Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

24 नवंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

26 नवंबर से सीएम कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

दरभंगा : सीएम कॉलेज स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग तथा भारतीय स्वास्थ्य, शोध एवं कल्याण संघ(आईएएचआरडब्ल्यू), हिसार, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में दिनांक 26 से 28 नवंबर के बीच तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होगा। दिव्यांगजनों के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं का मूल्यांकन एवं हस्तक्षेप विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला में अधिकतम एक सौ प्रतिभागी शामिल होंगे।

कार्यशाला की तैयारी की समीक्षा हेतु आज प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रोफेसर नथुनी यादव, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ जिया हैदर,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया, आयोजन सचिव डॉ विजयसेन पांडे,संयुक्त सचिव डॉ एकता श्रीवास्तव तथा प्रधान सहायक बिपीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ विजयसेन पांडे ने बताया कि कार्यशाला में साधनसेवी के रूप में डॉ नीरज कुमार वेदपुरिया, मनोचिकित्सक, पारस हॉस्पिटल, पटना बीजभाषण करेंगे।

प्रधानाचार्य डॉ  मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित होंगे। कार्यशाला के संयोजक एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ नथुनी यादव ने बताया कि कार्यशाला में केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान, रांची के प्राध्यापक डॉ ज्वायदीप, आर आर एस कॉलेज, मोकामा के मनोविज्ञान- प्राध्यापक एवं मनोचिकित्सक डॉ रंजन कुमार, यूपी कॉलेज, पूसा के मनोविज्ञान प्राध्यापक डॉ दीपक भारद्वाज ने सेमिनार में साधनसेवी के रूप में आने की स्वीकृति प्रदान की है। कार्यशाला के सहसंयोजक डॉ मोहम्मद जिया हैदर ने बताया कि दिनांक 28 को समापन समारोह में मुख्य अतिथि तथा साधनसेवी के रूप में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्य आयुक्त(दिव्यांगजन) डॉ शिवाजी कुमार उपस्थित होंगे।

भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के लिए दरभंगा टीम हुई रवाना

दरभंगा : प्रांत स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारत विकास परिषद्, विद्यापति शाखा, दरभंगा की 12 सदस्यीय टीम संस्कार संयोजक डॉ शंकर झा के नेतृत्व में प्रातः काल जयनगर के लिए प्रस्थान की। टीम में पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार, डॉ भक्तिनाथ झा, डॉ शंकर झा, कोषाध्यक्ष आनंद भूषण, विजय कुमार यादव, राजेश कुमार, लक्ष्मण प्रधान, विमलेन्दु विमल, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, श्रुति झा तथा दिग्विजय प्रधान आदि शामिल हैं।

संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तर द्वार (बाघमोर) से टीम को महासचिव राजेश कुमार तथा सचिव डॉ आरएन चौरसिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रातःकाल में जयनगर, मधुबनी के लिए विदा किया। इस अवसर पर महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में 14 शाखाओं के चयनित कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के दो-दो टीमों के दो-दो प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी, समस्तीपुर, मधुबनी, जयनगर, बेतिया आदि की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता में भारतीय धर्म, संस्कृति, इतिहास, संविधान,  भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति, साहित्य, खेलकूद तथा समसामयिक घटनाचक्र से प्रश्न पूछे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता 2001 ईस्वी से ही अखिल भारतीय स्तर  पर  हर वर्ष आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। परिषद् की विद्यापति शाखा के सचिव डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम, समर्पण तथा गर्व के भाव को जागृत करना है, ताकि युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न हो सके एवं उन्हें भारत की गौरवशाली संस्कृति एवं समृद्ध विरासत से परिचय कराया जा सके। जयनगर जाने वाली वरिष्ठ टीम में सीएम कॉलेज के सुजीत कुमार तथा मुकेश कुमार के साथ ही कनिष्ठ वर्ग में दरभंगा पब्लिक स्कूल, रामबाग की श्रुति झा तथा दिग्विजय प्रधान शामिल हैं।

सातवे दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय में 28 को आयोजित होने वाले सातवे दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है। शिक्षा शास्त्र विभाग परिसर में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहिम कुलाधिपति फागू चौहान करेंगे जबकि दीक्षांत भाषण देंगे राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली के कुलपति प्रो0 परमेश्वर नारायण शास्त्री। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते एसडीओ, डीएसपी व अन्य अधिकारी

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होगा लेकिन 10:30 तक सभी आमंत्रित जनों से अपना स्थान ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है। विद्वत परिषद, सीनेट-सिंडिकेट सदस्यों, प्रधानाचार्यो, विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों समेत अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रण कार्ड भेजना शुरू हो गया है। प्रमाणपत्र-उपाधि पाने वाले छात्रों को भी परीक्षा विभाग से कार्यक्रम की बाबत सूचना प्रेषित कर दी गयी है। मेडल आदि पाने वालों की सूची भी फाइनल हो चुकी है।

मुरारी ठाकुर