भूतपूर्व सैनिक ने बच्चों को दिए पढ़ाई की सामग्री
मधुबनी : जयनगर प्रखंड के बेला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा 01 से 08 तक के बच्चों के बीच निःशुल्क पढ़ाई की सामग्री मसलन कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर का वितरण किया।
इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में कक्षा 03 से कक्षा 08 तक के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता करवाई, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया।
उन्होंने मौके पर कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इनको आगे बढ़ने के लिए छोटी सी मदद कर रहे हैं। इससे पहले भी वो कई सामाजिक कार्यों में भागेदारी कर चुके हैं। जैसे बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों को सामान और आर्थिक मदद कर चुके हैं।
बबलू गुप्ता पूर्व में भारतीय सेना में भी अपना योगदान दे चुके हैं। फिलहाल वो वो निजी तौर पर कार्यरत हैं। वो पिछले लोकसभा चुनाव-2019 में झंझारपुर से भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। और उनकी रणनीति आगे भी विधानसभा चुनाव-2020 में खजौली से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
मनपौर वार्ड नंबर 8 में क्रियान्वयन समिति का हुआ गठन
मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के मनपौर पंचायत के वार्ड-8 में वार्ड सभा आयोजित कर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया। सभा का आयोजन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद और मुखिया अमरेंद्र मिश्रा सुगन की संयुक्त अध्यक्षता में की गयीं। जानकारी के मुताबिक वार्ड 8 के सदस्य ने त्यागपत्र दे दिया था। जहां वार्ड सभा एवं वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति संचालन नियमावली 2017 के कंडिका 16(2) के तहत वार्ड सभा का आयोजन कर नये क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।
नवसाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन
मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के तिसियाही हाट, नगवास, बेनीपट्टी, बसैठ सहित कई संकुल संसाधन केंद्रो पर अक्षर आंचल अभियान के तहत नवसाक्षरों के बीच बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया।
संकुलों पर आयोजित परीक्षा में संबंधित सीआरसी के 180 नवसाक्षर शामिल हुए। बता दें कि अक्षर आंचल योजना के तहत दलित, महादलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्याक समुदाय के 15 से 45 वर्ष की महिला और युवतियों को साक्षर बनाया जा रहा है, ताकि वह खुद पर निर्भर हो सके। 6 महिना के इस लक्ष्य में सभी नवसाक्षरों को नाम और पता लिखना, हस्ताक्षर करना, किताब पढ़ना, बोलना, लिखना सहित सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं की भी जानकारी दी गयीं।
नावसाक्षर महिलाओं के लिए साक्षरता परीक्षा का हुआ आयोजन
मधुबनी : राजनगर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर अध्ययनरत नव साक्षर महिलाओं का 19 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन को किया गया। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया गया। राजनगर के प्रखंड केआरपी सुजीत कुमार ठाकुर जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1180 नवसाक्षर महिलाओं ने महापरीक्षा में भाग लिया जिसमें महादलित 761 दलित 70 और अल्पसंख्यक 349 नवसाक्षर महिलाओं उपस्थित हुई।
उन्होंने कहा कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हिन्दी भाषा में पढ़ने, लिखने तथा गणित के 50-50 अंकों (कुल 150 अंक) के प्रश्न था। परीक्षा को सफल संचालन के
महिला को लगी करंट, बाल-बाल बची जान
मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के कठेला गांव निवासी फौडार यादव की पत्नी रामसुन्दर देवी (50वर्ष) की धान के खेत में बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा बिस्फी पीएचसी पहुंचाया गया। जिसको गंभीर रूप के हालत में पीएचसी डॉ मोहम्मद हैदर अली अपने टीम के साथ गंभीर महिला को कंट्रोल कर लिए जिसकी जान बाल-बाल बच गई। गंभीर महिला के पति यादव ने बताया कि हम और हमारी पत्नी धान के खेत में धान काटने के लिए गए थे उसी दौरान बिजली की नंगे तार खेत से सटे होने के कारण हमारी पत्नी चपेट में आ गई।
मधुबनी एसपी ने देवधा थाना का किया निरीक्षण
मधुबनी : पुलिस कप्तान डा. सत्यप्रकाश ने शुक्रवार की देर शाम देवधा थाने का निरीक्षण किया। एसपी ने सभी थानेदारों को जाड़े के कुहासे में कारगर गश्ती करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जाड़े के कुहासे का लाभ उठाकर अपराधी, असमाजिक तत्व तथा शराब धंधेबाजों की गतिविधि बढ़ सकती है।
