Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured राजपाट शिक्षा

PUSU चुनाव : नेताओं का प्यादा बनने के लिए योजना बनाते नज़र आ रहे छात्रनेता

पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा हो चुकी है। छात्र संघ का चुनाव सात दिसंबर को होना है। विवि प्रशासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव के कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी गई है। नामांकन पत्र 24, 25 और 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलेंगे। पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हाउस में 26, 27 और 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र भरा जाएगा। 1 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं, सात दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक वोटिंग व उसी दिन काउंटिंग होगी और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। लोकप्रियता, जातीय समीकरण इत्यादि को लेकर उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी बातचीत जारी है।

PUSU चुनाव: पिछले साल पीके का दखल, इस बार किसका ?

चुनाव को लेकर सभी छत्र संघठन अपने-अपने समर्थकों के साथ पटना विश्वविद्यालय के मैदान में अपनी दलगत निष्ठा को साबित करने तथा राजनेताओं का जयकारे लगाने और दूसरों को भी ऐसा करने पर बाध्य करने के लिए योजना बनाते दिख रहे हैं । 20 लोगों की टोली जिनका इस्तेमाल पार्टी के नेताओं के मोहरों और प्यादों के रूप में होना है, जिसके लिए क्षेत्रीय स्तर के नेता विश्वविद्यालय कैंपस में चक्कर लगाते नज़र आ रहे हैं। वैसे छात्र भी आज विश्वविद्यालय की स्थिति पर ज्ञान दे रहे हैं जिनको खुद नहीं पता कि जिस वर्ग में उनका नामांकन हुआ है उस वर्ग में उनका क्रमांक क्या है ?