पटना : मधेपुरा के पूर्व सांसद और जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पर रैली यानी नेतागीरी के लिए पैसे जुटाने हेतु खुलेआम रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में गांधी मैदान पुलिस ने उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज किया है जिसमें उनपर एक बिल्डर से रैली के लिए 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। बिल्डर ने इस संंबंध में पप्पू यादव की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।
टाइमपास कर नौटंकी कर रहे कुशवाहा, शिक्षा मंत्री का बड़ा हमला
जाप नेता के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार 21 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और देने से इंकार करने पर जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि पप्पू यादव के खिलाफ एक बड़े बिल्डर ‘अपना घर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक ने अपराधिक मामला दर्ज कराया है। बिल्डर का आरोप है कि पप्पू यादव ने उनसे सबसे पहले अपनी रैली के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। जब उन्होंने रंगदारी देने से मना कर दिया तब उन्हें फोन पर पप्पू यादव द्वारा धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। बार—बार मांगने पर भी जब उन्होंने पैसा देना स्वीकार नहीं किया तब उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी जाने लगी।
बिना कसूर पहले थाना, फिर जेल में डाले गए बजरंग बली, पढ़ें कहां?
बिल्डर से मांगे 20 लाख रुपए, हत्या की धमकी
बिल्डर ने पप्पू यादव के खिलाफ जो मामला दर्ज कराया है उसके अनुसार पहले पप्पू यादव ने बीस लाख की मांग की। आखिरी में वे पांच लाख रूपये की मांग पर अड़ गए। इस दौरान उन्होंने रैली के नाम पर पैसे देने की गुजारिश की। जब उन्होंने देने से मना कर दिया तो ब्लैकमेलिंग और धमकी देने पर उतारू हो गए। पुलिस के अनुसार बिल्डर ने पप्पू यादव के साथ फोन पर हुई बातचीत का रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।