Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

19 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

आपदा प्रबंधन मंत्री ने यात्री बस सेड का किया शिलान्यास

मधुबनी : खुटौना प्रखंड क्षेत्र के लालमानिया पंचायत के स्थानीय हटिया गाछी में यात्री सेड का शिलान्यास आपदा मंत्री लक्षमेस्वर राय ने किया।

वही इस निर्माण से पहले मंत्री ने अपने हाथों से नीव रखकर निर्माण कार्य को शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास अंतर्गत इस निर्माण कार्य के प्राक्कलित राशि 6 लाख 54 हजार 200 रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा।

इस पंचायत अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद साह, मो० जान मंसुरी, संजीव कुमार कामत, संजीव कुमार राय, पवन राय, राम प्रसाद राय, वली हसन, रामरतन कुशवाहा के अलावे सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

भाजपा नगर मंडल पद के लिए हुआ नामांकन

मधुबनी : भाजपा का संगठनात्मक चुनाव होने वाला हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को मधुबनी जिले के जयनगर में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन फ़ाइल की गई। नगर अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष सहित कुल 05 लोगों ने अपना नामांकम किया।

चुनाव पर्यवेक्षक संजीव कुमार बादल की देख रेख में सारी प्रक्रिया हुई। वहीं, वर्तमान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विकास चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही चुनाव करा कर अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।

आज के इस बैठक में रामजी कुमार, रानी देवी, सरिता देवी, ओमप्रकाश नायक, अश्विनी नायक, अमित मांझी, सूरज गुप्ता, गंगा साह, सूर्यनारायण मंडल, राजेश रंजन सिंह, सूर्यनाथ महासेठ, मनोज चौधरी, रामदास हाजरा एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइक से शराब ले जाते तीन तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : देवधा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो-नेपाल बोर्डर से बाइक से शराब ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर चार बाइक से थे। जिसमे से तीन शराब तस्कर 575 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किए गए। तस्करों ने जिन बाइक का इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए किया है ये चारो बाइक जाँच में चोरी के पाए गए है। पुलिस ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन शराब तस्कर मौका देख भाग निकले।

गिरफ्तार तस्कर सुखी करोड़ी का पुत्र मास्टर करोड़ी और अमर करोड़ी का पुत्र काला करोड़ी दोनों समस्तीपुर के बारिशनगर के रहने वाले है,  तीसरा शराब तस्कर राजकुमार साहनी का पुत्र दीपक कुमार सहनी जो मधुबनी के नरार गोठ,  कलुआही थाना अंतर्गत का रहने वाला है। देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि तीनों फरार शराब तस्कर पहले भी शराब तस्करी के ही मामले में जेल जा चुका है।

किशोर-किशोरी सम्मेलन के लिए 10 सदस्यीय दल पटना रवाना

मधुबनी : संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता की 30वीं वर्षगाठ एवं विश्व बाल दिवस के अवसर पर बुधवार, 20 नवंबर को राजधानी पटना में राज्य स्तरीय किशोर-किशोरी सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने जिले से 10 किशोर-किशोरियों का दल मंगलवार को पटना के लिए रवाना हुआ।

बता दें कि यूनिसेफ के सहयोग से महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 11 जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे।

प्रतिभागी किशोर-किशोरी 19 नवंबर को नवज्योति निकेतन सदाकत आश्रम के सभागार में आपस में चर्चा कर अपनी सुरक्षा, अधिकार से सबंधित चार्ट तैयार करेंगे। जिसे 20 नवंबर को सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

सम्मेलन में भाग लेने जा रहे प्रतिभागियों को जिला कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र सिंह एवं महिला हेल्प लाइन की जिला परियोजना प्रबंधक कुमारी शालिनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक नूतन मिश्र, विकाश मित्र मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

