आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव
नवादा : आशा स्वास्थ कार्यकर्ता संघ नवादा द्वारा शुक्रवार क़ो नवादा में विभिन्न मांगों क़ो लेकर विरोध मार्च निकाला। आशा कर्मियों द्वारा शहर में निकाले विरोध मार्च के दौरान चिकित्सा व्यवस्था के विरुद्ध जमकर नारा लगाए। तदोपरान्त कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंचकर नवादा सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया।
कार्यकर्ताओं का नेतृत्वकर्ता आशा संघ के प्रदेश महामंत्री इंदु झा ने सदर अस्पताल में सभा क़ो संबोधित करते हुए कहा स्वास्थ विभाग द्वारा आशा बहनों के साथ घटिया मजाक कर रहे हैं जो काफी निन्दनीय है।
उन्होंने कहा स्वास्थ मंत्री बिहार सरकार द्वारा घोषणा किया गया था कि आशा कार्यकर्ताओं क़ो 2000 रुपए का मानदेय तथा 1000 रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। लेकिन उनके घोषणा के 13 माह बीत जाने के बावजूद जिले के आशा कार्यकर्ताओं क़ो मानदेय औऱ एक हजार प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा जिले में कुल 14 प्रखंड है जिसमें सिर्फ वारिसलीगंज प्रखंड स्थित स्वास्थ केंद्र के लिए बहाल आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं क़ो छोड़कर शेष 13 प्रखंडों के आशा कार्यकर्ताओं क़ो यह लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा जब स्वास्थ केंद्र के प्रभारी से बात किया जाता है तो उनका सीधा जवाब होता है कि हमें विभागीय स्तर से कोई चिट्ठी या आदेश नहीं आया है। आज सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा।
उन्होंने चेतावनी दिया है कि एक सप्ताह के अंदर अगर हमारी मांगे जो सरकार द्वारा घोषणा किया गया है वह नहीं मिलेगा तो जिले में चरणबद्ध आन्दोलन किए जायेंगे औऱ पुरे जिले के आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन औऱ भूख हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर आशा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थी।
तीन दिनों से लापता बच्ची का शव घर के बगल गड्ढे से बरामद
नवादा : जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के केना बर्मा ग्राम में तीन दिनों से लापता 2 वर्षीया बच्ची का शव पुलिस ने शुक्रवार क़ो उसके घर के बगल में रहे गड्ढे से बरामद किया है।
इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि बुधवार क़ो नीतिश कुमार की 2 वर्षीया बच्ची आलिया कुमारी घर के बाहर खेल रही थी, जो अचानक गायब हो गयी। परिजनों ने पुरे गांव में बच्ची क़ो ढूंढा जब बच्ची का कुछ अता-पता नहीं चला तो थाना में जाकर घटना की सूचना दिया। घटना के तीन दिनों बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाना के एसआई पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर बच्ची का शव गड्ढे से बरामद किया है।
शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने सदर अस्पताल में पत्रकारों क़ो बताया कि घटना का अंजाम गांव के हीं किसी लोग द्वारा दिया गया है। परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं हत्या बताया है। पुलिस ने कहा जिस प्रकार का परिजन बयान देंगें उसी आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
21 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला, पौधारोपण की तैयारी का निर्देश
नवादा : समाहरणालय राज्य स्तरीय जल जीवन हरियाली से संबंधित माननीय उप मुख्यमंत्री सुील कुमार मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कार्यांं की समीक्षा की गयी। सभी जिले के जिला पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिनांक 21 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा।
मानव श्रृंखला में नशामुक्ति, दहेज प्रथा, बाल बिवाह, जल जीवन हरियाली जैसे प्रमुख विषय को र्दाशाया जायेगा। मिन 2.51 प्लान्टेशन कैम्पेनिंग हेतु 09 अगस्त 2020 को पृथवी दिवस के अवसर पर एक ही दिन पूरे राज्य भर में प्लान्टेशन का कार्य पूरा किया जायेगा। इसके सफल आयोजन के लिए सभी जिला पदाधिकारी को निर्देाशित किया गया कि इस अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार करें।
उन्होंने कहा कि जिला बृक्षारोपण समिति, प्रखंड बृक्षारोपण समिति एवं पंचायत बृक्षारोपण समिति का 15 दिनों के अन्दर गठन सुनिचित करते हुए प्लान्टेशन कार्य हेतु गड्ढ़े का निर्माण का माइक्रोप्लान तैयार करें। इसके लिए महाअभियान जन सहयोग के माध्यम से चलाना होगा।
ग्रामीण विकास विभाग, जीविका समूह की महिलाएं, पंचायत स्तर के सभी समूह, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आर0सी0डी0, आर0डब्लू0डी0, डब्लू0आर0डी0, रेलवे विभाग के अलावा एन0जी0ओ0 आदि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण इस मुहिम में हिस्सा लेंगे। राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर नर्सरी का निर्माण कर पौधे को तैयार किया जा रहा है। पौधा लगाने के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, थाना, अस्पताल, सड़क किनारे, आहर, तालाब, खेत के किनारे, गौशाला आदि स्थल की पहचान कर रूप-रेखा तैयार करें। इस मुहिम में आरमी, पारा मलेट्री कैम्पस स्थल को भी शामिल किया जाना है। एनसीसी के बच्चे पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
