Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

बिहार राज्य जुनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का विजेता बना पटना

सारण/लहलादपुर : 46वीं बिहार राज्य जुनियर (बालक) कबड्डी चैम्पियनशिप का पटना चैम्पियन बन गया है। जिले के बनियापुर प्रखंड के लौंवा में आयोजित चैम्पियनशिप के फाइनल में पटना की टीम ने मेजबान सारण को 50-27 से हरा दिया।

कबड्डी चैम्पियनशिप के फाइनल के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह और सारण एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान किया। इस मौके पर खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कबड्डी चैम्पियनशिप के आयोजन के लिए सच्चिदानंद राय की तारीफ करते हुए कहा की ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जो अपनी मातृभूमि को सेवा के लिए चुनते है। वैसे ही कम लोगों ने सच्चिदानंद राय एक है।

उन्होंने कहा की गांव, शहरों में समाजीक अनुशासन लाकर बढतें क्राइम को कंट्रोल किया जा सकता है। इस समाजीक अनुशासन खेलों से आता है। इसलिए खेलों को बढावा देने की जरूरत है। इस मौके पर एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि अभी तो शुरुआत की बयार है आगे तो अंजाम बाकी है। एमएलसी ने कहा कि यह जुनियर राज्यसतरिय चैम्पियनशिप आयोजित हुआ है। आगे नेशनल खेल भी यहा आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संत जलेशवर अकादमी के कैंपस से शिक्षा के साथ कौशल, तालीम के साथ हुनर और खेल के साथ नौतिक मुल्यो का विकास होगा।

इसी सोच के साथ लौंवा में एक कैंपस में शिक्षा कौशल और खेल को बढावा दिया जा रहा है। पिछले साल सात लड़के लड़की हैंडबाल में नेशनल खेल के लिए चुने गए हैं। उन्होंने सहकारिता मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सरकार को सभी जिलों में ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि कम से कम लड़कियों को खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके।

इनकी भुमिका रही सराहनीय

कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन के मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह, आयोजन सचिव डॉ देवकुमार सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, डॉ एचके वर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, सारण जिला कबड्ड़ी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह, कबड्डी संघ के सचिव सह मंच संचालक डॉ  शुरेस प्रसाद, प्रो कबड्डी के निर्णायक राणा रंजीत सिंह, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, जयशंकर चौधरी, पंकज कशयप आदि की भूमिका सराहनीय रही।