मासूम बेटी के साथ घर के समीप अनशन पर बैठी महिला
मधुबनी : साहरघाट थाने के बैंगरा गांव के सुनील कुमार ठाकुर की बहू मंगलवार की रात से सड़क पर अपनी छह साल की मासूम बेटी के साथ इंसाफ की आस में बैठी है। कल मायके से आने के बाद ससुराल वालों ने घर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिससे वह घर में नहीं जा सकी। उसके ससुराल वाले उसे घर में नहीं रहने दे रहे। थक-हारकर वह बीती रात से घर के सामने सड़क पर ही अनशन पर अपनी बेटी के साथ बैठी है।
माधवी की शादी 2013 में हुई है, इसके पति रांची में प्राइवेट नौकरी करते है, उन्होंने रोते हुए मीडिया को बताया कि दहेज को लेकर उसके ससुराल वाले उसे बराबर प्रताड़ित करते हैं। चार महीने बाद जब कल मायके से ससुराल आयी तो घर में घुसने नहीं दिया गया। घर के मेंन गेट में ताला लगा कर ससुराल के लोग घर छोड़ कर बाहर चले गए। ऐसे में कल रात से ही सड़क पर बैठी हूं। न कानून, न समाज कोई मेरी मदद नहीं कर रहा। अब हम छोटी सी बेटी को लेकर कहां जाएं?
माधवी का कहना है कि जब तक उसे घर में जगह नहीं मिलेगी, तब तक वह सड़क पर ही भूखी-प्यासी बैठी रहेगी। अनशन पर बैठी माधवी के ससुर सुनील कुमार ठाकुर मध्य विद्यालय साहरघाट में टीचर हैं। जब कल माधवी मायके से आयी तो सब घर पर ही थे। उसके आने के बाद में गेट में पीछे से ताला लगा के सब पिछले दरवाजे से कहीं चले गए।
नवविवाहिता ने खाई जहर, मौत
मधुबनी : राजनगर प्रखंड में एक नवविवाहिता महिला की जहर खाने से हुई मौत का मामला प्रकाश में आया है। राजनगर थाना प्रभारी अमृत कुमार साह प्रथम दृष्टिया मानसिक प्रताड़ना के कारण विष खाने की आशंका व्यक्त की है।
मृतिका के पिता ने राजनगर थाना को इस संबंध में सूचना दी, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अनिल मिश्र गाँव सरपंच भी उपस्थित थे। शव को अपने कब्जे लेकर पोस्मार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया।
खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गाँव निवासी विनोद कुमार झा की पुत्री गुड़िया देवी (20वर्ष) की शादी वेद नंद झा का पुत्र राजू कुमार झा से चार महीने पहले हुआ था। मंगलवार को गुडिया को दादा के बरखी पर बुलाया गया था।
पर ससुर के लोगो का कहना था कि हिन्दू विधि से विवाह के एक वर्ष पूरे होने पर ही श्राद्ध कर्म की भोज खाया जाता है। जिसको लेकर भेजने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज विवाहिता ने जहर खा ली, परिजनों ने उसे प्राईवेट नर्सिंग होम लाया जाँच के बाद डोक्टारो ने उसे मृत घोषित कर दिया। बतादे कि रात्रि में ही मृतिका के दादी की मृत्यु हुई थी उसी समय खबर आई कि गुड़िया की भी मृत्यु हो गई।
एक दिसंबर को मनाया जाएगा जिला स्थापना दिवस
मधुबनी : उप-विकास आयुक्त ने बताया कि जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन एक दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में किया जायेगा।
इस अवसर पर सुबह में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन 11:00 बजे पूर्वा0 में किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल भी लगाया जायेगा।
उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा सभी विभागों के स्टाॅल पर किस-किस योजनाओं/थीम पर प्रदर्शन किया जायेगा, इसकी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर आईसीडीएस विभाग के द्वारा पोषण से संबंधित सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। खेल-कूद के तहत बैडमिंटन, कबड्डी, स्लो साईकिल रेस, म्युजिकल चेयर, सूई-धागा रेस आदि का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही संध्या में विभिन्न स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जायेगी।
बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम
