Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

टाइमपास कर नौटंकी कर रहे कुशवाहा, शिक्षा मंत्री का बड़ा हमला

पटना : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जब वे खुद केंद्र में मिनिस्टर थे, तब तो कोई काम किये नहीं। अब शिक्षा के नाम पर जान जाने तक मरने का अनशन करने की नौटंकी कर रहे हैं। रालोसपा नेता कुशवाहा ने ‘शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार’ के नारे के साथ मिलर स्कूल ग्राउंड में आमरण अनशन शुरू किया है।

बक्सर जेल पर अपराधियों का धावा, वॉच गार्ड को मारी गोली

केंद्र में मिनिस्टर थे तब खुद कुछ किया नहीं

उपेन्द्र कुशवाहा के अनशन पर तंज कसते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा को जब काम करना था, तब तो किये नहीं। अब टाइम पास कर रहे हैं। अनशन को बेवजह बताते हुए उन्होंने कुशवाहा पर दिखावा करने का आरोप लगाया।

मिलर ग्राउंड में कुशवाहा का मरते दम तक अनशन, तेजस्वी नदारद

अनशन खत्म करवाने के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनका अनशन ही गलत है। मैं भला क्यों जाऊंगा अनशन तोड़वाने? कोई बात थी तो मिलकर कहना चाहिए। इधर कुशवाहा ने अपने आमरण अनशन के दूसरे दिन एकबार फिर ​नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने बिहार में शिक्षा का भट्ठा बैठा दिया है। इसे एक मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं है।

Comments are closed.