वन विभाग के द्वारा बृक्षारोपण कार्य को सफल बनाने के लिए ऐक्सन प्लान एवं ऐप का निर्माण किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक बैठक कर पंचायतों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जायेगी। किसान चौपाल में भी पौधारोपण कार्यक्रम की चर्चा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से माननीय मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी को मिन मुड में कार्य करने को कहा। बिजली की बचत करने के लिए सभी उपायों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों का निबंधन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
धान अधिप्राप्ति के लिए एमआईएस रिपोर्ट, डुप्लीकेट आधार नम्बर, जैसे कार्यां को करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव में धान अधिप्राप्ति का कार्य बाधित नहीं होगा। आपदा विभाग की भी समीक्षा की गयी।
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नवादा अवधे कुमार ओझा, सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, अपर समाहर्त्ता ओम प्रका, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला राजस्व शाखा पदाधिकारी राजबर्द्धन, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार आदि सभी विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
विद्यालय भूमि पर दबंगो ने किया कब्जा
नवादा : विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में धरना दिया। अध्यक्षता करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि मेसकौर प्रखंड के कोपिन विद्यालय के 3 एकड़ जमीन कुछ दबंगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्हांेने कहा कि विद्यालय भूमि अतिक्रमण की सूचना ग्रामीणों द्वारा संबंधित पदाधिकारी को देने के बाद भी अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया।
उन्होंने कहा कि दबंगो की इस करतूत को लेकर ग्रामीण वर्ष 1989 से शिकायत करते आ रहंे हैं। उस समय सीओ को विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया था। लेकिन आज तक जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि उक्त प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने का आदेश शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया। लेकिन जमीन के अभाव में विद्यालय को उत्क्रमित नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का फायदा दबंगो ने उठाते हुए अब उक्त जमीन पर मकान और गौशाला बनाया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर भी जमीन पर मकान बनाया जा रहा है और प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठी है।
उन्होंने कोपिन से देवरा जाने वाली रास्ते पर पुल बनाने की भी मांग किया है। धरना पश्चात समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा गया।
उनकी मांगो में विद्यालय की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने, प्राथमिक विद्यालय कोपिन को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने तथा विद्यालय का चहारदीवारी के साथ पुस्तकालय निर्माण कराने की मांग शामिल है।
मौके पर मंजय कुमार, बिहारी वर्मा, उतिश कुमार, गोरेलाल वर्मा, राजीव रंजन, पंकज कुमार तथा रमेश यादव समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
दुकान खाली कराने को ले हुई मारपीट, दो गिरफतार
नवादा : जिले के उगवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बाजार मुख्यालय स्थित फूल बगान चौक पर स्टेट हाइवे 70 के दक्षिण अवस्थित धीरज वस्त्रालय की दुकान को लेकर चल रही विवाद को ले बुधवार को दुकान खाली कराने को लेकर जमकर मारपीट कि घटना हुई। मारपीट में नीरज कुमार रंजन, मनीष कुमार घायल हुआ है। घटना करीब दस बजे रात की है।
बताया जाता है कि धीरज कुमार के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा फैसला दिए जाने की जानकारी के बाद स्वयं दुकान खोलकर अपने वस्त्र दुकान को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया। जिसके बाद मीणा देवी, मनीष कुमार, सूरज कुमार आदि ने रोक लगाने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनों पक्ष मारपीट कि घटना को देखते हुए सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कार्य वाई आरम्भ किया।
