8515 मतदाता करेंगे 56 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
दरभंगा : आगामी छात्र संघ चुनाव-2019 का सीएम कॉलेज, दरभंगा में सुचारु संचालन हेतु प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में चुनाव कोषांग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रो मंजू राय, डॉ एके पोद्दार, डॉ संजीत कुमार झा, डॉ सुरेश पासवान, डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ प्रीति त्रिपाठी, प्रो विकास कुमार, प्रो अमृत कुमार झा, डॉ आरएन चौरसिया, डॉ चंदा कुमारी, सुधा कुमारी, बिपीन कुमार सिंह तथा सृष्टि चौधरी आदि ने भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्राओं के 2 तथा छात्रों के 7 सहित कुल 9 बूथ बनाए जाएंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राएं महाविद्यालय ड्रेस कोड में कॉलेज का आई कार्ड धारण कर ही मतदान करेंगे। एक दिसंबर को पूर्वाह्ण 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलने वाले मतदान के सुचारु संचालन हेतु प्रो अमृत कुमार झा को चुनाव प्रभारी-प्रथम तथा डॉ संजीत कुमार झा को चुनाव प्रभारी-द्वितीय बनाया गया है।
प्रधानाचार्य में बताया कि आज स्क्रूटनी एवं नाम वापसी के अंतिम दिन आज किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। वहीं 2 उम्मीदवारों का नामांकन अधिक उम्र सीमा होने के कारण रद्द किया गया। अब कुल 56 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। कुल 8515 मतदाताओं में 5925 छात्र एवं 2590 छात्राएं हैं। रोमन अक्षर के आधार पर बैलेट पेपर का नमूना महाविद्यालय के सूचनापट्ट तथा वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।मतदान तथा मतगणना की पूरी प्रक्रिया पर चुनाव कोषांग की करी नजर रहेगी।
चुनाव प्रभारी द्वय प्रो अमृत कुमार झा तथा डॉ संजीत कुमार झा ने बताया कि अध्यक्ष पद के चार,उपाध्यक्ष के तीन,सचिव के चार,संयुक्त सचिव के तीन तथा परिषद् सदस्य के अरतीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मुरारी ठाकुर