दुष्कर्म व हत्या के विरोध में महिलाओं ने निकाला आक्रोश मार्च
नवादा : इनरव्हील क्लब और बरनवाल महिला समिति के सदस्यों के द्वारा नगर के बरनवाल धर्मशाला से एक आकोश जुलूस निकाला गया। जिसमें बेटियों पर हो रहे बलात्कार और जलाकर मार डालने की घटना को लेकर माथे पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद डीएम को एक ज्ञापन दिया गया।
विणा मिश्रा, पुष्पा कुमारी, श्वेता कुमारी, इनदू झा आदि के नेतृत्व में निकाली गई आक्रोश मार्च में नगर के बरनवाल समाज समेत कई महिला संगठनों के लोगों ने भाग लिया।
शिविर आयोजन कर दिव्यांगजनों को किया गया जागरूक
नवादा : अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर प्रखंड मनरेगा भवन में शिविर आयोजन कर दिव्यांग जनों को विशेष जॉब कार्ड वितरण एवं काम की मांग का आवेदन लिया गया।
कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को मनरेगा के परियोजनार्थ विशिष्ट श्रेणी में रखा गया है। दिव्यांग जनों को मनरेगा कार्यों में विशेष भागीदारी देते हुए उन्हें मेट के रूप में कार्य प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा की दिव्यांगजन का मतलब कमियां नहीं बल्कि अलग खूबियां होता है जिसे निखारने की आवश्यकता है। दिव्यांग लोग में एक जुनून होता है जो कुछ अलग करने की क्षमता रखता है।
शिविर में दिव्यांग मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार दास, रघुनंदन दास, उपेंद्र मांझी, हेबल दास, डोली कुमारी एवं कारू दास उपस्थित हुए कई दिव्यांगजन उपस्थित होकर कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर जॉब कार्ड प्राप्त किया। शिविर में मनरेगा के सभी कर्मी, कनीय अभियंता सुनील कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक, बीएफटी, पीआरएस, लेखापाल, कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।
पीडीएस बिक्रेता की हृदय गति रुकने से मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के अब्दुल पंचायत की सुखनर निवासी जन वितरण बिक्रेता बिंदा सिंह की मौत हृदय गति रुकने से हो गयी।
आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी समेत प्रखंड के सभी जन वितरण बिक्रेता ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय के समीप शोक सभा का आयोजन कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। परिजन विकास सिंह ने बताया कि वे करीब 85 वर्ष के थे, शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ गया। अस्पताल ले जाने के बाद हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी।
कन्या मध्य विद्यालय में इनरव्हील ने लगाया हेल्थ कैंप
नवादा : इनरव्हील क्लब की ओर से राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष रेणुका मगहिया व सचिव रेखा रानी की देखरेख में आयोजित कैंप में छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. मनोहर लाल व उनके सहयोगियों ने स्वास्थ्य जांच करते हुए रक्तचाप, ऊंचाई, वजन आदि की जांच की।
सचिव ने कहा कि लड़कियां स्वस्थ रहेंगी, तब अच्छे से पढ़ाई-लिखाई कर सकेंगी। समय-समय पर लड़कियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया जाना जरूरी है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करना है। हेल्थ कैंप में सैंकड़ों छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच हुई। मौके पर सावित्री वर्णवाल, रीता दीक्षित, माधुरी वर्णवाल, चीनू वर्णवाल, मृदुला सिन्हा आदि उपस्थित थीं।
विश्व विकलांगता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
नवादा : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना नवादा के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत खेलकूद एवं शैक्षणिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार क़ो गांधी इंटर विद्यालय नवादा के मैदान में किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रारंभ किया गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा यह कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग लोगों के अंदर छुपी खूबियों एवं उनके अंदर छुपी कला क़ो निखारना है। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि दिव्यांगता एक अभिशाप है या दिव्यांग लोग दूसरे तरह के प्रजाति होते हैं। बस वह आम लोगों के समान शरीर से नहीं होते हैं। लेकिन बुद्धि, विवेक औऱ कुशलता में वे साधारण लोग के समान औऱ अधिक होते हैं।
दिव्यांगता का मतलब कमियां नहीं बल्कि अलग खूबियां होता है जिसे निखारने की आवश्यकता है। दिव्यांग लोगों में एक जुनून होता है जो कुछ अलग करने की कूबत रखते हैं।
कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद कराए गए। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि हुआ पूजन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के जोगियामारण पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी और बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया और नारियल फोड़ कर भवन निर्माण का कार्य को शुरू किया।
मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपए मिला है और इससे पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराना है। तय समय पर पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार होगा।
बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने के बाद पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्हें इसी पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस की सुविधा मिलेगी और पंचायत से संबंधित सभी अधिकारी इसी पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों को आसानी से मिल जाएंगे। जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जाएगा। मौके पर अवधेश यादव सहित पंचायत के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
राजीव बने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष
नवादा : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने नवादा के राजीव रंजन को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है।
युवा जदयू के जिला प्रवक्ता चंदन सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि राजीव रंजन पार्टी के कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे संगठन के लिए कई साल से कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में संगठन काफी मजबूत होगा।
उन्होंने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं नवमनोनीत जिलाध्यक्ष को बधाई दी है। इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दी है। बधाई देने वालों में संतोष सिन्हा, बंटी सिंह, विनोद चौधरी, दिनेश यादव, दीपक मुन्ना, बंटू कुमार, धोनी कुमार, भोलू कुमार समेत कई लोग शामिल हैं।
मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में
नवादा : जिले में अगले साल फरवरी माह में होने वाली मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। वार्षिक परीक्षा से पहले जनवरी माह में छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दोनों परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिले में मैट्रिक परीक्षा-2020 का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2020 तक होगा। वहीं इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से लेकर 13 फरवरी 2020 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 21 जनवरी 2020 तक होगी।
जिले में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारत दो माह पहले ही कर लिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 29 केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि इंटर की परीक्षा लेने के लिए करीब 34 केन्द्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक की परीक्षा में करीब 32 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे, जबकि इंटर की परीक्षा में 34 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने के आसार हैं। मैट्रिक व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर जिले के सभी इंटर स्कूलों में प्रयोगशालाओं को चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है।
शहर के गांधी इंटर स्कूल, कन्या इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल, सत्येन्द्र नारायण सिंह इंटर स्कूल, पार नवादा में प्रयोगशाला में आवश्यक सामानों को लाया जा रहा है। पिछले साल प्रायोगिक उपकरण की कमी से प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
स्वास्थ्य सेवक व आशा कर्मी के निधन पर कर्मियों ने मनाया शोक
नवादा : जिले के सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत दो कर्मियों की असामयिक निधन पर मंगलवार को पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
डॉ उपेंद्र कुमार ने बताया कि सिरदला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी राम बच्चन सिंह, बड़गांव पंचायत में कार्यरत 50 वर्षीय आशा दीदी सानो देवी का निधन एक दिसम्बर को हो गया है। जिसके शोक में अस्पताल परिसर में सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
वारिसलीगंज के स्वंतन्त्रता सेनानी का निधन
नवादा : जिले के वारिसलीगंज पखंड क्षेत्र के कोचगांव निवासी प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी रामपाल तिवारी का निधन सोमवार की शाम में गांव स्थित आवास पर हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 94 वर्षीय तिवारी लंबे समय से बीमार थे। जिनकी सोमवार की शाम में अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार की सुबह सेनानी स्व तिवारी का गांव में ही दाह संस्कार किया जाएगा।
गोल्डन कार्ड बनाने में बिलंब पर विफरे डीएम
नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण से संबंधित विषयां पर समीक्षा की गयी। गोल्डेन कार्ड निर्माण में काफी मन्द गति से कार्य चल रहा है। इस पर चिन्ता व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार संबंधित पदाधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जतायी।
उन्होंने कहा कि गोल्डेन कार्डधारी व्यक्ति आसानी से अपनी स्वास्थ्य संबंधी इलाज अच्छे जगह पर करा सकता है। सरकार का यह उत्तम सोंच है। गोल्डेन कार्ड लाभार्थी कहीं पर जाकर अपना इलाज करा सकता है।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गोल्डेन निर्माण कार्य में तेजी से प्रगति लायें। आशा की मदद से लाभुकों तक पहुंचें। पंचायत एवं गॉव स्तर पर कैम्प लगाकर गोल्डेन कार्ड निर्माण करें।
उनका मानना है कि गॉवों में ज्यादा से ज्यादा परिवार से संबंध स्थापित करें। 31 दिसम्बर तक 50 प्रतिशत परिवार तक पहुंच बनायें। एक टीम वर्क की तरह कार्य करें। कार्य में लापरवाह एवं शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। कार्य और तेजी से सम्पन्न किया जा सके इसके लिए कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षित कर कार्य में लगाया जायेगा।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार, डीपीएम जाफरी, सभी आरोग्य मित्र, सभी बीएचएएम, सभी बीसीएम आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग में अवैध रूप से बहाल तीन लिपिक बर्खास्त
नवादा : जिले के स्वास्थ्य विभाग में अवैध तरीके से बहाल कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरने लगी है। फिलहाल तीन लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिसमें गोविंदपुर पीएचसी में कार्यरत लिपिक देवेंद्र शर्मा, सदर अस्पताल में कार्यरत उपेंद्र शर्मा और सुरेंद्र प्रसाद सिंह का नाम शामिल है।
इस कड़ी में आगे अभी अन्य कई कर्मियों को बर्खास्त किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद महकमे ने यह कार्रवाई की है, मामला अवैध बहाली से जुड़ा है। कार्रवाई शुरू होने के बाद ऐसे अवैध रूप से बहाल होने वाले कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
जानकारों की मानें तो जिले में तकरीबन तीन दर्जन कर्मी इस प्रकार की कार्रवाई की जद में हैं। हालांकि इस प्रकार से बहाल होने वाले कई कर्मी सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पूरे सूबे में स्वास्थ्य विभाग में आरडीडी स्तर पर कई लोगों को बहाल किया गया था। कालांतर में ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई शुरू हुई थी। जिसके बाद ऐसे कर्मियों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी. जिसमें निर्णय कर्मियों के पक्ष में गया था। लेकिन सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई. जहां सरकार के पक्ष में निर्णय आया। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और सक्षम पदाधिकारी के स्तर पर बहाली नहीं होने पर उन कर्मियों की बहाली को अवैध ठहराया। जिसके बाद विभाग ने बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार के पक्ष में फैसला आने के बाद विभाग ने बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की है।
फिलहाल जिले के तीन कर्मियों को चयन मुक्ति करते हुए इससे संबंधित पत्र उपलब्ध करा दिया गया है।आगे विभाग से जो निर्देश मिलेगा, उसके अनुरुप काम किया जाएगा
बढ़ती महंगाई व महिलाओं की सुरक्षा को ले कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला
नवादा : केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूतला दहन किया गया।
किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बांके बिहारी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से आक्रोश मार्च निकालकर नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
पुतला दहन पश्चात नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सिंह ने कहा कि देश के किसान बदहाल हैं, युवाओं की नौकरी छीनी जा रही है, बेटियों और महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही है, कमरतोड़ महंगाई तथा अर्थव्यवस्था की स्थिति गिर रही है।
उन्होंने कहा कि घटनाएं और बेरोजगारी बढ़ रही है और प्रधानमंत्री विदेश जाकर मौज मस्ती कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत अधिक से अधिक उद्योग लगाना चाहिए ना कि 28 बड़े कंपनियों के हाथों बेचकर बड़ी संख्या में नौकरियां छीनी जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोदी की राज में प्याज की जमाखोरी जोरों पर है। कार्यक्रम के अंत में पटोले को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पटोले कुशलता पूर्वक विधानसभा का संचालन कर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेंगे।
मौके पर बंगाली पासवान, मनीष कुमार, गोपेश कुमार, राजू यादव, एजाज अली मुन्ना, बेदामी देवी, अरूण कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार तथा जमाल हैदर सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।