पटना : पथनिर्माण विभाग ने भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल की कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अभी दो दिन पूर्व इसी कंपनी के बिल भुगतान के लिए कटिहार पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को 16 लाख की घूस लेते दबोचा गया था। पथ निर्माण विभाग ने कंपनी का निबंधन दो सालों के लिए निलंबित किया है।
बेखौफ होकर दारू पार्टी करता था घूसखोर इंजीनियर, तस्वीर वायरल
भाजपा एमएलसी के बेटे के नाम पर संचालित कंपनी टॉपलाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट PVT.LTD को एनएच प्रमंडल अररिया में एनएच-327E का कार्य आवंटित किया गया था एकरारनामा के अनुसार 43.26 करोड़ रू और कार्य प्रारंभ करने की तिथि 13.2.16 एवं समाप्ति की 12.2.17 थी। विभाग की तरफ से जांच कराई गई तो कई तरह की गड़बड़ी मिली। इसके बाद कंपनी पर आरोप गठित कर स्पष्टीकरण मांगा गया। कंपनी ने स्पष्टीकरण तो दिया लेकिन बिना वांछित कागजात के।
छत से बारात देख रहे थे लोग, पर हुआ कुछ ऐसा कि …
इसके बाद विभाग ने कंपनी द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद उसे अस्वीकार कर दिया। साथ हीं बिहार ठेकेदारी निबंधन नियमावली-2007 के प्रावधानों के आलोक में कंपनी का निबंधन दो सालों के लिए निलंबित कर दिया है।