छपरा : सारण जिलांतर्गत दाउदपुर थाना के बंगला रोड से अपराधियों द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल तथा मोबाइल समेत दो अपराधियों को दाउदपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना पुलिस कप्तान हरि किशोर राय ने देते हुए कहा कि त्वरित अनुसंधान करते हुए दो अपराधियों को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर संदीप एवं अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। अपराधियों के नाम अन्नू यादव तथा ददन यादव बताये जाते हैं, जो बलिया जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अनु यादव के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। इन दोनों गिरफ्तारियों में दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, विजेंद्र कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमन कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity





Comments are closed.