23 नवंबर : जमुई की मुख्य ख़बरें

0

अवैध बालू खनन पर डीएम व सांसद को दिया आवेदन

जमुई : खनन विभाग के द्वारा बालू उठाव के लिए नरियाना चांचो घाट में जो स्थल स्वीकृत किया गया है उससे हटकर चांचो नीमा रंग सीमा से बालू माफिया द्वारा बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। उक्त स्थल से बालू उठाव के कारण चांचो और दाबिल गांव के किसानों की कृषि भूमि एवं बगीचा नदी में कटकर समा जाने का खतरा पैदा हो गया है।

इन गांवों के किसानों के पास खेती के अलावा कोई साधन नहीं है यहां इस बात की ओर ध्यान दिलाना आवश्यक है कि गत वर्ष 2018 में अवैध बालू उठाव के खिलाफ ग्रामीणों के आवेदन पर जिला अधिकारी द्वारा माननीय एडीएम से जांच कराई गई जांच रिपोर्ट में 60 प्रतिशत अवैध हिस्से (जमीन) की अवैध बालू का उठाव लिखी गई है।

swatva

इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा अवैध बालू का उठाव पर रोक लगा दिया गया था। पुनः कुछ दिन पहले अवैध रूप से इस स्थल पर बालू उठाव प्रारंभ कर दिया गया है और मना करने पर बालू माफिया द्वारा किसानों को धमकी दी जाती है। यहां हर रोज 200 ट्रकों द्वारा बालू उठाया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी व सांसद को आवेदन दिया गया है। इस अवसर पर अमरेश कुमार, शुभम कुमार, नितेश कुमार, अनूप सिंह, नीलरतन सिंह, बब्बन सिंह, गौरव कुमार, दीपक कुमार सिंह, सौरभ कुमार, पिंटू सिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुधीर विश्वकर्मा   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here