तरंग-2019 में पहले स्थान पर रहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
दरभंगा : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव तरंग-2019 का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय फागु चौहान ने किया। उद्घाटन सत्र में बिहार के सोलह विश्वविद्यालयों ने इसमें अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। उद्घाटन सत्र में सभी विश्वविद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक झांकियां निकाली गयी जिसमे प्रथम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय रही, द्वितीय पटना विश्वविद्यालय एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय रही तृतीय स्थान पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा रही।
उक्त झाँकी/मार्च पास्ट का परिणाम महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय, फागु चौहान के समक्ष पाटलिपुत्र खेल परिसर के मंच से घोषित किया गया। उक्त अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो० अजय नाथ झा भी उपस्थित थे। उक्त बातों की जानकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के टोली प्रबंधक चंद्रकांत झा ने दिया मौके पर डॉ० कौशल किशोर ठाकुर , प्रो० शुईली भट्टाचार्य, सुमित कुमार झा, डॉ० कुंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो एसके सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ एपीजे के डब्लू आई टी की छात्रा, पीजी विभाग के छात्र एवं छात्राओं एवं अन्य लोगों का ब्लड ग्रुप्स जांच, आंख जांच ब्लड प्रेशर जांच, हैपेटाइटिस बी, ब्लड शुगर आदि जांच किया गया।
इस जांच शिविर में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अन्य को लाभ हुआ। लगभग 105 छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का जांच किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर जय गोपाल, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी, विकास पदाधिकारी प्रो केके साहू तथा वित्त पदाधिकारी सुधीर कुमार उपस्थित थे स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र ठाकुर एवं महिला चिकित्सा पदाधिकारी डा नूतन राय के देख रेख में सफलतापूर्वक कार्यक्रम का समापन हुआ।
छात्रसंघ चुनाव को ले वीसी ने की समीक्षा बैठक
दरभंगा : छात्रसंघ चुनाव 2019 – 20 एक दिसंबर 2019 को 40 अंगीभूत महाविद्यालयों एवं 4 संकायों में होना है, उसकी समीक्षा बैठक माननीय कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में छात्रसंघ चुनाव 2019- 20 की स्टीयरिंग समिति एवं शिकायत निवारण कोषांग के सभी सदस्य उपस्थित थे।
छात्र कल्याण अध्यक्ष ने अब तक की तैयारियों के विषय में सभी सदस्यों को बताया। पूर्व में लिए गए निर्णय को विचारोपरांत स्वीकृति प्रदान की गई कि छात्र अपने मतों का प्रयोग महाविद्यालय / स्नातकोत्तर विभागों के द्वारा निर्गत परिचय पत्र के आधार पर करेंगे। इस संबंध में प्रधानाचार्यों की बैठक में पूर्व में भी निर्णय लिया जा चुका है। सभी छात्रों से अनुरोध है कि जिन्होंने अब तक परिचय पत्र नहीं बनाया है वे कल दिनांक 30 नवंबर, 2019 तक परिचय पत्र अपने संस्था के प्रधान से मिलकर बनवा ले।
प्रधानाचार्यों / विभागाध्यक्षों से अनुरोध है कि वे छात्रों को इस कार्य में मदद करें। चुनाव हेतु बनाए गए पर्यवेक्षकों से अनुरोध है कि ‘चुनाव आचार संहिता’ ,”मतदाताओं के लिए निर्देश”( Instructions to voters) तथा ” मतगणना के निर्देश” विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर तथा सभी महाविद्यालयों के मेल पर उपलब्ध है , विश्वविद्यालय की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा परेशानी होने पर संबंधित प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं। कल 10:00 बजे सुबह से चुनाव प्रचार बंद रहेगा। ज्ञात हो कि कुल मतदाताओं की संख्या 253586 है जिसमें पुरुष मतदाता 140644 तथा महिला मतदाता एक लाख 13112 है।
ऑफिस बियरर के 215 एवं काउंसिल मेंबर के 255 सीटों के लिए चुनाव होना था। तीन महाविद्यालयों, भीएसजे कॉलेज राजनगर, मिल्लत कॉलेज लहरियासराय और आर बी एस कॉलेज अंदौर में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब 240507 मतदाता कुल 200 ऑफिस बीयरर एवं 241 काउंसिल मेंबर के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मतदान हेतु सभी महाविद्यालयों में 200 से अधिक बूथ बनाए गए हैं। विभागों में जिन छात्रों ने डिजिटल आई कार्ड नहीं बनाया है उनके पास यदि मैनुअली बनाया गया आई कार्ड है तो मताधिकार के प्रयोग में उसका उपयोग किया जा सकता है। यदि वह भी नहीं हो तो कल तक मैनुअल आई कार्ड बनवा लें।