मधुबनी : महिला विकास निगम एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन विषय पर स्थानीय डीआरडीए स्थित सभागार में ग्राम पंचायत के निर्वाचित मुखिया का एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, किशोर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0), मधुबनी, अनुग्रह नारायण तिग्गा, प्रबंधक, महिला विकास निगम, मधुबनी, वीणा चैधरी, परामर्शी, महिला हेल्पलाईन, मधुबनी, सईदा बानो, पूर्व जिला पार्षद,सकरी समेत काफी संख्या में मुखियागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप-विकास आयुक्त, मधुबनी ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के रोकथाम में ग्राम पंचायत के मुखिया की प्रभावी भूमिका है।
बिहार विवाह पंजीकरण नियमावली 2006 के तहत मुखिया को विवाह पंजीकरण का दायित्व दिया गया है। विवाह पंजीकरण के लिए विवाहों का वैध होना अनिवार्य है। ऐसी स्थिति में अधिकतम विवाहों को पंजीकृत किये जाने की आवश्यकता है, ताकि बाल विवाह की स्थिति में समय रहते कार्रवाई की जा सकें।
इस अभियान के अंतर्गत गठित किये गये पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में भी मुखिया से विभिन्न अपेक्षायें है। दहेज एवं बाल विवाह मुक्त बिहार बनाना है।
इस हेतु प्रत्येक जिलो में चार स्तर पर कमिटि का गठन किया जाना है। जिसमें जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स कमिटि, अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स कमिटि, प्रखंड स्तरीय कमिटि एवं पंचायत स्तरीय कमिटि का गठन किया जाना है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित किशोरियों को 10,000 दिए जाने का प्रावधान किया गया है। विवाह का निबंधन नहीं कराने की स्थिति में 30 दिनों के बाद 3 महीना तक 50 रूपया अधिकतम ₹1000 दंड रखा गया है।
बालविवाह व दहेज़ की रोकथाम के लिए मुखिया होंगे प्रशिक्षित
मधुबनी : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में 27 और 28 नवंबर को बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड के सभी पंचायतों के निर्वाचित मुखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस संबंध में बताते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि 27 को बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम सभागार में बेनीपट्टी और मधवापुर प्रखंड के मुखियों तथा 28 को बिस्फी व हरलाखी प्रखंड के सभी मुखियों को बालविवाह व दहेज प्रथा की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमे चारों ब्लॉक के सभी मुखियों को शामिल होना अनिवार्य है।
शराब के साथ पुलिस ने सात बाइक किए जब्त
मधुबनी : भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जयनगर पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ सात मोटरसाइकिल को जब्त किया। थाना अध्यक्ष सत्य नारायण सारंग ने बताया आज सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पचहर गांव के रास्ते मोटरसाइकिल शराब तस्कर भारी मात्रा में नेपाली शराब का खेप नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के फिराक में हैं।
थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पचहर गांव पहुंच कर घेराबंदी शूरू करते हुए शराब लदी मोटरसाइकिल लेकर शराब तस्कर आ रहा था। उसी क्रम में पुलिस को देख सभी सातों शराब तस्कर शराब लदी मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार होने में सफल रहा।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी शराब तस्कर लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव के रास्ते पचहर गांव होते हुए खजौली जा रहा था। उन्होंने बताया कि सात मोटरसाइकिल पर लगभग 15 सौ बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया है।
पुरुष नसबंदी के लिए निकली गयी जागरूकता रैली
मधुबनी : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पुरुष नसबंदी अब रंग दिखाने लगी है। पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल में निकली गयी जागरूकता रैली।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जयनगर डीएस डॉ० शैलेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि हम यहां से यह जागरूकता रैली निकाल कर पुरुषों को जागरूक करने का काम करेंगे। लोगों में यह भ्रांति है कि इस आपरेशन के बाद पुरुषों में योन क्षमता कम हो जाती है, कमजोरी होती है। पर सच्चाई यह नही है। इस आपरेशन को करने में बहुत कम समय लगता है और महिला बंध्याकरण से सरल भी है। और न ही इससे किसी भी तरह की कोई कमजोरी होती है, ओर न ही यौन क्षमता कम होती है। इसी भ्रांति को दूर करने और जागरूक करने हेतु हम यह जागरूकता रैली निकाल रहे हैं, ताकि लोगों की गलतफहमी दूर हो पाए।
