Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

nitish kumar
Featured पटना बिहार अपडेट

भाजपा एमएलसी की नीतीश को नसीहत, ‘मैंनें ही किया सिंड्रोम’ से बाहर निकलें

पटना : भाजपा एमएलसी संजय पासवान ने गुरुवार को विधान परिषद में नीतीश सरकार को ‘मैंने ही किया’, इस सिंड्रोम से निकलने की दो टूक नसीहत दे डाली। परिषद में जल-जीवन—हरियाली मिशन के लिए बजट पर चर्चा करते हुए भाजपा एमएलसी ने कहा कि हम सबको समग्र रूप में इसके लिए आगे आना होगा। जल ही नहीं होगा तो जिंदगी की कल्पना बेमानी है। लेकिन समग्रता के लिए राज्य सरकार को इस नोबल के लिए ‘मैं’ यानी अहं की भावना को त्यागकर इससे बाहर निकलना होगा।

जदयू एमएलसी को जान का खतरा, सरकार से लगाई गुहार

पर्यावरण सभी की जिम्मेदारी, सभी का सहयोग जरूरी : संजय पासवान

एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि आपसे पहले देश के 12 राज्य जल-जीवन-हरियाली मिशन पर काम कर रहे हैं। आप यह नहीं कह सकते कि इसपर हमने ही सबसे पहले काम किया है। यह किसी एक दल या पार्टी का प्रोजेक्ट नहीं हो सकता। यह सबका है और सबके लिए है।

बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़े गए सीवान के लाल

श्री पासवान ने ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार को सलाह दिया कि आप लोग ‘मैं’ से बाहर निकलिए। पर्यावरण की सुरक्षा और सह अस्तित्व के लिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हमलोग कैसे इस मामले में उन 12 राज्यों से आगे निकलें। क्योंकि इसपर हमसे पहले 12 राज्य काम कर रहे हैं। वे जरूर कुछ कदम आगे बढ़े होंगे। हम तो अभी शुरू ही कर रहे हैं। ऐसे में उनके अनुभवों का उपयोग कर हम इस दिशा में बेहतर कर सकते हैं।

Comments are closed.