सारण/लहलादपुर : बीते दिन सारण के लौंवा में 46 वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्ड़ी चैम्पियनशिप का आगाज हुआ। संत जलेश्वर अकादमी बड़ा लौंवा में जदयू एमएलसी रणबीर नंदन और भाजपा के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने ध्वजारोहण कर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर बिहार कबड्डी संघ के सचिव सह भारतीय कबडडी संघ के सह सचिव कुमार विजय भी मौजूद रहे।
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अनूठी पहल को सराहा
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उक्त अवसर पर कहा कि इस कबड्डी टुर्नामेंट के जरिये सच्चिदानंद राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को धरातल पर उतार रहे हैं। पीएम भी चाहते हैं कि देश के बच्चे शिक्षा, खेल,कौशल विकास के माध्यम से भारत के गौरव को बढाएं। उनकी इसी सोच को इंजीनियर सच्चिदानंद राय एक सुदूर गांव में साकार कर रहे हैं। यहां लौंवा गांव में एक कैंपस के निचे शिक्षा, कौशल विकास के साथ—साथ खेल के क्षेत्र में भी नौजवानों को आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है।
लौंवा से निकलेगी नई प्रतिभा : रणवीर रंजन
जदयू एमएलसी रणवीर रंजन ने जूनियर कबड्ड़ी टुर्नामेंट के आयोजन के लिए सारण के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय की तारीफ करते हुए कहा कि लौंवा एक ऐसे जगह के रुप में देश में बिख्यात हो गया है जहां पढाई, कौशल विकास के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन एकसाथ किया जा रहा है। यहां से देश को नई प्रतिभाएं मिलेंगी।
खुद के अभाव को बनाया हथियार : सच्चिदानन्द राय
उक्त मौके पर एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वे हमेशा से प्रयत्नशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बचपन में कबड्डी खेला करते थे और अपनी टीम के कैप्टन भी थे। ग्रामीण इलाकों में तब इतना विकास नहीं हुआ था। लेकिन आज का युग प्रतिस्पर्धी है। इसीलिए ग्रामीण इलाकों के बच्चों एक छत के नीचे वह सारी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रण लिया जिससे कभी हम खुद वंचित रहे थे।
कबड्डी महाकुंभ में 32 टीमें ले रही है भाग
कबड्डी महाकुंभ में राज्य की 32 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन के उपरांत लीग मैच खेला गया जिसमें चौबीस टीमों के बीच कुल बारह मैच खेले गये। इसमें सारण ने मुजफ्फरपुर को 24 अंक से, बक्सर ने जहानाबाद को 11 अंक से, मुगेर ने सिवान को 1 अंक से, बैशाली ने नलांदा को 11 अंक से, पटना ने समस्तीपुर को 19 अंक से, बेगूसराय ने मोतीहारी को 11 अंक से, सीतामढ़ी ने मधेपुरा को 16 अंक से और खगड़िया ने गया को 7 अंक से हराया। इसी प्रकार भागलपुर ने मधुबनी को 24 अंक से लखीसराय ने कटिहार को 12 अंक से, औरंगाबाद ने 14 अंक से और सुपौल ने 23 अंक से अपना मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
छेड़छाड़ पीड़िता से बिहार थाने की पुलिस ने कहा, रेप होगा तब देख लेंगे..!
कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन के मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डा हरेंद्र सिंह, आयोजन सचिव डा देवकुमार सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, डा एचके वर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिह,सारण जिला कबड्ड़ी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह,कबड्डी संघ के सचिव सह मंच संचालक डा शुरेस प्रसाद, प्रो कबड्डी के निर्णायक राणा रंजीत सिंह, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, जयशंकर चौधरी,पंकज कशयप आदि मौजूद थे।
Comments are closed.