दल के नेतृत्व के लिए बाल विवाह, दहेज उन्मूलन के प्रखंड समन्वय श्यामदेव राय एवं विकाश मित्र संतोष सुमन एवं उमा कुमारी द्वारा कि जा रही है। भाग लेने वाले प्रतिभागियों में वर्षा कुमारी, रूपा कुमारी, लता कुमारी, बिन्नी कुमारी, नीलू कुमारी, विकाश कुमार नीरज कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, दिलखुश कुमार हैं। सभी प्रतिभागियों का चयन 14 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में किया गया था।

पांच दिवसीय साईं बाबा एवं शनि देवता पूजनोत्सव समाप्त

मधुबनी : जिले के जयनगर बांध की ओर स्थित साईं नगर में नवनिर्मित मंदिर शनि एवं श्री साईं बाबा मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा सह कथावाचन का कल रात धूमधाम से समापन हुआ।

शिरडी से आये बाबा अरविंद महराज ने प्रतिमाओं में प्राण-प्रतिष्ठा और कठवाचन का कार्यक्रम किया। पहले दिन ही भव्य शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई। उसके बाद मंदिर परिसर में कथा का वचन रोज दो समयों पर की जाती रही। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

कार्यक्रम के अंतिम दिन महाप्रसाद स्वरूप भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्त और नगर के लोग शरीक हुए। कथा सुनने को भी पूरे नगर से बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष आते रहे और कथाश्रवन का आनंद लेते रहे।

वहीं, इस मंदिर प्रबंधन कमिटी ने कहा कि हर साल इस तरह का कथावाचन कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा। इस मौके पर प्रति दिन सैकड़ों की संख्या के पुरुष एवं महिलाएं श्रद्धालु इस कार्यक्रम में भाग लेते रहे।

भारतीय मित्र पार्टी के ने राहुल गांधी का किया बचाव

मधुबनी : फेसबुक पर धमकी मिलने के बाद भी भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने एक बार फिर प्रेसवार्ता कर भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोल।

उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि भाजपा चाहती है कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे। पर क्यों मांगे माफी? उल्टे भाजपा को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने देश के लोगों को छला है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कई वायदे किये गए, पर सभी वायदे झूठे ही साबित हुए।

उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे जुमलेबाज लोग हमारे देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बन जाते हैं। अतः इनको इस झूठ के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए न कि राहुल गांधी को। उन्होंने कहा कि अब ये झूठ ओर नही चलने वाला है। अब देह की जनता जान चुकी है सच्चई को। अब उन झूठे वायदे ओर जुमलों में नही फसेंगे। उन्होंने कहा कि मैं धमकी सुनकर चुप बैठने वालों में से नहीं हूँ। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युथ ऑफ बिहार के संयोजक ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

मधुबनी : मधवापुर प्रखंड के उत्तरा हाई स्कूल के मैदान पर नटराज संघ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युथ फ़ॉर बिहार के संयोजक उदय मंडल ने किया।

इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें फाइनल उत्तरा और साहरघाट के बीच खेला गया। फाइनल रोमांचक मुकाबले में साहरघाट की टीम ने जीत दर्ज की, वहीं उत्तरा की टीम को उप विजेता कप से संतोष करना पड़ा। विजेता एवं उप विजेता टीम को उदय मंडल के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।

उन्होंने अपने कहा की बिहार में एक से बढ़ कर एक क्रिकेटर मौजूद है, जिमसें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। पर सही दिशा निर्देश नही मिलने के कारण प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक नही पहुंच पाते हैं। हमे बहुत दुख होता है, जब एक प्रतिभावान खिलाड़ी गरीबी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। एवं अपनी रोजी–रोटी कमाने में अपना प्रतिभा खो देते हैं, एवं लक्ष्य से भटक जाते हैं।

यदि सरकार ध्यान दें तो बिहार के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपना जौहर दिखा सकते हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने हेतु सोनू कुमार, बलराम मंडल, अमरजीत कुमार, अमृत ठाकुर सहित संगठन के कई युवाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सुमित राउत