीर्णोद्धार कार्य भी किया जा रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ बी एन चौधरी को अस्पताल परिसर को सुंदर और बेहतर बनाने व क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सिविल सर्जन ने इसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हो रहे  गर्भवती महिलाओं की जांच का जायजा लिया। सिविल सर्जन ने  एएनएम स्कूल सह छात्रावास की जांच की।

 जांच के क्रम में छात्रावास के छात्राओं द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में  प्रशिक्षण के दौरान किए जाने वाले कार्यों से संतुष्ट दिखे। उन्होंने छात्राओं के कार्यों की सराहना की। साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी को अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र की भी जांच की।

जांच के क्रम में पोषण पुनर्वास केंद्र में छह कुपोषित बच्चे भर्ती पाए गए। उन्होंने बच्चे की माताओं से केन्द्र की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली। डायट चार्ट के बारे में पूछा। केन्द्र में लाइट की व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया।

सिविल सर्जन ने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की संख्या कम थी, लेकिन पोषण केंद्र के कर्मचारियों का कार्य संतोषप्रद था।

सिविल सर्जन ने उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी को अनुमंडलीय अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएम के आगमन को लेकर अस्पताल के प्रथम तल पर बने कमरों की साफ-सफाई करने एवं उनके वेटिंग रूम के लिए दो कमरों को सुसज्जित करने का भी निर्देश दिया।

अस्पताल की जांच के क्रम में सिविल सर्जन ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन काउंटर, जनरल वार्ड, शिशु सघन चिकित्सा इकाई कक्ष आदि की जांच की। साथ ही उपाधीक्षक को जल्द से जल्द शुभारंभ करने की बात कही। सिविल सर्जन ने कहा कि सीएम के आगमन के पूर्व वे पुनः अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

भ्रष्ट सेविकओं ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल खस्ताहाल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में सेविकाओं द्वारा बरती जा रही लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का शत-प्रतिशत संचालन के दावे किए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर सेविकाओं द्वारा नियमित रूप से केन्द्र का संचालन नहीं कर राशियों का बन्दरवाट किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी निराशा दिख रही है।

सोमवार को प्रखंड के केंद्र संख्या- 66 धमनी का ताला खोल कर सहायिका सोना देवी तो उपस्थित थी। लेकिन न तो सेविका शकुंतला कुमारी उपस्थित थी और न ही केंद्र में एक भी बच्चे।

सहायिका से पूछने पर उसने बताया कि सेविका मैडम बगैर कुछ कहे ही सेंटर पर विगत 4-5 दिनों से नहीं आई है और न ही बच्चों के खाने-पीने के लिए कोई राशन वगैरह की व्यवस्था ही की है। जिसके कारण सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को न नाश्ता दिया गया था और न ही भोजन पकाया गया। जिसके कारण बच्चे तो पहुंचे लेकिन 11 बजे तक वे वापस भी चले गए।

बगल के अभिभावक कारू चौधरी, सोहरी देवी समेत कई लोगों का कहना था कि केंद्र पर प्रतिदिन आया राम-गया राम की कहानी बनी रहती है। यहां महीने में एक-दो बार ही सेविका आती हैं। अभिभावकों का कहना है कि केंद्र पर सिर्फ सहायिका रहती हैं।

सेविका के गायब रहने से बच्चों को कभी नाश्ता व खाना नहीं दिया जाता। ऐसे में सरकार की कई योजनाएं भी धरातल पर नहीं उतरती दिख रही हैं। सरकार के द्वारा मातृ वंदना सप्ताह 2 से 8 दिसंबर तक चलाया गया। इस दौरान भी सेविका केंद्र से गायब रही।

बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में गांव के कमजोर बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा के साथ-साथ पका-पकाया भोजन देकर उसे कुपोषण से बचाने तथा गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी कुपोषण से दूर रखने के लिए टेक होम राशन दिया जाता है। लेकिन ग्रामीण व जंगली क्षेत्रों में सेविकाओं द्वारा टेक होम राशन हजम कर ली जाती है। जिससे संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल खस्ताहाल बना हुआ है।

