पैक्स चुनाव में स्क्रूटनी के बाद 30 उम्मीदवार बचे मैदान में
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल पैक्स चुनाव को लेकर स्क्रूटनी होने के बाद नाम वापसी की तिथि की भी समय सीमा खत्म हो गयी जिसके बाद अब 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बच गए है।
निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रकान्ता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नाम वापसी की तिथि आज खत्म हो गयी। कुल 46 आवेदन आए थे पैक्स अध्यक्ष के लिए। जिसमें 04 नामांकन रद्द हो गए, 07 लोगों ने नाम वापस ले लिया है। 05 जगहों पर मात्र एक ने नामांकन किया। अब केवल 30 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
लेफ्टिनेंट कर्नल बन जिले का नाम किया रौशन
मधुबनी : मधुबनी जिला निवासी परिमल कुमार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। परिमल के पिताजी भारतीय सेना में कर्नल हैं और वर्तमान में देहरादून के गधिकेंट में तैनात है। उनके भाई भारतेंदु भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर हैं, जो चंडीगढ़ में तैनात हैं। परिमल कुमार का आईएमए के लिए चयन टेक्निकल कोर्स से हुआ है।
उनके पिता कर्नल प्रभात कुमार बताते हैं कि परिमल की इक्छा हमेशा सेना में जाने की रही है। इस मौके पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमे परिमल कुमार ने अपने संघर्ष और मिली उपलब्धि के बारे में सभी को बताया।
दुर्व्यवस्था पर निर्वाचित छात्रों ने शपथ ग्रहण से किया इंकार
मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। विश्विद्यालय के सर्कुलर के अनुसार सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ का शपथग्रहण समारोह होना था। परंतु जयनगर स्थित एकमात्र महाविद्यालय डीबी कॉलेज में शपथग्रहण के समय किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं रहने पर नाराज छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शपथ लेने से मना कर दिया है।
मालूम हो कि विश्विद्यालय द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के लिए पैसे भेजती है पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा बैठने तक कि व्यवस्था नहीं की गई थी। इसी बात से गुस्साए छात्रसंघ के अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एक आवेदन देकर समुचित व्यवस्था करने को कहा है। अब देखना होगा कि आगे अब शपथग्रहण समारोह कब आयोजित होगा। पूरे प्रकरण पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
27वीं क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एफसीसी ने की बैठक
मधुबनी : हरलाखी में आगामी 25 दिसंबर को होने वाली 27वीं क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के द्वारा रविवार को बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता एफसीसी के वरिष्ठ सलाहकार गिरिजा प्रसाद साह ने की। जानकारी देते हुए एफसीसी के सदस्यों ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव के प्रांगण में टूर्नामेंट करायी जाएगी।
उक्त टूर्नामेंट में दरभंगा, जयनगर समेत चौदह टीम भाग लेगी। इसके लिए सभी तैयारी जोर शोर से चल रही है। बैठक में अमन पांडेय, अताउरल रहमान, विंदेश्वर यादव, समीम अंसारी, लक्ष्मेश्वर महतो, संतोष महतो, शशीभूषण कुमार सहित दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।
बिहार की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल
मधुबनी : हैदराबाद में हुए एनकाउंटर के बाद दरभंगा में पांच साल की बच्ची से हुई रेप की घटना पर भारतीय मित्र पार्टी फिर बिहार सरकार पर हमलावर हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र की सरकार के बाद बिहार में भाजपा के सहयोग वाली जदयू डबल इंजन की सरकार भी फेल है। उन्होंने समस्तीपुर में महिला पर हुए एसिड अटैक घटना पर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया।
सरकार महंगाई समेत तमाम मुद्दे पर फेल
दरभंगा में पांच साल की बच्ची के साथ रेप, समस्तीपुर में रेप व एसिड अटैक या फिर बक्सर में रेप फिर जिंदा जला देने की घटना यह दर्शाता है कि अपराधियों में प्रशासन खौफ नहीं है। यूपी के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया गया पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को एक विधायकों की चिंता बानी हुई है। सरकार को विधानसभा चुनाव की चिंता है, दनादन राम मंदिर के विषय में भाषण दिए जा रहे हैं। लगता है ये सभी मामले उनके लिए कोई मायने नहीं रखते।
यूपी के मुख्य मंत्री को मात्र गायों की चिंता है, देश की जनता यह जानना चाहती है कि योगी आदित्यनाथ जानवरों के मुख्यमंत्री हैं या इंसानों के?
प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामरतन महतो, महिला सेल की अध्यक्ष बीना देवी, पटना जिला अध्यक्ष राम अवतार यादव, बृज बिहारी यादव एवं अन्य करीब दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुमित राउत