Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

औचक प्रदूषण जांच शुरू, धुआं देती बसों का वीडियो भेजें, होगी जब्ती

पटना : राजधानी में दम घोंटने वाले प्रदूषण पर लगाम के लिए आज गुरुवार से परिवहन विभाग ने विशेष वाहन प्रदूषण जांच अभियान शुरु किया। अगले आदेश तक यानी सात दिनों तक यह अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान ऑटो, स्कूल बस, ट्रक, जुगाड़ गाड़ी और अन्य प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी। आज कुल 43 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 11 वाहनों से जुर्माना वसूला गया और 6 वाहनों को जब्त किया गया।

इस जांच अभियान में फ्लाईओवरों पर भी टीम की विशेष नजर रहेगी। अधिक धुआं निकलने वाले वाहनों की जांच की जाएगी। केरोसिन से चलने वाले ऑटो को जुर्माना लेकर छोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि उसे जब्त किया जाएगा। ऑटो और सिटी बसों में केरोसिन के उपयोग की शिकायत मिली है।

वीडियो भेजने का नंबर

6202751158
9955332202

परिवहन विभाग ने आम लोगों से अपील किया है कि वे ज्यादा धुआं उगल रहे वाहन का वीडियो बना कर डीटीओ और एमवीआई के मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं। उन वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। राजधानी में विशेष जांच अभियान चलाने के लिए फिलहाल दो टीम गठित की गई है। हर टीम में एमवीआई और ईएसआई रहेंगे। टीम के साथ मोबाइल पाॅल्यूशन जांच वैन को भी रखा गया है। हर दिन अलग-अलग जगहों पर जांच की जाएगी।