तत्काल घटना के दौरान मुन्ना यादव कोसुमभातरी, अभिशेक कुमार गुप्ता पिता संजय कुमार गुप्ता चाकन गया निवासी को हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई आरम्भ किया गया है। दुकान खाली कराने का विरोध कर रही महिला मीणा देवी पति स्व मधु कुमार गुप्ता के अनुसार खानदानी जमीनी बटवारा को लेकर मामला प्रकाश में आया है। इधर धीरज कुमार गुप्ता के अनुसार हिस्से की जमीन अपने पिता परमानंद गुप्ता के बहन के नाम दर्ज जमीन को केवाला के अनुसार अपने नाम किए हैं। बावजूद युक्त महिला जबरन दुकान पर कब्ज़ा एवम् दुकान में रखे लाखो रुपया मूल्य की सम्मान को अपने कब्जा करने के नियत से दावा कर रही है।
घटना के बाद ए एस अाई शुशील कुमार के साथ थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, एस अाई जितेंद्र कुमार ने मामले को सुबह करीब छ बजे शांत कराया।विधि व्यवस्था के अधिकारी गोविंद प्रसाद सिंह समेत चार डी ए पी पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
भूमि विवाद में दो गुट भिड़े, चार जख्मी
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गए।
घायलों में बचन सिंह, रीता देवी, गुलशन कुमार, खुशी कुमारी शामिल हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया।
घायल बच्चन ने बताया कि सुबह में वे अपने घर में थे। तभी विपक्षी पक्ष के कुछ लोग पहुंचे और और लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने रोड़ेबाजी भी की। इस घटना में उनकी कमर और हाथ की हड्डी टूट गई। परिवार के अन्य सदस्य भी जख्मी हुए हैं। उन्होंने भाई मनोज सिंह समेत अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
दो साइबर ठग चार मोबाइल के साथ गिरफ़्तार
नवादा : नवादा, नालंदा, पटना तथा गया सहित अन्य जिलों में इन दिनों साइबर क्राइम अपराध जाल की तरह फैला हुआ है। बुधवार को शाहपुर ओपी की पुलिस ने ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर नेपुरा गांव से सटे उत्तर दिशा में बगीचे से साइबर क्राइम मामले से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवको के पास से चार मोबाईल व मोबाईल नम्बर लिखित कागजातबरामद किया गया।
पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार शाहा ने हिरासत में लिये गए युवको से गहन पूछताछ की। जिसमे साइबर क्राइम से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है। गिरफ्तार युवक चेहरा पहचानो, इनाम पाओ, चार पहिया वाहन का इनाम, नौकरी लगाने, पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी दिलाने का झांसा देकर रुपये ठगने सहित अन्य संबंधित ठग गिरोह के शागिर्द हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार शाहपुर पुलिस टीम ने छापेमारी की जिसमे शाहपुर ग्रामीण स्व बौधु साव के 40 वर्षीय पुत्र पप्पू साव तथा नेपुरा ग्रामीण बबन सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया। उस वक्त युवक के साथ साइबर अपराध में आठ लोग मौजूद थे लेकिन पुलिस को आते देख छः लोग भागने में सफल रहे।
पांच सूत्री मांगों को ले जनतांत्रिक विकास पार्टी ने दिय धरना
नवादा : जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरा में बुधवार को जनतांत्रिक विकास पार्टी की ओर से शांतिपूर्वक एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष राज किशोर चौहान ने किया।
धरना में प्रमुख वक्ता प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार रंजन, प्रदेश सचिव रामचंद्र प्रसाद वर्मा ने अपने संबोधन में कई मांगों को सरकार के सामने रखा तथा इसे पूरा करने की अपील की ।
अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ी जातियों की वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को बरकरार रखने तथा आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों का कट ऑफ मार्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से ज्यादा नहीं करने सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के बराबर अंक लाने वाले एससी एसटी तथा ओबीसी के उम्मीदवारों का चयन सामान्य कैटोगरी में किया जाए। उसके बाद एससी, एसटी तथा ओबीसी के उम्मीदवारों को रिजर्व कैटेगरी में चयन किया जाए। सभी जरूरतमंद गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। सभी जरूरतमंद गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाय । साथ ही सभी जरूरतमंद गरीबों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जैसे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। इसके उपरांत धरना में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन को स्मार पत्र सौंपा।
समाज सुधरने में स्कूल की भिमिका अहम
नवादा : बुधवार क़ो नवादा शहर के नवीन नगर मुहल्ले में एक स्कूल का शुभारंभ नवादा के अभियान एसपी कुमार आलोक ने फीता काटकर किया । मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए एएसपी अभियान कुमार आलोक ने कहा कि समाज सुधार में स्कूल की बहुत बड़ी भूमिका होती है। एक स्कूल खुलने का मतलब है कि कई जेल के दरवाजे बंद हो जाते हैं।
