पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद के नाम से आज एकमात्र नामांकन हुआ। राजद नेता भोला यादव आज मंगलवार को पटना स्थित राजद कार्यालय में लालू का हस्ताक्षर किया हुआ नामांकन पत्र लेकर पहुंचे। अध्यक्ष के लिए सिर्फ और सिर्फ लालू का ही नामांकन हुआ है। अब दस दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान करना भर बाकी रह गया है।
बक्सर में हैदराबाद जैसी दरिंदगी, युवती से रेप-मर्डर फिर जला डाला
स्थापना के 22 वर्षों के इतिहास में लालू प्रसाद 11वीं बार लगातार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। हालांकि ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब राजद अध्यक्ष पद का प्रत्याशी जेल से नामांकन करेगा और निर्वाचित भी होगा।
2 बच्चों की हत्या के बाद 8वीं मंजिल से कूदे पति-पत्नी और वो
पांच जून 1997 में राजद के गठन के समय से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रत्येक बार लालू प्रसाद को ही निर्विरोध चुना जाता रहा है। अभी तक किसी भी चुनाव में लालू के सामने किसी अन्य दावेदार ने पर्चा तक नहीं भरा है। इस बार भी सिर्फ लालू का ही एकमात्र नामांकन पत्र भरा गया है।