Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

18 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

केयर इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन कैंप का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जिले में परिवार नियोजन जागरूकता को लेकर विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है। इसी कड़ी में रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियारा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर केयर इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आशा द्वारा काफी संख्या में महिलाओं को शामिल किया गया। कैंप आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के अस्थायी तथा स्थायी साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी, बीएम अखिलेश कुमार, महिला डॉक्टर,एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

29 महिलाओं ने अस्थाई साधनों को अपनाया :

परिवार नियोजन कैंप के दौरान इच्छुक  29 महिलाओं को बास्केट ऑफ चॉइस (कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली आदि) के अंतर्गत सामग्री प्रदान की गयी।14 महिलाओं को एमपीए इंजेक्शन दिया गया। यह प्रत्येक तीन माह पर इंजेक्शन महिलाओं को दिया जाता है। यह गर्भधारण को लंबे समय के लिए रोकता है एंव बच्चों में अंतर रखने में मदद करता है। प्रत्येक दिन गोली खाने के बजाए तीन महीने में केवल एक बारे इंजेक्शन लेने की आवश्यकता होती है। वहीं 5 महिलाओं को छाया गोली, 5 को माला-एन, 2 को कंडोम, 2 को प्रेग्नेंसी जांच कीट उपलब्ध करायी गयी।

परिवार नियोजन के लिए ये तरीके हैं कारगर

परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण में परिवार नियोजन की बहुत अधिक भूमिका है। सभी अस्पतालों में ‘अंतरा’ इंजेक्शन और ‘छाया’ गोली निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगाया जाता है, वहीं जो महिलाएं इंजेक्शन लगवाने से डरती हैं उनके लिए छाया गोली है। ये हफ्ते में 2 बार दी जाती है। उन्होंने बताया कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन का स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। गर्भाशय के कैंसर से बचाव होता है। साथ ही हीमोग्लोबिन भी अच्छा हो जाता है। सही जानकारी नहीं होने के कारण बहुत साड़ी महिलाएं चाह कर भी परिवार नियोजन के साधन का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। इस दिशा में इस तरह का कैंप महिलाओं को परिवार नियोजन साधनों की जानकारी देना काफ़ी कारगर साबित हो रहा है।

नसबंदी कराने वाली महिलाओं व पुरूषों को प्रोत्साहन राशि :

सिविल सर्जन डॉ. माधेवश्वर झा ने बताया कि नसबंदी कराने वाले पुरुषों और महिलाओं को क्रमशः 2000 और 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा पोस्ट पार्टम स्टर्लाइजेशन (प्रसव के तुरंत बाद नसबंदी) कराने वाली महिलाओं को 2200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। महिलाएं पहले के तुलना अब ज्यादा जागरूक हो चुकी है।

बच्चों के बीच चप्पल का हुआ वितरण

सारण : छपरा फेस ऑफ इंडिया द्वारा उत्तरी दहियावां टोला छपरा सारण में संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था फोरएवर लिवींग प्रोडक्ट दिल्ली के हेल्थ मैनेजर मनोज प्रसाद सिंह के द्वारा सभी बच्चों को एक-एक कुल 80 जोड़ी चप्पल (स्लीपर) का वितरण किया गया।

इस मौके पर फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के हित में मनोज प्रसाद सिंह व आदित्य के द्वारा बहुत अच्छा योगदान है। फेस आफ फ्यूचर इंडिया परिवार आपके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत शुक्रगुजार हैं। मौके पर फेस आफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य मकेशर पंडित, प्रिंस कुमार, सत्यानंद, पवन कुमार, रूपेश कुमार निषाद, रानी कुमारी इंजीनियर कुमार आदि सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।

25 नवंबर को विधायक आवास का घेराव करेंगे शिक्षक

सारण : छपरा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वान पर जिला इकाई के अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में समरेंद्र बहादुर ने 25 नवंबर को पटना स्थित विधायक आवास का घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर शिक्षकों के हित में अपनी मांगे रखने की अपील की। उन्होंने सरकार के गलत नीतियों का विरोध करते हुए शीतकालीन सत्र में समान वेतन तथा सेवा शर्त का निर्धारण करने की मांग की। इस कार्यक्रम में सुनील सिंह, पंकज कुमार सिंह, संजय कुमार राय, अभय सिंह, राजू सिंह, हवलदार माझी, मुकेश राय, विनोद राय, अनुज राय, अशोक यादव, राहुल रंजन, लल्लन राय, उमेश राय, रविंद्र कुमार, मंटू कुमार सिंह, स्वामीनाथ विनोद ठाकुर जैसे कई शिक्षक मौजूद रहे।