सरकार ने अधिक से अधिक बच्चों तथा गर्भवती और धात्री महिलाओं को इसके लाभ से जोड़ने के लिए प्रत्येक वार्ड में अब केंद्र की स्थापना कर दी है। इन केंद्रों पर प्रतिमाह सरकार भारी-भरकम राशि भी खर्च करती है। लेकिन प्रखंड के अधिकांश केंद्रों पर सरकार के बाल विकास परियोजना का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पटरी से नीचे लुढ़क गया है।

केंद्रों के खस्ताहाल को लेकर गांव के लोग बार-बार आवाज उठाते रहते हैं। लोगों के इस आवाज की गूंज बाल विकास परियोजना कार्यालय तक पहुंचने के बाद भी जब सीडीपीओ द्वारा कोई  कार्रवाई नहीं की जाती है  तब लोग निराश होकर बैठ जाते हैं।

धमनी के इस आंगनवाड़ी केंद्र की  स्थिति को लेकर जब सीडीपीओ रीता कुमारी के सरकारी नंबर पर कई बार संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझीं।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रंजन को सरकारी नंबर पर केन्द्र की स्थिति से अवगत कराया गया। लेकिन उन्होंने बगैर कोई स्टेटमेंट दिए फोन काट कर उसे व्यस्त कर दिया। वह भी कुछ कहना नहीं चाह रही थी।

डीसीए ऑरेंज ने 83 रनों से दर्ज की जीत

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को डीसीए पर्पल एवं डीसीए ऑरेंज के बीच मुकाबला हुआ।

30 ओवरों के इस मैच में डीसीए पर्पल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए ऑरेंज के कप्तान अमन प्रभाकर के 36, आलोक कुमार के 33 रनों की मदद से 29.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए।

डीसीए पर्पल की ओर से गेंदबाजी में योगेश पटेल ने तीन, प्रशांत व नीतीश ने दो-दो विकेट लिए। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए पर्पल की पूरी टीम 16.2 ओवरों में महज 86 रनों पर आल आउट हो गई।

डीसीए पर्पल की ओर से हरमीत ने 28 एवं मो. अदनान ने 18 रनों का योगदान दिया। डीसीए ऑरेंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अमन प्रभाकर ने तीन, आयुष, चंद्रदीप एवं आदर्शवर्धन ने दो-दो विकेट लिए। डीसीए ऑरेंज के कप्तान अमन प्रभाकर को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक राजेश कुमार मुरारी एवं कोच सुरेश यादव ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया। इस मैच के अंपायर मनीष गोविद एवं अजय कुमार थे। स्कोरर अभिषेक कुमार व मैच रेफरी के रूप में सुभाष कुमार थे।

इस मैच की जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गोविद ने दी। मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, प्रशांत राय, सुभाष प्रसाद, दिनेश कुमार, सुरेश यादव, श्यामदेव, अरुण यादव, रौशन कुमार, विकास कुमार, रीतेश कुमार आदि मौजूद थे। मंगलवार का मैच डीसीए ग्रीन और डीसीए ब्लैक के बीच खेला जाएगा।

शिक्षा के साथ खेल का भी ज्ञान जरूरी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बरहोरी गांव स्थित न्यू ज्ञान भारती इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशक सुधीर कुमार, प्राचार्य श्रीराम सिंह,प्राचार्य अखिलेश कुमार, गौतम कुमार, प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ.श्यामकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। निदेशक ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी ज्ञान होना जरूरी है। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास होता है।

उन्होंने कहा कि ज्ञान भारती के बच्चे शिक्षा के साथ खेलकूद में जिला से लेकर राज्य स्तर तक परचम लहरा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान भारती स्कूल जिले में अलग पहचान बना चुका है।

प्राचार्य अखिलेश कुमार ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों की मेहनत की बदौलत यहां के बच्चे हरएक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चे काफी अनुशासित हैं। उन्होंने जिले के अविभावकों से बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए अपने बच्चे का नामांकन कराने की अपील की।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हाई जंप, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, शॉटफुट आदि खेल का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षक अनिल कुमार पांडेय, राकेश कुमार, उदय शंकर, मृत्युंजय कुमार, राजीव कुमार, रविशंकर समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे।

छात्राओं ने कम उम्र में मां बनाने की खामियों से हुई अवगत

नवादा : प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में राज्यव्यापी अभियान के तहत सोमवार को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

महिला विकास निगम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। सभी छात्राओं को जिला समन्वयक अरविद कुमार ने बताया कि बाल विवाह और दहेज प्रथा दोनों ही एक सामाजिक बुराई है। बाल विवाह में कम उम्र में लड़के और लड़कियों की शादी कर दी जाती है। उससे उनका मानसिक विकास प्रभावित होता है।

लड़कियों के लिए कम उम्र में मां बनना उनकी सेहत के लिए सही नहीं माना गया है। लड़कियों की शादी के लिए उम्र कम-से-कम 18 साल व लड़कों की शादी का उम्र कम से कम 21 साल होना जरूरी किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बाल विवाह और दहेज प्रथा दोनों के लिए कड़े नियम और कानून बना रखे हैं। लेकिन सामाजिक जागरूकता बहुत जरूरी है। समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चला रखी है। इसके माध्यम से बेटियों के जन्म से लेकर उनके पढ़ने-लिखने ग्रेजुएशन तक में सरकार हर तरह की मदद दे रही है। आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई।

छात्राओं से कहा गया कि आपके आस पड़ोस में भी यदि कहीं बाल विवाह की सूचना मिलती है तो आप चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर सूचना देकर इस सामाजिक बुराई को रोकने में सहयोग करें। इन दोनों बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत, प्रखंड स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय कमेटी गठित की गई है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालमुकूंद पांडेय, अंग्रेजी शिक्षक डॉ. मदन कुमार, शिक्षिका मंजू कुमारी, बबिता कुमारी, ममता रानी, कंचन माला आदि ने सहयोग दिया।

भगवान सरल व सहज लोगों को आसानी से मिलते हैं : राघवेन्द्राचार्य

नवादा : भगवान सरल और सहज लोगों को आसानी से मिलते हैं। प्रेम में वशीभूत होकर ही परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि भगवान भाव के भूखे होते हैं। भगवान भक्तों की पुकार सुनकर दौड़े चले आते हैं। ईश्वर की प्राप्ति के लिए भागवत महापुराण कथा को मन मंदिर में उतारने से आपका जीवन धन्य हो जाएगा।

यह बातें नरहट प्रखंड के बेरौटा मां तारा देवी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन रविवार को प्रवचन के दौरान कथा व्यास स्वामी डॉ. राघवेन्द्राचार्य जी महाराज ने कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति सनातन धर्म के लिए घातक है।

बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक ग्रन्थों की शिक्षा देनी चाहिए, ताकि बच्चे अपने धर्मग्रंथ और संस्कृति की रक्षा कर सकें।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार, भगवान विष्णु सर्व पापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब पृथ्वी पर राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है, तब-तब भगवान विष्णु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं।

स्वामीजी ने श्रीकृष्णजी के जीवन गाथा का विस्तार पूर्वक विवरण करते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण अवतारों में श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के माने जाते हैं। श्रीकृष्ण का जन्म क्षत्रिय कुल राजा यदुकुल के वंश में हुआ था।

भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेते ही कर्म का चयन किया। जन्म के छठे दिन शकटासुर का वध किया। सातवें दिन पूतना को मौत की नींद सुला दिया। प्रभु ने बाल्यकाल में ही कालिया वध और सात वर्ष की आयु में गोवर्धन पर्वत को उठा इंद्र के अभिमान को चूर कर दिया। गोकुल में गोचरण किया तथा गीता का उपदेश देकर हमें कर्मयोग का ज्ञान सिखाया। इस प्रकार तमाम बाल लीलाओं को वर्णन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को वात्सल्य प्रेम में सरोबार कर दिया। काफी संख्या में श्रोताओं ने उपस्थित होकर भागवत कथा का आनन्द लिया। भागवत कथा का आयोजन 11 दिसंबर तक होगा।

डिटर्जन लदा ट्रक पलटा

नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग-82 पर सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के देवी स्थान के समीप सोमवार की सुबह सर्फ लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए। झारखंड के चतरा निवासी चालक विष्णु यादव ने बताया कि वह ट्रक (जेएच02एस-2577) पर लखनऊ से सर्फ लेकर वारिसलीगंज जा रहा था।

इसी दौरान मंदिर के समीप टायर की रॉड में लगी गोली टूट गई। इससे ट्रक का स्टेयरिग फेल कर गया। फलस्वरूप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। गनीमत रही कि चालक-खलासी बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना मिलते ही सीतामढ़ी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और चालक से घटना की जानकारी ली।