उन्होंने वहां के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल का बेहतर प्रबंधन भी समाज सुधार में अहम रोल निभाता है। आकाश ज्योति पब्लिक स्कूल का उद्घाटन नवादा के नवीन नगर में एएसपी अभियान आलोक कुमार, सदर एसडीओ अनु कुमार, शिक्षाविद अनुराग दांगी, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ आर पी साहू, डॉ अशोक प्रियदर्शी, पुष्पा कुमारी ने अपना विचार दिया।
मौके पर एसडीओ अनु कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में शिक्षा को व्यवसाय का दर्जा दे दिया गया है। लेकिन, व्यवसायीकरण के इस दौर में भी कई स्कूल ऐसे हैं जो शिक्षा के प्रति संपन्न भाव से सेवा में लगे हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आकाश ज्योति पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
राष्ट्रीय वय श्री योजना के तहत जांच शिविर का आयोजन
नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविंदपुर प्रखंड परिसर में बुधवार राष्ट्रीय वय श्री योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
दोनों प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है उनकी विकलांगता जांच क़ो लेकर शिविर लगाया गया। जांच शिविर में डॉ.अनुज सिंह, डॉ. अनमोल आनंद, डॉ. कटुसचंद, डॉ. अभिषेक के द्वारा लोगों को जांच किया गया।
मौके पर डॉ.अनूप सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एलिम्को कानपुर के द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान के तहत जांच में आए लोगों को परीक्षण के बाद सरकार से जरूरत के अनुसार लोगों को जरूरत का सामान किया जाएगा। जिसमें छड़ी , चश्मा , दांत , कान की मशीन, व्हील चेयर , बाइ साइकिल, वैशाखी आदि सामान लोगों को सरकार द्वारा जरूरत के अनुसार मुहैया कराया जाएगा । जो पूर्णतः निशुल्क होगा औऱ सभी लोगों को दिया जाएगा ।
जांच के बाद एक निर्धारित तिथि तय किया जाएगा और उस तिथि को सभी लोगों को बीच सामान का वितरण किया जाएगा ।
पैक्स चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ दूसरे दिन नामांकन
नवादा : जिले के रजौली, अकबरपुर व गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया।
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के नामांकन को लेकर कुल 4 काउंटर बनाया गया है। जिसमें एक अध्यक्ष व तीन सदस्य के लिए काउंटर बनाया गया है ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना नामांकन पत्र दाखिल करवा सके। साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 11 तथा सदस्य पद के लिए 34 अभ्यर्थी अपना अपना नामांकन पत्र दाखिला करवाया जिसमें गोविंदपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के सुरेश प्रसाद व नरेश यादव, बुधवारा पंचायत से संजय कुमार तथा अनिल कुमार, बिशनपुर पंचायत से उमेश यादव , बनिया विगहा पंचायत से शिवनंदन यादव, माधोपुर पंचायत से संजय कुमार, भीम प्रसाद, भवनपुर पंचायत से चन्द्रिका प्रसाद , बकसौती पंचायत 0 , सरकंडा पंचायत से 0 अभ्यार्थियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा अध्यक्ष पद के लिए भरा।
बताते चलें कि जहां नामांकन के पहला दिन नामांकन काउंटर पर सन्नाटा दिखा वही नामांकन का दूसरा दिन नामांकन काउंटर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लंबी कतार लगी रही सभी प्रत्याशी अपने सहयोगियों के साथ काफी संख्या में पहुंचे हुए थे जिससे प्रखंड परिसर में मेला की तरह दिख रहा था लोग अपने-अपने प्रत्याशियों का समर्थन करते नजर आए।
कोई बुधवारा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार बुधवार पंचायत के अपने समर्थकों के भारी भीड़ के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद संजय सिंह ने बताया कि बुधवारा पंचायत के जनता की आवाज पर हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया है उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे श्री संजय सिंह ने कहा कि बुधवारा पंचायत के निवासी हैं इसलिए बुधवारा पंचायत क्षेत्र की समस्या से भली-भांति परिचित हु अगर जनता ने हमें आशीर्वाद दिया तो बुधवारा की जनता की समस्या को समाधान के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।
वही गोविंदपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद के लिए सुरेश प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र समर्थक मुखिया अफरोजा खातुन,अर्जून यादव, पप्पु ख़ान उपेन्द्र यादव एंव सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन करवाया साथ ही सुरेश प्रसाद ने कहा कि जनता की आवाज पर मैं अपना नामांकन पैक्स अध्यक्ष के लिए करवाया हूं और जनता की आशीर्वाद मिला तो जनता की बातों पर खरा उतरने का काम करूंगा जनता के हर समस्या को समाधान करने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।
अकबरपुर निर्वाचि पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी के अनुसार दूसरे दिन तक ४० अध्यक्ष ने जिसमें कापरेटिव बैंक जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना व उनकी पत्नी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया।