दूकानदारो के बीच वितरित की कपड़े की थैली
सारण : छपरा भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के द्वारा छपरा शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक और साहेबगंज में रोड के किनारे लगे जरूरतमंद ठेला खोमचा वालों के बीच कपड़े की थैली वितरित कर उनसे प्लास्टिक का थैला न उपयोग करने की अपील की। सभी स्काउट गाइड के कैडेटों ने बाजार में सामान खरीद रहे लोगो से आग्रह किया कि वो लोग भी प्लास्टिक मे कोई सामान किसी दुकान से न ले, तथा दुकानदारों से भी आग्रह किया कि दुकानदार भी किसी भी ग्राहक को प्लास्टिक में सामान न दे।
कार्यक्रम का उद्घाटन थाना चौक पे भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह और सारण एकेडमी के सहायक शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा और लायंस क्लब अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने अपने हाथों से कपड़े का थैला बाट कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने किया। अमन राज ने कहाँ की प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग पर्यावरण और मानव की सेहत दोनों के लिये खतरनाक है। कभी न नष्ट होने वाली पॉलिथीन भूजल स्तर को प्रभावित कर रही है। वही रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज समाज के हर व्यक्ति को पॉलिथीन के उपयोग से बचना चाहिए तभी हम इस समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट प्रणव,अंकित कुमार श्रीवास्तव तथा राज्यपुरुस्कार स्काउट अमन सिंह,दीपू,चंदन, सुमित तथा गाइड निशा औऱ शारदा तिवारी का कार्य काफी सहरानीय रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी,मनीष कुमार मणि, भोजपुरिया माटी के संस्थापक उज्ज्वल निर्मल गाइड कैप्टेन रितिका सिंह,सभापति बैठा अन्य उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन होने पर जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड सारण श्री त्रिवेणी कुँवर, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती ज्ञानती सिंह तथा जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)श्री आलोक रंजन ने कैडेटों को धन्यबाद दिया।
गाँव-गाँव जाकर नसबंदी के प्रति जागरूक करेगी सारथि रथ
सारण : छपरा परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर से 04 दिसंबर तक राज्य भर में ‘पुरुष नसबंदी पखवाडा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर सारथी जागरूकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं का नहीं है, इसमें अधिक से अधिक पुरूषों को अपना भागीदारी निभाना चाहिए। सभी के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी स्तर पर व्यापक चर्चा की जरुरत है ताकि समुदाय में इसके लिए जागरूकता फैलाया जा सके। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम बिजेंद्र कुमार सिंह,एमएनई भानू शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
गांव-गांव जाकर जागरूक करेगी सारथी रथ :
सारथी वाहन के जरिए इस पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर परिवार नियोजन के उद्देश्य, लाभ एवं परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। चलचित्र एवं बैनर के माध्यम से आम जनों को परिवार नियोजन की जरूरत पर जानकारी दी जाएगी। जिसमें स्वस्थ माँ एवं तंदुरुस्त बच्चा हेतु सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर, बच्चे दो ही जैसे विषयों पर परामर्श देते हुए गर्भनिरोधक उपाय अपनाने को बढ़ावा दिया जाएगा।
यह आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध :
- सारथी जागरूकता रथ में जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है। लेड स्क्रीन एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार
- परिवार नियोजन के उपायों के संदर्भ में लिफ़लेट का वितरण
- अस्थायी सेवा के तहत गर्भनिरोधकों जैसे कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोलियों( माला-एन, छाया एवं आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) का वितरण
- स्थायी सेवा यथा महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, प्रसवोपरांत नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थी का पंजीयन के साथ प्रसवोपरांत कॉपर-टी संस्थापन एवं गर्भनिरोधक सुई-अंतरा लगवाने हेतु पंजीयन की सुविधा
- आमजनों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु परामर्श की सुविधा
दो चरणों में चलेगा पखवाड़ा:
यह पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जायेगा। 21 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक पहला चरण की शुरूआत की गयी। जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जा रही है। 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा, जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी।
प्रताड़ना से तंग शिक्षिका ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पति गिरफ्तार
सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर महेश की पंचायत शिक्षिका सविता कुमारी ने परिवारिक कलह और पति से हो रहे विवाद को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वही पत्नी का आरोप है कि शादी के 2 साल बीत जाने के बाद भी सास, देवर और पति के द्वारा दो लाख रुपया तथा हीरो हौंडा गाड़ी की मांग की जा रही थी। जिसका पूर्ती नहीं होने पर घर नहीं रखने तथा प्रताड़ित करने को लेकर शिक्षिका ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
तिलक से लौट रही बोलेरों ने ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत
सारण : छपरा रसूलपुर थाना के समीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में घायलों को एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि सभी घायल मांझी थाना क्षेत्र के बाजार निवासी शंभू प्रसाद के बेटी के तिलक में सिवान जिले के बरेठा बाजार गए थे और लौटने के क्रम में बोलेरो अनियंत्रित हो कर ट्रक से टक्करा गई जिससे यह दुर्घटना हो गई। वहीं घायलों में राजीव गुप्ता, राज गुप्ता, नीरज कुमार, रंजन कुमार, जीवन कुमार, मुमताज अली गंभीर रूप से घायल हैं। वही कईयों को डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
एसआईटी दरोगा सिपाही हत्या कांड में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
सारण : छपरा जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेनी माधव पांडे के न्यायालय में एसआईटी दरोगा सिपाही हत्या तथा आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण के पति अरुण सिंह की नियमित जमानत याचिका की सुनवाई हुई, कोर्ट ने केस डायरी और निचली अदालत की रिपोर्ट की मांग की है, विदित हो कि जिला परिषद अध्यक्ष और उनके पति अरुण सिंह मढ़ौरा थाना कांड संख्या 596/19 एसआईटी दरोगा-सिपाही हत्या मामले में आरोपी हैं तथा नगर थाना कांड संख्या 481/19 आर्म्स एक्ट मामले में भी आरोपी हैं और दोनों मामले मे मंडल कारा छपरा में बंद हैं। कोर्ट ने अगली तिथि सुनवाई के लिए 26 नवंबर तथा 28 नवंबर मुकर्रर की है विदित हो कि 20 अगस्त 2019 को मढ़ौरा एलआईसी ऑफिस के पास अपराध कर्मियों द्वारा एसआईटी दरोगा एवं अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया था जिसमें मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही की मृत्यु हो गई थी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।
आरएसए छात्रा इकाई की हुई बैठक
सारण : छपरा जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में आरएसए छात्रा इकाई के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठनात्मक मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए छात्रा इकाई प्रमुख नेहा सिंह ने कहा कि आरएसए के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन आओ लौट चलें कैंपस की ओर कार्यक्रम को भारी सफलता मिली है और बहुत खुशी की बात है कि प्रत्येक महाविद्यालय में वर्ग करने छात्र-छात्राएं आ रहे हैं। यह संगठन की बहुत बड़ी जीत है. जबकि विश्वविद्यालय में एक भी छात्र-छात्रा पढ़ने नहीं आते थे।
अपने संबोधन नेहा सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा चलाए गए आंदोलन सत्र 2019-20 स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए उसमें राजभवन ने करवाई करते हुए अपने पत्रांक जेपीयू 01/3133रा.स (1) दिनांक 6/11/2019 में करवाई करने हेतु अपर सचिव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन समिति की बैठक बेनतीजा रही। इससे स्पष्ट है कि सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने के लिए राजभवन और विश्वविद्यालय प्रशासन केवल एक दूसरे को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कह रहा है, लेकिन कोई भी कार्रवाई हो नहीं रही है. बैठक में प्रमुख रूप से तीनों जिला के छात्रा इकाई के पदाधिकारी नेहा सिंह, अंजली पांडेय, संगीता कुमारी, दिपा पांडेय, जिनत खातुन, नगमा परवीन, फलक परवीन, मुसकान परवीन, रीना कुमारी, रहीना परवीनआदि मौजद थी।
स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई जाएगी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
सारण : छपरा महाराणा प्रताप की पुन्यतिथि आगामी 19 जनवरी को पटना में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। उनकी पुन्यतिथि को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उक्त बातें जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह महाराणा प्रताप पुन्यतिथि समति के सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की पुन्यतिथि पटना के मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में मनाई जाएगी। जिसके मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। उन्होंने इस भूमि को नमन करते हुए हजारो हजार की सख्या में पुण्यतिथि समारोह में चलने की लोगों से अपील की। सभा को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने उनको अपनी उपस्थिति हजारों की संख्या में होने को लेकर आश्वस्त किया।
आगत अतिथियों एवं सम्मानित लोगों का स्वागत अंग वस्त्र देकर जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने एवं विशाल सिंह राठौर ने किया। अध्यक्षता पूर्व जिला जदयू अध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया। इस अवसर पर कामेश्वर सिंह, अल्ताफ अलम राजू, रणबीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य पुष्पा सिंह, वर्षा सिंह, बेबी सिंह छविनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बिकु सिंह आदि मौजूद थे।