इस देश मे आज जनसंख्या एक विकेट समस्या बनने वाली है, इसलिए हमें सही समय पर महिला बंध्याकरण के साथ पुरुषों को भी आगे आके पुरुष नसबंदी करवाना चाहिए। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी, स्वास्थ विभाग प्रभारी, एवं अस्पताल कर्मी मौजूद थे।
भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओ की एक बैठक हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा बिहार में सभी राजनीतिक दलों से जनता का ध्यान भंग हो चुका है, वैसे में भारतीय मित्र पार्टी बिहार में एक बेहतर विकल्प के रूप में है। जनता तक हम अपनी बातों को पहुंचाने की जरूरत है। पार्टी की विचारधारा को इंद्रजीत कुमार ने कहा कोई भी पार्टी जब तक चुनाव नहीं जीत सकती, जब तक उसका संगठन मजबूत ना हो। भारतीय मित्र पार्टी संगठन के ऊपर ज्यादा ध्यान देगी।
आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव के ऊपर चर्चा किया गया। साथ ही कमेटी का विस्तार भी किया गया आज मोहम्मद इमेत्याज उर्फ भोला को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं, अखिलेश कुमार कुशवाहा को छात्र संघ बीएमपी प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। श्याम महासेठ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी छोड़कर भारतीय मित्र पार्टी की सदस्यता ली है। उनको दरभंगा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। मालिक यादव सीपीआई छोड़कर भारतीय मित्र पार्टी की सदस्यता ली है, उनको रहिका प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। मालिक यादव को जावेद अनवर को उठ चांद दरभंगा युवा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, मधुबनी युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, पटना जिला अध्यक्ष बृज बिहारी यादव एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज इस मौके पर कई दर्जन लोगों ने भारतीय मित्र पार्टी की सदस्यता ली।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने DEO कार्यालय के समक्ष दिया धरना
मधुबनी : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मधुबनी द्वारा वरीय वेतनमान, एसीपी -1 एवं एसीपी -2 मे किये गये भारी अनियमितता मे सुधार हेतु धरना दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र के नेतृत्व मे शिक्षकों का समूह अपनी मांगो को लेकर धरना -प्रदर्शन किया।
उन्होने कहा कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने अब तक ACP-I तथा ACP-II संबंधी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में व्याप्त अनियमितता के विरोध में किये गये घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए आह्वान किया है, कि जब तक हमारी सभी मांगें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मान नहीं ली जाती है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
तीन मांगों मे से एक जो वेतन निर्धारण से संबंधित थी, के संबंध में पत्र निर्गत हो चुका है कि वेतन निर्धारण पूर्णतः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के द्वारा ही होगा। इसमे किसी अन्य पदाधिकारी के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है। इसी प्रकार हमारी अन्य सभी मांगें जिला शिक्षा पदाधिकारी को माननी ही होगी एवं लिखित मे देने पर ही धरना-प्रदर्शन खत्म होगा।
इधर अपने मधुबनी कार्यालय प्रकोष्ठ मे क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगो के बारे मे मिडिया को बताया की अगले बैठक मे इनकी मांगो की समीक्षा कर विभागीय नियमानुसार जो भी सम्भव होगा किया जायेगा। समाचार प्रेषण तक धरना-प्रदर्शन जारी था। संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पूर्व मे भी कई बार आश्वासन दिया गया था, लेकिन हमलोगों की मांगो पर ठोस पहल नही की गई। जब तक मेरे द्वारा मांगी गई बातो पर ठोस पहल नही होती है, तब तक धरना -प्रदर्शन जारी रहेगा।
सुमित राउत