हथियार के दम पर चिमनी मालिक से 45 हजार लूटे

सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र के मुज़ौना गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने मिर्जापुर निवासी चिमनी मालिक रामानंद राय से कट्टे के बल पर 45,000 हजार रुपए लूट लिए। घटना के बाद फिर चिमनी मालिक रामानंद राय ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी।

प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि चिमनी से घर लौटने के क्रम में पीएन कॉलेज के पास अपराधियों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और फिर हथियार के बल पर पैसा लूट लिए। मामले की सूचना पर पुलिस छानबीन में लग गई है।

स्वास्थ्य योजनाओं से लोगों को कराया अवगत

सारण : छपरा स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया की टीम ने शहर के कई दलित बस्तियों का दौरा किया और दौरा के दौरान जागरूकता के तौर पर स्वास्थ विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं से लोगो को अवगत कराया। जिसमें परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी समाधान, स्तनपान, प्रसाद, शिशु की देखभाल, टीकाकरण व अन्य सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओ के माध्यम से स्वास्थ्य की दृष्टि से होने वाले फ़ायदे के बारे में भी लोगो को बताया गया।

ओटीपी पूछ खाते से उडाए एक लाख रुपए

सारण : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र के जुरन छपरा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने एक लाख रुपए की हुई धोखाधड़ी की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उन्हें किसी अननोन नंबर से फ़ोन किया गया और बताया कि गलती से उनके खाते में फोन करनेवाले  व्यक्ति का 20, 000 हजार रुपए चला गया है।

जिसे उसने वापस माँगा और उसने बताया कि आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा जिसे उसने बताने को कहा पर जैसे ही खाता धारी धर्मेंद्र सिंह ने ओटीपी नंबर बताया साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1,00,000 लाख रुपए उड़ा लिए। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कल होगा मिशन साहसी का समापन

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 9 नवंबर से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राओं के आत्मरक्षा का गुण सिखाने हेतु मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो कल यानी 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे छात्राओं का सामूहिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

मिशन साहसी के कार्यक्रम प्रमुख पूजा रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 500 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए जिसका सामूहिक प्रदर्शन कल होना है। उन्होंने बताया कि छात्राओं में साहसी बनने का जज्बा देखने में बन रहा है। प्रशिक्षण ले रहे जेपीएम कॉलेज की छात्रा अनन्या कुमारी ने बताया कि मिशन साहसी में भाग लेने के बाद अब कभी अन्य सुरक्षा की आवश्यकता महसूस होगी तब हमें किसी अन्य से सहायता लेने के नौबत नहीं आएगी हम खुद जटिल से जटिल समस्या का ऑन द स्पॉट डटकर मुकाबला करेंगे और सड़क पर घूम रहे मनचलों को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

समाज में महिलाओं के प्रति घृणित मानसिकता रखने वाले लोग स्पष्ट रूप से जान ले की महिला साबला नहीं अबला है उक्त अवसर पर जेपीएम महाविद्यालय के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष ललिता यादव हरशाली कुमारी रानी राज अमृता कुमारी निशा तिवारी शशि कुमारी आदित्य कुमारी अभिषेक कुमार विशाल कुमार बंशीधर प्रशांत कुमार प्रकाश राज दीपक कुमार रवि शंकर चौबे आदि उपस्थित थे।

 अपहृत किशोरी का शव मिला

सारण : छपरा रिवीलगंज प्रखंड के गौतम आस्थान बिंदटोली में बीते दिनों पांच लड़कियों के अपहरण के बाद आज सोमवार को अहले सुबह एक 10 वर्षीय तीसरी क्लास की पढ़ने वाली छात्रा का गला घोट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों बहला फुसलाकर पांच लड़कियों का अपहरण किया गया था जिसमे से चार लड़कियां भागने में सफल रही। जबकि, गांव के ही मंगल बिन के 10 वर्षीय पुत्री का गला घोट कर हत्या किए जाने के बाद अपराधियों ने लड़की को धान के खेत में फेंक कर निकलते बने।

सुबह आसपास के लोगों के द्वारा लड़की का शव देखे जाने पर परिजनों को इसकी सूचना दी तथा परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक छात्रा की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दी तथा जांच में जुट गई।