इसी लिए इस मौसम में शख्त गश्ती तेज करे। ताकि कोई गलत मंसूबों का कमर टूटे। उन्होंने शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने,लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही फरार आरोपित,वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी सुमित कुमार,देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार,जयनगर थानेदार राजकिशोर राम,अपर थानेदार एस.एन.सारंग,बासोपट्टी थानेदार इंदल यादव,लदनिया थानेदार मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार में जुटी एमएसयू
मधुबनी : बेनीपट्टी के कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ में एक दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी माहौल में यूनियन के कार्यकर्ता लगातार कॉलेज में कैंप कर छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए मतदान करने के लिए जरूरी कॉलेज पहचान पत्र बनवाने में मदद कर रहे हैं।
इस बाबत यूनियन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुणाल कुमार झा ने बताया कि छात्रों को छात्र संघ चुनाव में मतदान करने के लिए कॉलेज का पहचान पत्र बना होना जरूरी है। इस चुनाव में स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय खण्ड में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राएं मतदाता हैं। जिसको लेकर कॉलेज में आने वाले सभी छात्र छात्राओं को इसकी जानकारी दी जा रही है।
जिन छात्रों का अब तक कॉलेज पहचान पत्र नहीं बना है उनको पहचान कार्ड बनवाने के लिए कॉलेज का कोई रसीद और एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो लेकर कॉलेज आना है। चुनाव को लेकर 30 नवंबर तक छात्र अपना पहचान पत्र बनवा लें यह जानकारी हमलोगों के द्वारा सभी को दी जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज में एक दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के मतदान में अधिक से अधिक छात्र छात्रा भाग लें। कॉलेज आने वाले सभी छात्र छात्राओं को इसके फायदे के बारे में भी समझाया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि पिछले दोनों वर्ष के संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव से इस बार अधिक मतदान होगा, क्योंकि पहले के अपेक्षा इस वर्ष छात्र छात्राओं में चुनाव को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
वहीं यूनियन के तरफ से छात्र संघ चुनाव में सचिव पद के उम्मीदवार कृष्ण कन्हैया यादव ने कहा कि कॉलेज में जिस तरह का चुनावी माहौल है वह सुखद है. कॉलेज में नामांकित स्नातक के छात्र छात्रा जो छात्र संघ चुनाव में मतदाता की भूमिका निभाएंगे वह स्वयं दूर देहात गांवों से आकर मतदान में भाग लेने के लिए कॉलेज आई कार्ड बनवाने में जुटे हुए हैं। हमलोगों लगातार हर तरह से स्नातक के छात्रों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। इस दौरान चुनावी कैम्पेन में यूनियन के उम्मीदवार रंजन कुमार यादव, अभिजीत कुमार झा, पिंटू कुमार, हफीजुल अंसारी, विकास कुमार कारक, विनय कुमार झा सहित यूनियन के कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
माँ कौशल्या इलेक्ट्रिक का हुआ शुभारंभ
मधुबनी : शहर के ह्रदय स्थली बाटा चौक के पास एक नए प्रतिष्ठान माँ कौशल्या इलेक्ट्रिक ‘Home Appliances’ का शुभारंभ रवीवार को दिन के 11बजे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस नए प्रतिष्ठान का उदघाटन पूजा पाठ के बाद मधुबनी के स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर कम्पनी के नॉर्थ बिहार एरिया मैंनेजर अभिनव विकाश, एपीपी वीरेंद्र कुमार यादव, वरीय नेता संजय पाण्डेय, ब्रिज मोहन प्रसाद, डॉ अरुण कर्ण, निर्मल रॉय, विधायक प्रतिनिधि रत्नेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
मधुर व्यबहार रखने वाले माँ कौशल्या इलेक्ट्रिक “Home Appliances’ के प्रोपराइटर संतोष सम्राट का कहना हैं कि हमारे यहाँ इलेक्ट्रॉनिक के सभी सामान के साथ साथ चिमनी,गैस स्टोव,मल्टी एवं राईस कूकर, टोस्टर,ऑल इन वन प्रेशर कुकर, इनडॉक्सन ,मैक्रो भेव,ओवेन,मिकशी, ऑयरन, रोटिमेकर सहित अनेको घरेलू उपयोगी सामान सस्ते एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।
जनवेदना मार्च के दौरान हुए लाठी चार्ज के खिलाफ, पुतला दहन
मधुबनी : ज़िला कांग्रेस कमिटी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण जनवेदना मार्च के ऊपर पानी का बौछार, आंसू गैस तथा लाठी चार्ज किया गया जिसमे कई कांग्रेसी बुरी तरह घायल हो गये।
सरकार के इस हिटलरशाही रवैया के खिलाफ मधुबनी ज़िला कांग्रेस कमिटी द्वारा ज़िला कांग्रेस कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालकर थाना मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
विदित है कि पटना मे हुये लाठी चार्ज मे ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर शीतलाम्बर झा भी जख्मी हो गये उनका दाहिना हाथ टूट गया।
सुमित राउत