छात्र अन्य किसी पहचान पत्र पर मतदान नहीं कर सकते हैं। पूर्व की तरह ही समाजिक विज्ञान संकाय का मतदान केंद्र मनोविज्ञान विभाग , मानविकी संकाय का दर्शन शास्त्र विभाग , विज्ञान संकाय का वनस्पति शास्त्र विभाग तथा बाणिज्य एवं ललित संकाय का मतदान केन्द्र बाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग बनाया गया है। पत्रकार बंधुओ का मतदान व मतगणना के दिन पहचान पत्र के आधार पर मतदान केन्द्रों पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। सभी प्रधानाचार्य मतदान व मतगणना का भीडियो रेकार्डिंग करवाना सुनिश्चित करेंगें।
सीएम कॉलेज में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की पुख्ता व्यवस्था
दरभंगा : छात्रसंघ चुनाव प्रजातांत्रिक व्यवस्था की पहली सीढ़ी–डॉ मुश्ताक छात्रसंघ चुनाव 2019-20 की तैयारी सी एम कॉलेज, दरभंगा में अंतिम चरण में है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।चुनाव व्यवस्था को लेकर प्रधानाचार्य सह चुनाव पदाधिकारी डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आज चुनाव कोषांग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ संजीत कुमार झा,प्रो मंजू राय,डॉ अमरेंद्र शर्मा,प्रो विकाश कुमार,डॉ आर एन चौरसिया,डॉ सुरेश पासवान,डॉ जिया हैदर,सृष्टि चौधरी,बिपीन कुमार सिंह, विंदेश्वरी यादव आदि ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र संघ चुनाव प्रजातांत्रिक व्यवस्था की पहली सीढ़ी है। इसके लिए छात्रों को अनुशासन में रहकर ही मतदान के अधिनियम- परिनियम का पालन करना अनिवार्य होगा। चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराना महाविद्यालय परिवार का मुख्य लक्ष्य है।इसके लिए महाविद्यालय परिवार पूरी संजीदगी से तैयारी कर रहा है। साथ ही साथ जिला प्रशासन को भी विधि- व्यवस्था हेतु पत्र लिखकर पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था की मांग की गई है।प्रधानाचार्य ने छात्रों से भी अपील की है कि महाविद्यालय के ऐतिहासिक गरिमा को बरकरार रखते हुए छात्र अपने सदाचरण से अनुशासन में रहते हुए मतदान एवं मतगणना में हार्दिक सहयोग कर आदर्श प्रस्तुत करें।
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ संजीत कुमार झा ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 8565 मतदाता हैं,जिनके लिए कुल 9 अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं।छात्राओं के लिए दो अलग मतदान केंद्र होंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए भी कई काउंटर रहेंगे। आज कोषांग के सदस्यों द्वारा सभी 9 बूथों का भौतिक सत्यापन, मतपेटियों की जांच एवं चुनाव संबंधी सभी सामग्रियों का बूथवार वितरण एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गयी। मतदान एवं मतगणना के दिन केवल महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र एवं महाविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस में ही मतदाता,उम्मीदवार या उनके एजेंट महाविद्यालय परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।
जिन छात्रों के पास अब तक परिचय पत्र नहीं है या खो गया है,उन्हें 30 नवंबर को 12:00 बजे तक महाविद्यालय आकर नामांकन रसीद तथा फोटो कार्यालय में लेकर औपबंधिक परिचय पत्र बनवाने का निर्णय लिया गया।साथ ही साथ चुनाव उम्मीदवार को भी अपने एजेंटों का परिचय पत्र इसी प्रक्रिया से कल निश्चित रूप से बनवा लेने को कहा गया है। आज की बैठक में सभी 9 बूथों का स्थल निर्धारित करते हुए प्रत्येक बूथ पर सहायकों के अतिरिक्त एक-एक शिक्षक पर्यवेक्षक के रूप में तथा मतगणना के दिन भी प्रत्येक टेबल पर सहायकों के साथ ही एक एक शिक्षक पर्यवेक्षक के रूप में तैनात रहेंगे।
चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की आपत्ति हेतु शिकायत निवारण कोषांग का भी गठन किया गया है। चुनाव कार्य में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों से पूरी तरह मदद का आह्वान किया गया है।
कल से शुरू होगी दो दिवसीय राज्य स्तरीय शास्त्री स्पर्धा
दरभंगा : राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में बिहार- झारखंड स्तरीय विविध शास्त्री स्पर्धा 2019 -20 संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में कल 30 नवम्बर से आयोजित होने जा रही है जो पहली दिसंबर तक चलेगी। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 11.30 बजे से शुरू इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो0 रामचन्द्र झा होंगे। प्रोवीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह समेत सीसीडीसी प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो0 शिवाकांत झा भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे एवं मंच संचालक होंगे प्रो0 दयानाथ झा।वहीं पहली दिसंबर को अध्य्क्ष के हाथों प्रमाणपत्रों का वितरण होगा। स्पर्धा में बिहार झारखंड के बच्चे शामिल होंगे।
मुरारी ठाकुर